📖 - पहला इतिहास ग्रन्थ

अध्याय ➤ 01- 02- 03- 04- 05- 06- 07- 08- 09- 10- 11- 12- 13- 14- 15- 16- 17- 18- 19- 20- 21- 22- 23- 24- 25- 26- 27- 28- 29- मुख्य पृष्ठ

अध्याय 25

1) दाऊद ने अपनी सेना के अध्यक्षों के साथ आसाफ़, हेमान और यदूतून के वंशजों में कुछ लोगों को सेवा-कार्य के लिए चुना, जिससे वे सितार, सारंगी और मंजीरा बजाते हुए भविष्यवाणी करें। इस सेवाकार्य के लिए चुने हुए लोगों की सूची इस प्रकार हैं:

2) आसाफ़ के पुत्रों में: ज़क्कूर, यूसुफ़ नतन्या, अषरएला। आसाफ़ के पुत्र अपने पिता के निर्देशन में वाद्य बजाते थे। जब वह दाऊद के निर्देशन में भविष्यवाणी करता था।

3) यदूतून से: यदूतून के पुत्र गदल्या, सरी, यषाया, शिमई, हषब्या और मित्तया-कुल छः। ये अपने पिता यदूतून के निर्देशन में वाद्य बजाते थे, जब वह सितार बजाते हुए प्रभु का धन्यवाद और स्तुतिगान करता था।

4) हेमान से: हेमान के पुत्र बक्कीया, मत्तन्या, उज़्ज़ीएल, षबूएल, यहरीमोत, हनन्या, हनानी, एलीआता, गिद्दल्ती, रोममती-ऐज़र, योषबकाषा, मल्लोती, होतीर और महज़ीओत थे।

5) ये सब राजा के दृष्टा हेमान के पुत्र थे। ईश्वर ने उस से प्रतिज्ञा की थी कि वह उसे महान् बनायेगा और इसलिए उसने हेमान को चैदह पुत्र और तीन पुत्रियाँ दी थीं।

6) ये सब राजा, आसाफ़, यदूतून और हेमान की आज्ञा के अनुसार, अपने पिता के निर्देशन में, प्रभु के मन्दिर में मंजीरा, सारंगी और वीणा बजाते और गाते हुए ईश्वर के मन्दिर का सेवा-कार्य सम्पन्न करते थे।

7) उनकी और उनके भाइयों की संख्या दो सौ अठासी थी। वे सब प्रभु के स्तुतिगान में प्रशिक्षित थे।

8) छोटे, बडे़, गुरू, शिष्य-सब ने अपनी-अपनी पारी के लिए चिट्ठी डाली।

9) पहली चिट्ठी आसाफ़वंशियों के यूसुफ़ के नाम निकली। दूसरी गदल्या, उसके भाइयों और उसके पुत्रों के नाम निकली-बारह।

10) तीसरी ज़क्कूर, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

11) चौथी इस्त्री, उनके पुत्रों और भाईयों के नाम-बारह।

12) पाँचवीं नतन्या, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

13) छठी बुक्कीया, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

14) सातवीं यषरएला, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

15) आठवीं यषाया, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

16) नौवीं मत्तन्या, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

17) दसवीं शिमई, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह

18) ग्यारहवीं अज़रएल, उनके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह

19) बारहवीं हषब्या, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

20) तेरहवीं शूबाएल, उनके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

21) चौदहवीं मत्तित्या, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

22) पन्द्रहवीं यरेमोत, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

23) सौलहवीं हनन्या, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

24) सत्रहवीं योषबकाषा, उनके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

25) अठारहवीं हनानी, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

26) उन्नीसवीं मल्लोती, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

27) बीसवीं एलीआता, उसके, पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

28) इक्कीसवीं होतीर, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

29) बाईसवीं में गिद्दल्ती, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

30) तेईसवीं महज़ीओत, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।

31) चौबीसवीं रोममती-एज़ेर, उसके पुत्रों और भाइयों के नाम-बारह।



Copyright © www.jayesu.com