📖 - पहला इतिहास ग्रन्थ

अध्याय ➤ 01- 02- 03- 04- 05- 06- 07- 08- 09- 10- 11- 12- 13- 14- 15- 16- 17- 18- 19- 20- 21- 22- 23- 24- 25- 26- 27- 28- 29- मुख्य पृष्ठ

अध्याय 06

1) लेवी का पुत्रः गेरशोम, कहात और मरारी।

2) गेरशोम के पुत्रों के नाम ये हैं: लिबनी और शिमई।

3) कहात के पुत्रः अम्राम, यिसहार, हेब्रोन, और उज़्ज़ीएल।

4) मरारी के पुत्रः महली और मूशी। ये अपने-अपने मूल पुरुशों के अनुसार लेवियों के कुल हैं।

5) गेरशोम से उत्पन्न हुएः उसका पुत्र लिबनी, लिबनी का पुत्र यहत, यहत का पुत्र ज़िम्मा,

6) ज़िम्मा का पुत्र योआह, योआह का पुत्र इद्दो, इद्दो का पुत्र जे़रह और जे़रह का पुत्र यआत्रय।

7) कहात के पुत्रः उसका पुत्र अम्मीनादाब, अम्मीनादाब का पुत्र कोरह, कोरह का पुत्र अस्सीर,

8) अस्सीर का पुत्र एल्काना, एल्काना का पुत्र एब्यासाफ़, एब्यासाफ़ का पुत्र अस्सीर,

9) अस्सीर का पुत्र तहत, तहत का पुत्र ऊरीएल, ऊरीएल का पुत्र उज़्ज़ीया और उज़्ज़ीया का पुत्र षौल।

10) एल्काना के पुत्रः अमासय और अहीमोत।

11) अहीमोत का पुत्र एल्काना, एल्काना का पुत्र सोफ़य, सोफ़य का पुत्र नहत,

12) नहत का पुत्र एलीआब, एलीआब का पुत्र यरोहाम और यरोहाम का पुत्र एल्काना।

13) समूएल का पुत्रः उसका पहला पुत्रः योएल और दूसरा अबीया।

14) मरारी के पुत्रः महली, महली का पुत्र लिबनी, लिबनी का पुत्र शिमई, शिमई का पुत्र उज़्ज़ा,

15) उज़्ज़ा का पुत्र शिमआ, शिमआ का पुत्र हग्गीया और हग्गीया का पुत्र असाया।

16) जब मंजूषा प्रभु के मन्दिर में रखी गयी, तो दाऊद ने निम्नलिखित व्यक्तियों को वहाँ गायन के लिए नियुक्त किया।

17) जब तक सुलेमान ने येरूसालेम में प्रभु के मन्दिर का निर्माण नहीं किया था, तब तक वे निवास, दर्शन-कक्ष के सामने गायन-वादन किया करते थे। वे अपनी-अपनी पारी के अनुसार सेवा-कार्य किया करते थे।

18) सेवा करने वाले और उनके पुत्र ये थे। कहाती वंशजों में सेः गायक हेमान, जो योएल का पुत्र था और योएल समूएल का पुत्र था।

19) समूएल एल्काना का, एल्काना यरोहाम का, यरोहाम एलीएल का, एलीएल तोअह का,

20) तोअह सूफ़ का, सूफ़ एल्काना का, एल्काना महत का, महत अमासय का,

21) अमासय एल्काना का, एल्काना योएल का, योएल अज़र्या का, अज़र्या सफ़न्या का,

22) सफ़न्या तहत का, तहत अस्सीर का, अस्सीर एब्यासाफ़ का,

23) एब्यासाफ़ कोरह का, कोरह यिसहार का, यिसहार कहात का, कहात लेवी का और लेवी इस्राएल का पुत्र था।

24) उसकी दाहिनी ओर उसका भाई आसाफ़ था। आसाफ़ बेरेक्या का पुत्र था, बेरेक्या शिमआ का पुत्र था।

25) शिमआ मीकाएल का, मीकाएल बअसेया का, बअसेया मलकीया का,

26) मलकीया एतनी का, एतनी जेरह का, जे़रह अदाया का,

27) अदाया एतान का, एतान ज़िम्मा का, ज़िम्मा शिमई का,

28) शिमई यहत का, यहत गेरशोम का और गेरशोम लेवी का पुत्र था।

29) बायीं ओर उनके भाई, मरारी के वंशज थे। कीशी का पुत्र एतान, कीशी अबदी का पुत्र था। अबदी मल्लूक का,

30) मल्लूक हशब्या का, हशब्या अमस्या का, अमस्या हिलकीया का

31) हिलकीया अमसी का, अमसी बानी का, बानी शेमेर का,

32) शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का और मरारी लेवी का पुत्र था।

33) उनके लेवीवंशी भाई तम्बू, ईश्वर के निवास की अन्य सेवाओ के लिए नियुक्त थे।

34) हारून और उसके पुत्र होम-वेदी की धूप-वेदी पर बलियाँ चढ़ाया करते थे। वे परमपवित्र-स्थान के सब सेवा-कार्य करते और इस्राएलियों के लिए प्रायश्चित-विधि सम्पन्न करते थे, ठीक वैसे ही, जैसा ईश्वर के सेवक मूसा ने आदेश दिया था।

35) हारून के वंशज ये थे। उसका पुत्र एलआज़ार था और उसका पुत्र पीनहास था। पीनहास का पुत्र अबीशूआ,

36) अबीशूआ का बुक्की, बुक्की का उज़्ज़ी, उज़्ज़ी का जरह्î,

37) जरह्î का मरायोत, मरायोत का अमर्या, अमर्या का अहीटूब,

38) अहीटूब का सादोक और सादोक का पुत्र अहीमअस था।

39 (39-40) वे सब स्थान, जहाँ उनके अलग-अलग आवास थे, इस प्रकार हैं। हारूनवंशियों के कहाती कुलों को यूदा प्रदेश का हेब्रोन और उसके आसपास के चरागाह मिले (क्योंकि उनके नाम पहली चिट्ठी निकली थी) ।

41) नगर के खेत और गाँव यफुन्ने के पुत्र कालेब को प्राप्त हुए,

42) किन्तु हारून के वंशजों को शरण-नगर मिले, अर्थात् हेब्रोन, लिबना और उसके चरागाह, यत्तीर एश्तमोआ और उसके चरागाह,

43) हीलेन और उसके चरागाह, दबीर और उसके चरागाह,

44) आशान और उसके चरागाह, बेत-शेमेश और उसके चरागाह;

45) फिर बेनयामीन वंश से गेबा और उसके चरागाह, अलेमेत और उसके चरागाह तथा अनातोत और उसके चरागाह। इस प्रकार कहाती कुलों को कुल मिला कर तेरह नगर मिले।

46) शेष कहातियों को, चिट्ठी डालने पर, मनस्से के आधे वंश के कुलों से दस नगर मिले।

47) गेरशोमियों को अपने-अपने कुलों के अनुसार इस्साकार, आशेर, नफ़्ताली और बाशान प्रान्त में रहने वाले मनस्से के कुलों से तेरह नगर मिले।

48) मरारियों को अपने-अपने कुलों के अनुसार चिट्ठी द्वारा रूबेन, गाद और ज़बुलोन के वंशों से बारह नगर मिले।

49) इस प्रकार इस्राएलियों ने लेवियों को नगर और उनके साथ के चरागाह दिये।

50) उन को चिट्ठियों द्वारा यूदा, सिमओन और बेनयामीन के वंशों से उर्पयुक्त नगर मिले।

51) कहात वंश के कुछ कुलों को एफ्ऱईम वंश से नगर मिले।

52) उन को ये शरण-नगर दिये गयेः एफ्ऱईम के पहाड़ी प्रदेश का सिखेम और उसके चरागाह, गेज़ेर और उसके चरागाह,

53) योकमआम और उसके चरागाह, बेत-होरोन और उसके चरागाह,

54) अय्यालोन और उसके चरागाह, गत-रिम्मोन और उसके चरागाह

55) और मनस्से के आधे वंश से आनेर और उसके चरागाह तथा बिलआम और उसके चरागाह। ये कहातियों के शेष कुलों के लिए थे।

56) गेरशोमियों को अपने-अपने कुलों के अनुसार यह मिला। मनस्से के आधे वंश सेः बाशान प्रान्त का गोलान और उसके चरागाह तथा अश्तारोत और उसके चरागाह;

57) इस्साकार के वंश सेः केदेश और उसके चरागाह, दाबरत और उसके चरागाह,

58) रामोत और उसके चरागाह तथा आनेम और उसके चरागाह;

59) अशेर के वंश सेः माशाल और उसके चरागाह, अबदोन और उसके चरागाह,

60) हुकोक और उसके चरागाह, रहोब और उसके चरागाह;

61) फिर नफ़्ताली वंश सेः गलीलिया का केदेश और उसके चरागाह, हम्मोन और उसके चरागाह तथा किर्यातईम और उसके चरागाह।

62) शेष मरारियो को यह मिलाः ज़बुलोन वंश से रिम्मोन और उसके चरागाह, ताबोर और उसके चरागाह;

63) रूबेन के वंश से यर्दन के पार येरीख़ो के पास, यर्दन के पूर्वी तट पर, मरुभूमि का बेसेर और उसके चरागाह, यहसा और उसके चरागाह,

64) कदेमोत और उसके चरागाह तथा मेफ़ाअत और उसके चरागाह;

65) गाद वंश से गिलआद का रामोत और उसके चरागाह, महनयीम और उसके चरागाह,

66) हेशबोन और उसके चरागाह तथा याजे़र और उसके चरागाह।



Copyright © www.jayesu.com