हे धन्य कुँवारी मरियम, पापियों का स्वर्ग, आपके हृदय में मुझे शरण दीजिये। एक ही समय कुँवारी एवं माता बनकर आप सृष्टि में अद्भुत हैं। शाश्वत पिता को अपने निष्कलंक गर्भागमन तथा समस्त जगत की महारानी के सद्गुणों को, अपने पुत्र येसु के द्वारा, हमारे पापों के प्रायश्चित्त के रूप में चढाईये। प्रिय माता, आपको हमें पापों के चक्रों से छुड़ाने का स्वर्गीय वरदान प्राप्त है। सारी मानवजाति की देखभाल के लिये आपके पास समस्त आध्यात्मिक साधन उपलब्ध है। इसलिये येसु ने अपनी मृत्यु के पूर्व हमें आपकी शरण में दे दिया है। क्रूस के पाया हमें इस बात की याद दिलाता है कि दिव्य मुक्तिदाता ने यह सुनिश्चित किया कि आपकी उपस्थिति हमारी मृत्युशय्या के पास बनी रहे। हे कुँवारी, आपका स्नेह इतना पवित्र तथा सारी दुनिया को आवृत करने वाला था कि येसु, हमारे स्वर्गीय मुक्तिदाता ने समस्त मानवजाति को एक कुँवारी के भरोसे छोड़ दिया। पवित्र माता, हमारी रक्षा कर, हमारा जीवन एवं मृत्यु आपकी रखवाली में रहें। जिस तरह आपने येसु का पालन पोषण किया उसी प्रकार हमारा पालन भी आपकी गोद में उठाकर, अपने हृदय के समीप बनाकर कीजिये। हमारे अंत के समय हमारे जीवन को स्वर्गीय पिता को चढ़ाने के लिये हमारे समीप रहिये। हमारे शत्रु शैतान, जो हमें नष्ट करने आता है, से हमारे संघर्ष में हमारी रक्षा कीजिये और हमें हमेषा अपने पास बनाये रखिये। आमेन।
अनुवादक - फादर रोनाल्ड वॉन