Custom menu text
जयेसु बाइबिल प्रश्नोत्तरी
प्रेरित-चरित - 6
यह किसका कथन है? - “किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा मुक्ति नहीं मिल सकती; क्योंकि समस्त संसार में ईसा नाम के सिवा मनुष्यों को कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हमें मुक्ति मिल सकती है।''
A) याकूब का
B) पेत्रुस का
C) प्रधानयाजक का
D) पौलुस का
यह किसका कथन है? - ''मैं स्वर्ग को खुला और ईश्वर के दाहिने विराजमान मानव पुत्र को देख रहा हूँ''।
A) स्तेफ़नुस
B) पेत्रुस
C) पौलुस
D) मारकुस
स्तेफ़नुस पर पत्थर मारते समय गवाहों ने अपने कपडे किस नवयुवक के पैरों पर रख दिये?
A) हेरोद
B) पेत्रुस
C) साऊल
D) सिलास
यह किसका कथन है? - “ईश्वर ने मुझ पर यह प्रकट किया हैं कि किसी भी मनुष्य को अशुद्ध अथवा अपवित्र नहीं कहना चाहिए।“
A) पेत्रुस
B) पौलुस
C) याकूब
D) योहन
यह किसका कथन है? - “मनुष्य किसी भी राष्ट्र का क्यों न हो, यदि वह ईश्वर पर श्रद्धा रख कर धर्माचरण करता है, तो वह ईश्वर का कृपापात्र बन जाता हैं।“
A) पौलुस
B) पेत्रुस
C) प्रभु येसु
D) करनेलियुस
यह किसका कथन है? - ''इन लोगों को हमारे ही समान पवित्र आत्मा का वरदान मिला है, तो क्या कोई इन्हें बपतिस्मा का जल देने से इंकार कर सकता है?
A) यहूदी लोग
B) प्रेरित
C) पेत्रुस
D) पौलुस
यह किसका कथन है? - “जब ईश्वर ने उन्हें वही वरदान दिया, जो हमें, प्रभु ईसा मसीह में विश्वास करने वालों को, मिला है, तो मैं कौन था जो ईश्वर के विधान में बाधा डालता?''
A) पेत्रुस
B) पौलुस
C) पौलुस और पेत्रुस
D) याकूब और योहन
यह किसका कथन है? - ''अब मुझे निश्चय हो गया कि प्रभु ने अपने दूत को भेज कर मुझे हेरोद के पंजे से छुड़ाया और यहूदियों की सारी आशाओं पर पानी फेर दिया है।''
A) सिलास का
B) स्तेफ़नुस का
C) पेत्रुस का
D) पौलुस का
यह किसका कथन है? - “जो जूआ न तो हमारे पूर्वज ढोने में समर्थ थे और न हम, उसे शिष्यों के कन्धों पर लाद कर आप लोग अब ईश्वर की परीक्षा क्यों लेते हैं?”
A) पेत्रुस का
B) याकूब का
C) पौलुस का
D) स्तेफ़नुस का
यह किसका कथन है? - "यदि हम ईश्वर के वंशज हैं, तो हमें यह नहीं समझना चाहिए कि परमात्मा सोने, चाँदी या पत्थर की मूर्ति के सादृश्य रखता है, जो मनुष्य की कला तथा कल्पना की उपज है।“
A) लूकस का
B) स्तेफ़नुस
C) पेत्रुस का
D) पौलुस का