Custom menu text
जयेसु बाइबिल प्रश्नोत्तरी
प्रेरित-चरित - 1
किस व्यक्ति को संबोधित करते हुए प्रेरित-चरित लिखा गया है?
A) सीलस को
B) तिमथी को
C) मारकुस को
D) थिओफ़िलुस
यूसुफ नामक लेवी-वंशी व्यक्ति ने अपनी ज़मीन बेच कर उसकी कीमत ला कर प्रेरितों के चरणों में अर्पित कर दी। उस व्यक्ति का उपनाम क्या था?
A) सीलस
B) बरनाबस
C) मारकुस
D) स्तेफ़नुस
प्रभु येसु के स्वर्गारोहण का विवरण प्रेरित-चरित के कोन-से अध्याय में पाया जाता है?
A) 5
B) 3
C) 1
D) 2
प्रभु येसु का स्वर्गारोहन कोन-से पर्वत से हुआ?
A) कलवारी
B) ताबोर
C) सीनाई
D) जैतून
यूदस इसकारियोती ने अधर्म की कमाई से जो खेत खरीदा, उसका नाम यहूदियों की भाषा में क्या था?
A) हकेलदामा
B) सुन्दर
C) शापित
D) सुलेमान
यूदस इसकारियोती की जगह पर दूसरे व्यक्ति को चुनते समय वहाँअ पर लगभग कितने लोग पेत्रुस का संबोधन सुनने के लिए एकत्रित थे?
A) 72
B) 120
C) 3000
D) 5000
जो लंगडा चंगा हो गया था, उसे देखने के लिए लोग दौडकर जिस फ़ाटक के पास आए थे, उस फ़ाटक का क्या नाम था?
A) सुन्दर
B) सुलेमान
C) दाऊद
D) हकेलदामा
पेन्तेकोस्त के त्योहार में पवित्र आत्मा के आगमन का विवरण हम प्रेरित-चरित के किस अध्याय में पाते हैं?
A) 1
B) 7
C) 2
D) 3
पेन्तेकोस्त के दिन ग्यारहों के साथ खडे होकर किस प्रेरित ने भाषण दिया?
A) पेत्रुस
B) योहन
C) पौलुस
D) याकूब
पेन्तेकोस्त के दिन लगभग कितने लोग शिष्यों में सम्मिलित हो गये?
A) 5000
B) 3000
C) 70
D) 1000