Custom menu text
जयेसु बाइबिल प्रश्नोत्तरी
मत्ती का सुसमाचार - 3
प्रभु के कथनानुसार कौन अपने ठाट-बाट में खेत के फ़ूलों में से एक की भी बराबरी नहीं कर सकता?
A) पेत्रुस
B) हेरोद
C) सुलेमान
D) दाऊद
अपने नौकर को चंगा करने का निवेदन लेकर शतपति कौन-से शहर में प्रभु येसु से मिलने आये थे?
A) येरूसालेम
B) काना
C) नाईन
D) काफ़रनाहूम
किस शिष्य की सास को प्रभु येसु ने चंगा किया?
A) पेत्रुस
B) फिलिप
C) याकूब
D) यूदस
कौन-से व्यक्ति को प्रभु येसु ने चुंगी घर से अपना शिष्य बनने के लिए बुलाया?
A) फ़िलिप
B) याकूब
C) अन्द्रयस
D) मत्ती
बारह प्रेरितों की सूची में पहला नाम कौन-सा है?
A) अन्द्रयस
B) याकूब
C) पेत्रुस
D) थोमस
बारह प्रेरितों की सूची में आखिरी नाम कौन-सा है?
A) यूदस इस्कारियोती
B) पेत्रुस
C) मत्ती
D) योहन
किस नगर के बारे में प्रभु येसु ने कहा कि वह अधोलोक तक नीचे गिरा दिया जायेगा?
A) येरूसालेम
B) खोराज़िन
C) कफ़रनाहूम
D) बेथसाइदा
हेरोद के भाई फ़िलिप की पत्नी का क्या नाम था?
A) राखेल
B) सलोमी
C) हेरोदियस
D) थामर
रोटियों के चमत्कार के द्वारा पाँच हज़ार लोगों को खिलाने के बाद बचे हुए टुकड़ों से कितने टोकरे भर गये?
A) 11
B) 13
C) 7
D) 12
किस शिष्य से प्रभु येसु ने स्वर्गराज्य की कुँजियाँ प्रदान करने का वादा किया?
A) पौलुस
B) बरथोलोमी
C) पेत्रुस
D) याकूब