Custom menu text
जयेसु बाइबिल प्रश्नोत्तरी
मत्ती का सुसमाचार - 1
सन्त मत्ती के सुसमाचार में कितने अध्याय हैं?
A) 23
B) 28
C) 24
D) 26
सन्त मत्ती के सुसमाचार में प्रस्तुत ईसा की वंशावली किस व्यक्ति से शुरू होती है?
A) नूह
B) इब्राहिम
C) दाऊद
D) याकूब
इन में से किसका नाम संत मत्ती की वंशावली में नहीं है?
A) थामर
B) नास्सोन
C) एस्साव
D) रोबोआम
सन्त मत्ती के सुसमाचार के अनुसार दाऊद से बाबल निर्वासन तक कितनी पीढियाँ थी?
A) 16
B) 12
C) 18
D) 14
सन्त मत्ती के सुसमाचार के अनुसार प्रभु के दूत ने यूसुफ़ से मरियम से उत्पन्न पुत्र को कौन-सा नाम देने को कहा?
A) एम्मानुएल
B) ईसा
C) ख्रीस्त
D) प्रभु
नबी की भविष्यवाणी के अनुसार कुँवारी के पुत्र का कौन-सा नाम रखा जायेगा?
A) ख्रीस्त
B) ईसा
C) पुत्र
D) एम्मानुएल
यूसुफ़ ने अपने पुत्र का कौन-सा नाम रखा?
A) एम्मानुएल
B) ईसा
C) ख्रीस्त
D) प्रभु
ईसा का जन्म किस राजा के समय हुआ?
A) दाऊद
B) सिकन्दर
C) साऊल
D) हेरोद
महायाजकों और शास्त्रियों की सभा के अनुसार मसीह कहाँ जन्म लेंगे?
A) बेथानिया
B) येरूसालेम
C) काना
D) बेथलेहेम
ज्योतिषियों ने बालक येसु को कौन-सी वस्तु नहीं चढ़ाई थी?
A) चाँदी
B) सोना
C) लोबान
D) गन्धरस