प्रभु येसु ख्रीस्त,
आपने हमें स्वर्गिक पिता के समान दयालु बनना सिखाया है,
और कहा कि जिसने आपको देखा उसने पिता को भी देखा है।
हमें अपने मुखमंडल का दर्शन कराईए और हम बच जायेंगे।
आपकी दयामय दृष्टि ने ज़केयुस और मत्ती को धन की गुलामी से मुक्त कर दिया;
व्यभिचारिणी एवं मगदलेना को सांसारिक वस्तुओं में अपनी खुशी ढुंढने से;
पेत्रुस को अस्वीकरण के बाद विलापने दिया;
और पश्चातापी चोर को स्वर्ग का आश्वासन दिया।
समारी स्त्री को कहे गये आपके शब्द ’’यदि तुम ईश्वर का वरदान पहचानती!’’ हम सब ऐसे सुनें मानो वे हम से ही कहे गये हो,
आप अदृश्य पिता का दृश्य चेहरा है,
उस ईश्वर का जो अपनी शक्ति क्षमा एवं दया द्वारा प्रदर्शित करता है;
कलीसिया संसार में अपने पुनरुत्थित एवं महिमामय प्रभु का, दृश्य चेहरा बन जाये;
आपकी इच्छा थी कि आपके याजक भी निर्बलता के वस्त्र को धारण करें जिससे वे उनके लिए दया महसूस कर सकें जो अज्ञानता एवं भ्रम में हैं।
जो कोई भी उनके पास जायें वे अपने को ईश्वर द्वारा ढुंढा हुआ, प्यार किया हुआ एवं क्षमा किया हुआ महसूस करें।
अपना आत्मा भेजिए तथा उनके अभियंजन से हम में से हरेक को अभिशिक्त कीजिए,
ताकि करुणा-जंयती प्रभु के अनुग्रह का वर्ष बन जाए, और आपकी कलीसिया नवीन उत्साह के साथ दरिद्रों तक सुसमाचार ले जाए,
बंदियों एवं दलितों को मुक्ति की घोषणा करें,
और अंधों को दृष्टि प्रदान करें।
मरियम, करुणा की माता की मध्यस्था के द्वारा हम यह प्रार्थना करते हैं, आप जो पिता और आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं। आमेन।