बेघर लोगों के लिए वतिकान में मुफ्त में बाल कटवाने की सुविधा

Translated by Fr. Francis Scaria. Source:Zenit News


नवंबर 2014 में परमधर्मपीठ (Holy See) ने बेघर लोगों को नहाने धोने की सुविधा वतिकान के संत पेत्रुस के महागिरजाघर के पास में ही प्रदान की थी। 16 फरवरी से बेघर लोगों को क्षौर-मन्दिरों (barber shop) की भी सुविधा उपलब्ध होगी। अब से बेघर लोग उन क्षौर-मन्दिरों में जाकर मुफ्त में बाल कटवा सकते और दाढ़ी बनवा सकते हैं। यह सुविधा गरीब लोगों को हर सोमवार को प्राप्त होगी। इस का कारण यह बताया जा रहा है कि सोमवार को इटली के सभी क्षौर-मन्दिर बन्द रहते हैं और उन में काम करने वाले कर्मचारी स्वेच्छा से अपनी सेवा गरीब लोगों के लिए हर सोमवार को उपलब्ध करा सकते हैं। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि रोम के कई नाई वतिकान के इन क्षौर-मन्दिरों के लिए क्षौर के उपकरण, कुर्सियाँ तथा अन्य सज्जा-सामग्रियाँ दान के रूप में प्रदान कर चुके हैं। यह योजना संत पापा के दानाधक्ष (papal almoner) महाधर्माध्यक्ष कोनराड क्राजेव्स्की की गरीबों के प्रति सहानुभूति का नतीजा है। उन्होंने अपने जन्म-दिवस पर एक बेघर गरीब व्यक्ति के साथ भोजन किया था। भोजन करते समय उस व्यक्ति ने आदरणीय कोनराड को यह बताया कि रोम में गरीब लोगों को भोजन तो कहीं न कहीं मिल सकता है, परन्तु उन्हें नहाने- धोने की कोई सुविधा नहीं है। महाधर्माध्यक्ष ने संत पापा से इस विषय पर चर्चा कर वतिकान में गरीब बेघर लोगों को नहाने-धोने तथा क्षौर की सुविधाएँ प्रदान करने का निर्णय लिया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!