जनवरी 30, 2015 को वतिकान ने फरवरी माह के लिए संत पापा फ्रांसिस के प्रार्थना-उद्देश्यों को प्रकाशित किया। फरवरी माह के लिए संत पापा का प्रार्थना-उद्देश्य यह है कि कैदी, विशेषत: युवक, अपने जीवन का पुन: निर्माण गरिमा के साथ कर सकें। प्रेरिताई कार्य के लिए संत पापा का यह प्रार्थना उद्देश्य है कि एक दूसरे से बिछुडे हुए विवाहित दम्पतियों को ख्रीस्तीय समुदायों में स्वागत और सहारा प्राप्त हो।