प्रभु का कहना है, "हे बेथलेहेम एफ्राता ! तू यूदा के वंशों में छोटा है। जो इस्राएल का शासन करेगा वह मेरे लिए तुझ में उत्पन्न होगा, उसकी उत्पत्ति सुदूर अतीत में, अत्यन्त प्राचीन काल में हुई है। इसलिए प्रभु उन्हें तब तक त्याग देगा, जब तक उसकी माता प्रसव न करे। तब उसके बचे हुए भाई इस्राएल के लोगों से मिल जायेंगे। वह उठ खड़ा हो जायेगा, वह प्रभु के सामर्थ्य से तथा अपने ईश्वर के नाम के प्रताप से अपना झुण्ड चरायेगा। वे सुरक्षा में जीवन बितायेंगे, क्योंकि वह देश के सीमान्तों तक अपना शासन फैलायेगा और शांति बनाये रखेगा।
प्रभु की वाणी।
1. हे प्रभु ! तू इस्राएल का चरवाहा है, हमारी सुन ! तू स्वर्गदूतों पर विराजमान है, अपना तेज दिखा! अपनी शक्ति को जगा और आकर हमें बचाने की कृपा कर !
2. विश्वमंडल के प्रभु ! स्वर्ग से हम पर दयादृष्टि कर। तूने यह दाखलता लगायी है, आ कर इसकी रक्षा कर।
3. जिसे तूने चुन लिया है, जिसे तूने बढ़ने की शक्ति दी है, उसे अपने दाहिने हाथ से सँभाल। हम फिर कभी तुझे नहीं छोड़ेंगे; हमें बचाने की कृपा कर, जिससे हम तेरा गुणगान करें।
मसीह ने, संसार में आ कर, यह कहा, "तूने न तो यज्ञ चाहा और न चढ़ावा, किन्तु तूने मेरे लिए एक शरीर तैयार किया है। तू न तो होम से प्रसन्न हुआ और न प्रायश्चित्त के बलिदान से, इसलिए मैंने कहा - हे ईश्वर ! मैं तेरी इच्छा पूरी करने आया हूँ, जैसा कि धर्मग्रंथ में मेरे विषय में लिखा हुआ है। "मसीह ने पहले कहा, "तूने यज्ञ, चढ़ावा, होम अथवा प्रायश्चित्त का बलिदान नहीं चाहा, तू उन से प्रसन्न नहीं हुआ", यद्यपि ये सब संहिता के अनुसार ही चढ़ाये जाते हैं। तब उन्होंने कहा, "देख, मैं तेरी इच्छा पूरी करने आया हूँ। " इस प्रकार वह पहली व्यवस्था को रद्द करते और दूसरी का प्रवर्त्तन करते हैं। येसु मसीह के शरीर के एक ही बार बलि चढ़ाये जाने के कारण, हम ईश्वर की इच्छा के अनुसार पवित्र किये गये हैं।
प्रभु की वाणी।
अल्लेलूया, अल्लेलूया ! मैं प्रभु की दासी हूँ। आपका कथन मुझ में पूरा हो जाये। अल्लेलूया !
उन दिनों मरियम पहाड़ी प्रदेश में यूदा के एक नगर के लिए शीघ्रता से चल पड़ी। उसने जक़रियस के घर में प्रवेश कर एलीज़बेथ का अभिवादन किया। ज्यों ही एलीज़बेथ ने मरियम का अभिवादन सुना, बच्चा उसके गर्भ में उछल पड़ा और एलीज़बेथ पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गयी। वह ऊँचे स्वर से बोल उठी, "आप नारियों में धन्य हैं और धन्य है आपके गर्भ का फल ! मुझे यह सौभाग्य कैसे प्राप्त हुआ कि मेरे प्रभु की माता मेरे पास आयीं? क्योंकि देखिए, ज्यों ही आपका प्रणाम मेरे कानों में पड़ा, बच्चा मेरे गर्भ में आनन्द के मारे उछल पड़ा। और धन्य हैं आप, जिन्होंने यह विश्वास किया कि प्रभु ने आप से जो कहा, वह पूरा हो जायेगा !"
प्रभु का सुसमाचार।