आगमन का दूसरा इतवार – वर्ष B

पहला पाठ

जब यहूदी लोग निर्वासित किये गये थे और अपने देश से बहुत दूर लाये गये थे, तब नबी इसायस ने उन से कहा था कि प्रभु अपनी प्रजा को मुक्त करने आयेगा और उसे उसके अपने देश वापस पहुँचा देगा। हम भी ईश्वर की प्रजा हैं; प्रभु हमें प्यार करता है और पापों से मुक्त करना चाहता है।

नबी इसायस का ग्रंथ 40:1-5,9-11

“प्रभु का मार्ग तैयार करो।''

तुम्हारा ईश्वर यह कहता है, ''मेरी प्रजा को सांत्वना दो, सांत्वना दो । येरुसालेम को ढारस बँधाओ और पुकार कर उस से यह कह दो कि उसके विपत्ति के दिन समाप्त हो गये हैं और उसके पाप का प्रायश्चित्त हो चुका है । प्रभु-ईश्वर के हाथ से उसे सभी अपराधों का पूरा-पूरा दण्ड मिल चुका है।” यह आवाज आ रही है, “निर्जन प्रदेश में प्रभु का मार्गे तैयार करो । हमारे ईश्वर के लिए मैंदान में रास्ता सीधा कर दो। हर एक घाटी भर दी जाये। हर एक पहाड़ और पहाड़ी समतल की जाये; खड़ी चट्टान को मैदान और कगार को घाटी बना दिया जाये । तब प्रभु-ईश्वर की महिमा प्रकट हों जायेगी और सब शरीरधारी उसे देखेंगे; क्योंकि प्रभु ने ऐसा ही कहा है ।'” सियोन को शुभ संदेश सुनाने वाले ! ऊँचे पहाड़ पर चढ़ जाओ। येरुसालेम को शुभ संदेश सुनाने वाले ! अपनी आवाज ऊँची कर दो। निडर हो कर यूदा के नगरों से पुकार कर यह कहो : यही तुम्हारा ईश्वर है। देखो, प्रभु-ईश्वर सामर्थ्य के साथ आ रहा है और सब कुछ अपने अधीन कर लेगा। वह अपना पुरस्कार अपने साथ ला रहा है। और उसका विजयोपहार भी उसके साथ है। वह गडेरिये की तरह अपना रेवड़ चराता है; वह मेमने को उठा कर अपनी छाती से लगा लेता और दूध पिलाने वाली भेड़ें धीरे-धीरे ले चलता है।

प्रभु की वाणी।

भजन : स्तोत्र 84:9-14

अनुवाव्य : हे प्रभु ! हम पर दया प्रदर्शित कर और हमें मुक्ति प्रदान कर।

1. प्रभु-ईश्वर जो कुछ कहता है, मैं उसे ध्यान से सुनूँगा। वह अपनी प्रजा को शांति का संदेश सुनाता है। जो उस पर श्रद्धा रखते हैं, उनके लिए मुक्ति निकट है। उसकी महिमा हमारे देश में निवास करेगी।

2. दया और सच्चाई, न्याय और शांति- ये एक दूसरे से मिल जायेंगे। सच्चाई पृथ्वी पर पनपने लगेगी और न्याय स्वर्ग से हम पर दयादृष्टि करेगा।

3. प्रभु हमें सुख-शांति प्रदान करेगा और पृथ्वी फल उत्पन्न करेगी। न्याय उसके आगे-आगे चलेगा और शांति उसके पीछे-पीछे आती रहेगी।

दूसरा पाठ

सन्त पेत्रुस हमें याद दिलाते हैं कि एक दिन दुनिया का अन्त हो ही जायेगा और हम सबों का विचार किया जायेगा। इसलिए हमें इस दुनिया में आसक्त नहीं होना चाहिए और पवित्र जीवन बिताना चाहिए।

संत पेत्रुस का दूसरा पत्र 3:8-14

"हम एक नये आकाश तथा एक नयी पृथ्वी की प्रतीक्षा करते हैं।''
प्यारे भाइयो ! यह बात अवश्य याद रखिए कि प्रभु की दृष्टि में एक दिन हज़ार वर्ष के समान है और हज़ार वर्ष एक दिन के समान। प्रभु अपनी प्रतिज्ञाएँ पूरी करने में विलंब नहीं करता, जैसा कि कुछ लोग समझते हैं; किन्तु वह आप लोगों के प्रति सहनशील है और यह चाहता है कि किसी का सर्वनाश नहीं हो, बल्कि सब के सब पश्चात्ताप करें। प्रभु का दिन चोर की तरह आ जायेगा। उसी दिन आकाश गरजता हुआ विलीन हो जायेगा, मूलतत्त्व जल कर पिघल जायेंगे और पृथ्वी तथा उस पर जो कुछ है, वह सब भस्म हो जायेगा। यदि यह सब इस प्रकार नष्ट होने को है, तो आप लोगों को चाहिए कि पवित्र तथा भक्तिपूर्ण जीवन व्यतीत करें और उत्सुकतापूर्वक ईश्वर के दिन की प्रतीक्षा करें। उस दिन आकाश जल कर विलीन हो जायेगा और मूलतत्त्व ताप के कारण पिघल जायेंगे। हम एक नये आकाश तथा एक नयी पृथ्वी की प्रतीक्षा करते हैं, जहाँ धार्मिकता निवास करेगी। इसलिए, प्यारे भाइयो ! इन बातों की प्रतीक्षा करते हुए इस प्रकार प्रयत्न करते रहिए कि आप लोग प्रभु की दृष्टि में निष्कलंक, निर्दोष तथा उसके अनुकूल हों।

प्रभु की वाणी।

जयघोष : लूकस 3:4,6

अल्लेलूया, अल्लेलूया ! प्रभु का मार्ग तैयार करो। उसके पथ सीधे कर दो। सब शरीरधारी ईश्वर के मुक्ति-विधान के दर्शन करेंगे। अल्लेलूया !

सुसमाचार

सन्त योहन बपतिस्ता गहरी इच्छा से मसीह की राह देख रहे थे। वह लोगों को पश्चात्ताप करने का उपदेश देते थे, ताकि मसीह द्वारा उन्हें पापों की क्षमा मिल जाय।

मारकुस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 1:1-8)

“प्रभु के मार्ग सीधे कर दो।”

ईश्वर के पुत्र येसु मसीह के सुसमाचार का प्रारंभ। नबी इसायस के ग्रंथ में लिखा है - “मैं अपने दूत को तुम्हारे आगे भेजता हूँ। वह तुम्हारा मार्ग तैयार करेगा। निर्जन प्रदेश में पुकारने वाले की आवाज़ - प्रभु का मार्ग तैयार करो; उसके पथ सीधे कर दो। " इसी के अनुसार योहन बपतिस्ता निर्जन प्रदेश में प्रकट हो गया और पापक्षमा के लिए पश्चात्ताप के बपतिस्मा का उपदेश देने लगा। सारी यहूदिया और येरुसालेम के लोग योहन के पास आते थे और अपने पाप स्वीकार करते हुए यर्दन नदी में उस से बपतिस्मा ग्रहण करते थे। योहन ऊँट के रोओं का कपड़ा पहने और कमर में चमड़े का पट्टा बाँधे रहता था; उसका भोजन टिड्डियाँ और वन का मधु था। वह अपने उपदेश में यह कहा करता था : "जो मेरे बाद आने वाले हैं, वह मुझ से अधिक शक्तिशाली हैं। मैं तो झुक कर उनके जूते का फीता खोलने योग्य भी नहीं हूँ। मैंने तुम लोगों को पानी से बपतिस्मा दिया है; वह तुम्हें पवित्र आत्मा से बपतिस्मा देंगे।"

प्रभु का सुसमाचार।