आगमन का पहला इतवार : वर्ष B

पहला पाठ

जब मनुष्य पाप करता है, तब उसे लगता है कि ईश्वर बहुत दूर है। वास्तव में ईश्वर हमारा पिता है, वह हमें मुक्ति दिलाना चाहता है। अत: हमें पश्चात्ताप करना चाहिए, तभी ईश्वर हमारे पास लौटेगा।

नबी इसायस का ग्रंथ 63:16-17; 64:1,3-8

“ओह ! यदि तू आकाश फाड़ कर उतरे !”

हे प्रभु! तू ही हमारा पिता है। हमारा मुक्तिदाता - यही अनन्तकाल से तेरा नाम रहा है। हे प्रभु ! तू यह क्यों होने देता है कि हम तेरे मार्ग छोड़ कर जायें और कठोर-हृदय बन कर तुम पर श्रद्धा न रखें? हे प्रभु ! हमारे पास लौटने की कृपा कर, हम तेरे सेवक और तेरी ही प्रजा हैं! ओह ! यदि तू आकाश फाड़ कर उतरे ! तेरे आगमन पर पर्वत काँप उठेंगे। यह कभी सुनने में अथवा देखने में नहीं आया कि तेरे ही समान कोई देवता अपने पर भरोसा रखने वालों के साथ इस प्रकार का व्यवहार करे। तू उन लोगों का पथप्रदर्शन करता है, जो सदाचरण और तेरे मार्गों का स्मरण करते हों। तू अप्रसन्न है क्योंकि हम पाप करते थे और बहुत समय से तेरे विरुद्ध विद्रोह करते आ रहे हैं। हम सब के सब अपवित्र हो गये और हमारे समस्त धर्मकार्य मलिन वस्त्र जैसे हो गये थे। हम सब पत्तों की तरह सूख गये और पवन की तरह हमारे पाप हमें छितराते रहे। कोई भी न तो तेरा नाम लेता था और न तेरी शरण में जाने का विचार करता था ! क्योंकि तूने, हम से मुँह फेर लिया था और हमें हमारे पापों के हवाले कर दिया था। तो भी, हे प्रभु ! तू हमारा पिता है। हम मिट्टी हैं और तू है कुम्हार, तूने हम सबों को बनाया।

प्रभु की वाणी।

भजन स्तोत्र 79: 2-3,15-16,18-19

अनुवाक्य : हे प्रभु-परमेश्वर ! हमें वापस बुला, हम पर दयादृष्टि कर और हमारा उद्धार हो जायेगा।

1. हे प्रभु! तू इस्राएल का चरवाहा है, हमारी सुन ! तू स्वर्गदूतों पर विराजमान है, अपना तेज दिखा ! अपनी शक्ति को जगा ओर आ कर हमें बचाने की कृपा कर।

2. विश्वमंडल के प्रभु ! स्वर्ग से हम पर दयादृष्टि कर। तूने यह दाखलता लगायी है, आ कर इसकी रक्षा कर।

3. जिसे तूने चुन लिया है, जिसे तूने बढ़ने की शक्ति दी है, उसे अपने दाहिने हाथ से सँभाल। हम फिर कभी तुमे नहीं छोड़ेंगे। हमें बचाने कौ कृपा कर, जिससे हम तेरी स्तुति करें।

दूसरा पाठ

सन्त पौलुस कुरिंथ के विश्वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे विश्वास में दृढ़ बने रहें और प्रभु येसु के आगमन की राह देखते रहें। हमें भी ऐसा करना चाहिए और इस प्रकार दूसरे लोगों को विश्वास में दृढ़ बने रहने में सहायता देनी चाहिए।

कुरिंथियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 1:3-9

“हम अपने प्रभु येसु मसीह के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं। ''

भाइयो ! हमारा पिता ईश्वर और प्रभु येसु मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शांति प्रदान करें। आप लोगों को येसु मसीह द्वारा ईश्वर का अनुग्रह प्राप्त हुआ है; इसके लिए मैं ईश्वर को निरन्तर धन्यवाद देता हूँ। मसीह का सन्देश आप लोगों के बीच इस प्रकार दृढ़ हो गया है कि आप लोग मसीह से संयुक्त हो कर, अभिव्यक्ति और ज्ञान के सब प्रकार के वरदानों से सम्पन्न हो गये हैं। आप लोगों में किसी कृपादान की कमी नहीं है और अब आप हमारे प्रभु येस मसीह के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ईश्वर अंत तक आप लोगों को विश्वास में सुदृढ़ बनाये रखेगा, जिससे आप प्रभु येसु मसीह के दिन निर्दोष पाये जायें। ईश्वर सत्यप्रतिज्ञ है। उसी ने अपने पुत्र हमारे प्रभु येसु मसीह के सहभागी बनने के लिए आप लोगों को बुलाया है।

प्रभु की वाणी।

जयघोष : स्तोत्र 84,8

अल्लेलूया, अल्लेलूया ! हे प्रभु ! हम पर दया प्रदर्शित कर और हमें मुक्ति प्रदान कर। अल्लेलूया !

सुसमाचार

प्रभु येसु दुनिया के अंत में अपने आगमन की चर्चा करते हुए कहते हैं कि वह उस मनुष्य के सदृश हैं जो अपना घर नौकरों के जिम्मे दे कर दूर चला गया है। वह अचानक वापस आयेंगे, इसलिए हमें बराबर तैयार रहना चाहिए।

मारकुस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 13:33-37

“जागते रहो - तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आयेगा। ”

येसु ने अपने शिष्यों से कहा, ''सावधान रहो। जागते रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि मानव पुत्र किस समय आ जायेगा। यह कुछ ऐसा है, जैसे कोई मनुष्य विदेश चला गया हो। उसने अपना घर छोड़ कर उसका भार अपने नौकरों को सौंप दिया हो, हर एक को उसका काम बता दिया हो और द्वारपाल को जागते रहने का आदेश दिया हो। तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आ जायेगा - शाम को, आधी रात को, मुरगे के बाँग देते समय या भोर को। इसलिए जागते रहो, कहीं ऐसा न हो कि वह अचानक पहुँच कर, तुम्हें सोता हुआ पाये। जो बात मैं तुम लोगों से कहता हूँ, वही सबों से कहता हूँ - जागते रहो। ”

प्रभु का सुसमाचार।