प्रभु ने भूतकाल में जबुलोन तथा नेफथालीम के प्रान्तों को अपमानित होने दिया है, किन्तु भविष्य में वह यर्दन के उस पार, समुद्र के पथ को, गैर-यहूदियों की गलीलिया को महिमा प्रदान करेगा। अन्धकार में भटकने वालों ने एक महती ज्योति देखी है, अन्धकारमय प्रदेश में रहने वालों पर ज्योति का उदय हुआ है। तूने उन लोगों को आनन्द और उल्लास प्रदान किया है। फसल लुनते समय या लूट बाँट लेते समय जिस तरह उल्लास होता है, वे उसी तरह तेरे सामने आनन्द मना रहे हैं। उन पर रखा हुआ भारी जूआ, उनके कन्धों पर लटकने वाली बहँगी, उन पर अत्याचार करने वाले का डण्डा - यह सब तूने तोड़ डाला है, जैसा कि मिदयान के दिन हुआ था।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : प्रभु मेरी ज्योति और मेरी मुक्ति है।
1. प्रभु मेरी ज्योति और मेरी मुक्ति है, तो मैं किस से डरूँ? प्रभु मेरे जीवन की रक्षा करता है, तो मैं किस से भयभीत होऊँ?
2. मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहा कि मैं जीवन-भर प्रभु के घर में निवास करूँ और प्रभु की मधुर छत्रच्छाया में रह कर उसके मंदिर में मनन करूँ।
3. मुझे विश्वास है कि मैं इस जीवन में प्रभु की भलाई को देख पाऊँगा। प्रभु पर भरोसा रखो, दृढ़ रहो और प्रभु पर भरोसा रखो।
भाइयो ! हमारे प्रभु येसु मसीह के नाम पर मैं आप लोगों से यह अनुरोध करता हूँ - आप लोग एक-मत हो कर दलबंदी से दूर रहें। आप एक दूसरे से मेल-मिलाप करें और हृदय तथा मन से पूर्ण रूप से एक हो जायें। खलोवे के घर वालों से मुझे पता चला कि आप लोगों में फूट पड़ गयी है। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि आप में से कोई कहता है, “मैं पौलुस का हूँ” , कोई कहता है, “मैं तो अपोल्लो का हूँ” , तीसरा कहता है, “मैं कैफस का हूँ” और कोई कहता है, “'मैं तो मसीह का हूँ”। क्याक मसीह खण्ड-खण्ड हो गये हैं? क्या पौलुस आप लोगों के लिए क्रूस पर मर गये हैं? क्या आप लोगों को पौलुस के नाम पर बपतिस्मा मिला है? मसीह ने मुझे बपतिस्मा देने नहीं, बल्कि सुसमाचार का प्रचार करने भेजा है। मैंने इस कार्य में अलंकृत भाषा का उपयोग नहीं किया जिससे मसीह के क्रूस के संदेश का प्रभाव फीका न पड़ जाये।
प्रभु की वाणी।
अल्लेलूया, अल्लेलूया ! येसु ने सुसमाचार का प्रचार किया और लोगों की हर तरह की बीमारी दूर कर दी। अल्लेलूया !
येसु ने जब यह सुना कि योहन गिरफ्तार हो गया है, तो वह गलीलिया चले गये। वह नाजरेत नगर को छोड़ कर, जबुलोन और नेफथलीम के प्रान्त में, समुद्र के किनारे बसे हुए कफरनाहूम नगर में रहने लगे। इस तरह नबी इसायस का यह कथन पूरा हुआ - ज़बुलोन प्रान्त ! नेफ़थलीम प्रान्त ! समुद्र के पथ पर, यर्दन के उस पार, ग़ैर-यहूदियों की गलीलिया ! अन्धकार में रहने वाले लोगों ने एक महती ज्योति देखी है। मृत्यु के अन्धकारमय प्रदेश में रहने वालों पर ज्योति का उदय हुआ है। उस समय से येसु यह कह कर उपदेश देने लगे, “पश्चात्ताप करो, स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।”
[ गलीलिया के समुद्र के किनारे पर टहलते हुए येसु ने दो भाइयों को देखा : सिमोन, जो पेत्रुस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रेयस को। वे समुद्र में जाल डाल रहे थे, क्योंकि वे मछुए थे। येसु ने उन से का, “मेरे पीछे चले आओ। मैं तुम्हें मनुष्यों के मछुए बनाऊँगा।” वे तुरन्त अपने जाल छोड़ कर उनके पीछे हो लिये। वहाँ से आगे बढ़ कर येसु ने और दो भाइयों को देखा - ज़ेबेदी के पुत्र याकूब और उसके भाई योहन को। वे अपने पिता ज़ेबेदी के साथ नाव में अपने जाल मरम्मत कर रहे थे। येसु ने उन्हें बुलाया। वे तुरन्त नाव और अपने पिता को छोड़ कर उनके पीछे हो लिये। येसु उनके सभागहों में शिक्षा देते, राज्य के सुसमाचार का प्रचार करते और लोगों को हर तरह की बीमारी और निर्बलता को दूर करते, सारी गलीलिया में घूमते रहते थे। ]
प्रभु का सुसमाचार।