चालीसे का तीसरा सप्ताह, शनिवार

पहला पाठ

नबी होशेआ का ग्रन्थ 6:1-6

“मैं बलिदान की अपेक्षा प्रेम चाहता हूँ।”

आओ! हम प्रभु के पास लौटें। उसने हम को घायल किया, वही हमें चैंगा करेगा; उसने हम को मारा है, वही हमारे घावों पर पट्टी बाँधेगा। वह हमें दो दिन बाद जिलायेगा; तीसरे दिन वह हमें उठायेगा और हम उसके सामने जीवित रहेंगे। आओ! हम प्रभु का ज्ञान प्राप्त करने का प्रयत्न करें। उसका आगमन भोर की तरह निश्चित है। वह पृथ्वी को सींचने वाली हितकारी वर्षा की तरह हमारे पास आयेगा। हे एफ्राईम! मैं तुम्हारे लिए क्या करूँ? हे यूदा! मैं तुम्हारे लिए क्या करूँ? तुम्हारा प्रेम भोर के कोहरे के समान है, ओस के समान, जो शीघ्र ही लुप्त हो जाता है। इसलिए मैंने नबियों द्वारा तुम्हें घायल किया। अपने मुख के शब्दों द्वारा तुम्हें मारा है। क्योंकि मैं बलिदान की अपेक्षा प्रेम, और होम की अपेक्षा ईश्वर का ज्ञान चाहता हूँ।

प्रभु की वाणी।

भजन स्तोत्र 50:3-4,18-21

अनुवाक्य : मैं बलिदान नहीं, बल्कि प्रेम चाहता हूँ।

1. हे ईश्वर! तू दयालु है, मुझ पर दया कर। तू दयासागर है, मेरा अपराध क्षमा कर। मेरी दुष्टता पूर्ण रूप से धो डाल, मुझ पापी को शुद्ध कर।

2. तू बलिदान से प्रसन्न नहीं होता; यदि मैं होम चढ़ाता, तो तू उसे स्वीकार नहीं करता। मेरा पश्चात्ताप ही मेरा बलिदान होगा।

3. हे प्रभु! सियोन पर दयादृष्टि कर, तू येरुसालेम की चारदीवारी फिर बनवा। तब तू योग्य बलिदान - होम तथा पूर्णाहुति - स्वीकार करेगा।

जयघोष : स्तोत्र 94, 8

अपना हदय कठोर न बनाओ, प्रभु की वाणी पर ध्यान दो।

सुसमाचार

लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 18:9-14

“फरीसी नहीं, बल्कि नाकेदार पापमुक्त हो कर अपने घर गया।”

कुछ लोग बड़े आत्मविश्वास के साथ अपने को धर्मी मानते और दूसरों को तुच्छ समझते थे। येसु ने ऐसे लोगों के लिए यह दृष्टान्त सुनाया, “दो मनुष्य प्रार्थना करने के लिए मंदिर गये, एक फरीसी और दूसरा नाकेदार। फरीसी तन कर खड़ा हो गया और मन-ही-मन इस प्रकार प्रार्थना करने लगा, “हे ईश्वर! मैं तुझे धन्यवाद देता हूँ कि मैं दूसरे लोगों की तरह लोभी, अन्यायी, व्यभिचारी नहीं हूँ और न इस नाकेदार की तरह ही। मैं सप्ताह में दो बार उपवास करता हूँ और अपनी सारी आय का दशमांश चुका देता हूँ।“ नाकेदार कुछ दूरी पर खड़ा रहा। उसे स्वर्ग की ओर आँख उठाने तक का साहस नहीं हो रहा था। वह अपनी छाती पीट-पीट कर यह कह रहा था, ' हे ईश्वर! मुझ पापी पर दया कर'। मैं तुम से कहता हूँ - वह नहीं, बल्कि यही पापमुक्त हो कर अपने घर गया। क्योंकि जो अपने को बड़ा मानता है, वह छोटा बनाया जायेगा; परन्तु जो अपने को छोटा मानता है, वह दड़ा बनाया जायेगा।”

प्रभु का सुसमाचार।