प्रभु की वाणी योनस को दूसरी बार यह कहते हुए सुनाई पड़ी, “उठो ! महानगर निनिवे जा कर वहाँ के लोगों को उपदेश दो, जैसा कि मैंने तुम्हें बताया है।” इस पर योनस उठ खड़ा हुआ और प्रभु के आज्ञानुसार निनिवे चला गया। निनिवे एक बहुत बड़ा शहर था। उसे पार करने में तीन दिन लगते थे। योनस ने उस में प्रवेश किया और एक दिन की यात्रा पूरी करने के बाद वह इस प्रकार उपदेश देने लगा, “चालीस दिन के बाद निनिवे का विनाश किया जायेगा।” निनिवे के लोगों ने ईश्वर की बात पर विश्वास किया। उन्होंने उपवास की घोषणा की और बड़ों से ले कर छोटों तक सबों ने टाट ओढ़ लिया। निनिवे के राजा ने यह खबर सुनी। उसने अपना सिंहासन छोड़ दिया, अपने वस्त्र उतार कर टाट पहन लिया और वह राख पर बैठ गया। इसके बाद उसने निनिवे में यह आदेश घोषित किया, “यह राजा तथा उसके सामन्तों का आदेश है : चाहे मनुष्य हो या पशु, गाय-बैल हो या भेड़-बकरी, कोई भी न तो खायेगा, न चरेगा और न पानी पियेगा। सभी व्यक्ति टाट ओढ़ कर पूरी शक्ति से ईश्वर की दुहाई देंगे। सभी अपना कुमार्ग तथा अपने हाथों से होने वाले हिंसात्मक कार्य छोड़ दें। क्या जाने ईश्वर द्रवित हो जाये, उसका क्रोध शांत हो जाये और हमारा विनाश न हो।” ईश्वर ने देखा कि वे कया कर रहे हैं और किस प्रकार उन्होंने कुमार्ग छोड़ दिया है, तो वह द्रवित हो गया और उसने जिस विपत्ति की धमकी दी थी, उसे उन पर नहीं आने दिया।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हैं ईश्वर ! तू पश्चात्तापी दीन-हीन हृदय का तिरस्कार नहीं करेगा।
1. हे ईश्वर ! तू दयालु है, मुझ पर दया कर। तू दयासागर है, मेरा अपराध क्षमा कर। मेरी दुष्टता पूर्ण रूप से धो डाल, मुझ पापी को शुद्ध कर।2. हे ईश्वर ! मेरा हृदय फिर शुद्ध कर और मेरा मन सुदृढ़ बना। अपने सान्निध्य से मुझे दूर न कर और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से न हटा।
3. तू बलिदान से प्रसन्न नहीं होता, यदि मैं होम चढ़ाता, तो तू उसे स्वीकार नहीं करता। मेरा पश्चात्ताप ही मेरा बलिदान होगा। तू पश्चात्तापी दीन-हीन हृदय का तिरस्कार नहीं करेगा।
प्रभु कहता है - सारे हृदय से मेरे पास लौट आओ और मैं प्रेमपूर्वक तुम पर दया करूँगा।
भीड़ की भीड़ येसु के चारों ओर उमड़ रही थी और वह कहने लगे, “यह एक विधर्मी पीढ़ी है। यह एक चिह्न माँगती है, परन्तु नबी योनस के चिह्न को छोड़ इसे कोई चिह्न नहीं दिया जायेगा। जिस प्रकार योनस निनिवे-निवासियों के लिए एक चिह्न बन गया था, उसी प्रकार मानव पुत्र भी इस पीढ़ी के लिए एक चिह्न बन जायेगा। न्याय के दिन दक्षिण की रानी इस पीढ़ी के लोगों के साथ जी उठेगी और इन्हें दोषी ठहरायेगी, क्योंकि वह सुलेमान की प्रज्ञा सुनने के लिए पृथ्वी के सीमान्तों से आयी थी, और देखो - यहाँ वह है, जो सुलेमान से भी महान् है ! न्याय के दिन निनिवे के लोग इस पीढ़ी के साथ जी उठेंगे और इसे दोषी ठहरायेंगे, क्योंकि उन्होंने योनस का उपदेश सुन कर पश्चात्ताप किया था, और देखो - यहाँ वह है, जो योनस से भीं मृहान् है।
प्रभु का सुसमाचार।