पेंतेकोस्त के दिन पेत्रुस ने यहूदियों से यह कहा, "इस्राएल का सारा घराना यह निश्चित रूप से जान ले कि जिन्हें आप लोगों ने क्रूस पर चढ़ाया है, ईश्वर ने उन्हीं येसु को प्रभु भी बना दिया और मसीह भी।" यह सुन कर वे मर्माहत हो गये और उन्होंने पेत्रुस तथा अन्य प्रेरितों से कहा, "भाइयो! हमें क्या करना चाहिए? " पेत्रुस ने उन्हें यह उत्तर दिया, "आप लोग पश्चात्ताप करें। आप लोगों में से प्रत्येक अपने-अपने पापों की क्षमा के लिए येसु के नाम पर बपतिस्मा ग्रहण करे। इस प्रकार आप पवित्र आत्मा का वरदान प्राप्त करेंगे; क्योंकि वह प्रतिज्ञा आपके लिए तथा आपकी सन्तान के लिए है, और उन सबों के लिए, जो अभी दूर हैं और जिन्हें हमारा प्रभु-ईश्वर बुलाने वाला है।" पेत्रुस ने और बहुत सी बातों द्वारा साक्ष्य दिया और यह कह कर उन्हें उपदेश दिया कि आप लोग अपने को इस विधर्मी पीढ़ी से बचाये रखें। उन्होंने पेत्रुस की बातें मान कर बपतिस्मा ग्रहण किया। उस दिन लगभग तीन हजार लोग शिष्यों में सम्मिलित हो गये।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : पृथ्वी प्रभु के प्रेम से भरपूर है। (अथवा : अल्लेलूया!)
1. प्रभु का वचन सच्चा है, उसके समस्त कार्य विश्वसनीय हैं। उसे धार्मिकता तथा न्याय प्रिय हैं। पृथ्वी उसके प्रेम से भरपूर है।
2. प्रभु की कृपादृष्टि अपने भक्तों पर बनी रहती है, उन पर जो उसके प्रेम से यह आशा रखते हैं कि वह उन्हें मृत्यु से बचायेगा और अकाल के समय उनका पोषण करेगा।
3. हम प्रभु की राह देखते रहते हैं, वही हमारा उद्धारक और रक्षक है। हे प्रभु! तेरा प्रेम हम पर बना रहे। तुझ पर ही हमारा भरोसा है।
अल्लेलूया! यह प्रभु का ठहराया हुआ दिन है। हम आज प्रफुल्लित हो कर आनन्द मनायें। अल्लेलूया!
मरियम कब्र के पास, बाहर रोती रही। उसने रोते-रोते झुक कर कब्र के भीतर दृष्टि डाली और जहाँ येसु का शव रखा हुआ था, वहाँ उजले वस्त्र पहने दो स्वर्गदूतों को बैठा हुआ देखा एक को सिरहाने और दूसरे को पैताने। दूतों ने उस से कहा, "भद्रे! आप क्यों रोती हैं? " उसने उत्तर दिया, "वे मेरे प्रभु को उठा ले गये और मैं नहीं जानती कि उन्होंने उन को कहाँ रखा है।" वह यह कह कर मुड़ी और उसने येसु को वहाँ खड़ा देखा, किन्तु उन्हें पहचान नहीं सकी। येसु ने उससे कहा, "भद्रे! आप क्यों रोती हैं? किसे ढूँढ़ती हैं? " मरियम ने उन्हें माली समझ कर कहा, "महोदय! यदि आप उन्हें उठा ले गये हों, तो मुझे बता दीजिए कि आपने उन्हें कहाँ रखा है और मैं उन्हें ले जाऊँगी।" इस पर येसु ने उस से कहा, "मरियम!” उसने मुड़ कर इब्रानी में उन से कहा, "रब्बोनी", अर्थात् 'गुरुवर'। येसु ने उस से कहा, "चरणों से लिपटी रह कर मुझे मत रोकना। मैं अब तक पिता के पास, ऊपर नहीं गया हूँ। मेरे भाइयों के पास जा कर उन से यह कहना कि मैं अपने पिता और तुम्हारे पिता, अपने ईश्वर और तुम्हारे ईश्वर के पास जा रहा हूँ।" मरियम मगदलेना ने जा कर शिष्यों से कहा कि मैंने प्रभु को देखा है और उन्होंने मुझे यह संदेश दिया है।
प्रभु का सुसमाचार।