पेत्रुस ने ग्यारहों के साथ खड़े हो कर लोगों को संबोधित करते हुए, ऊँचे स्वर से कहा, "इस्राएली भाइयो! मेरी बातें ध्यान से सुनिए। आप लोग स्वयं जानते हैं कि ईश्वर ने येसु नाजरी के द्वारा आप लोगों के बीच कितने महान् कार्य, चमत्कार एवं चिह्न दिखाये हैं - इससे यह प्रमाणित हुआ कि येसु ईश्वर की ओर से आप लोगों के पास भेजे गये थे। वह ईश्वर के विधान तथा पूर्णज्ञान के अनुसार पकड़वा दिये गये और आप लोगों ने विधर्मियों के हाथों उन्हें क्रूस पर चढ़वाया और मरवा डाला है। किन्तु ईश्वर ने मृत्यु के बन्धन खोलकर उन्हें पुनर्जीवित किया। यह असंभव ही था कि वह मृत्यु के वश में रह जायें, क्योंकि उनके विषय में दाऊद यह कहते हैं - प्रभु सदा मेरी आँखों के सामने रहता है। वह मेरे दाहिने विद्यमान है, इसलिए मैं दृढ़ बना रहता हूँ। मेरा हृदय आनन्दित है, मेरी आत्मा प्रफुल्लित है और मेरा शरीर भी सुरक्षित रहेगा। क्योंकि तू मेरी आत्मा को अधोलोक में नहीं छोड़ेगा, तू अपने भक्त को कब्र में गलने नहीं देगा। तूने मुझे जीवन का मार्ग सिखाया है। तेरे पास रहकर मुझे परिपूर्ण आनन्द प्राप्त होगा। भाइयो ! मैं कुलपति दाऊद के विषय में आप लोगों से निस्संकोच यह कह सकता हूँ कि वह मर गये और कब्र में रखे गये। उनकी कब्र आज तक हमारे बीच विद्यमान है। दाऊद जानते थे कि ईश्वर ने शपथ खा कर उन से यह कहा था कि मैं तुम्हारे वंशजों में से एक व्यक्ति को तुम्हारे सिंहासन पर बैठाऊँगा; इसलिए उन्होंने नबी होने के नाते भविष्य में होने वाला मसीह का पुनरुत्थान देखा और इनके विषय में कहा कि वह अधोलोक में नहीं छोड़े गये और उनका शरीर गलने नहीं दिया गया। ईश्वर ने इन्हीं येसु नामक मनुष्य को पुनर्जीवित किया है हम सब इस बात के साक्षी हैं।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हे प्रभु ! तुझ पर ही भरोसा है। तू मेरी रक्षा कर । (अथवा : अल्लेलूया।)
1. हे प्रभु ! तुझ पर ही भरोसा है। तू मेरी रक्षा कर। मैं प्रभु से कहता हूँ, "तू ही मेरा ईश्वर है। हे प्रभु ! तू मेरा सर्वस्व और मेरा भाग्य है। तेरे ही हाथों में मेरा जीवन है ।"
2. मैं अपने परामर्शदाता ईश्वर को धन्य कहूँगा। मेरा अन्तःकरण रात को भी मुझे मार्ग दिखाता है। प्रभु सदा मेरी आँखों के सामने रहता है। वह मेरे दाहिने विद्यमान है, इसलिए मैं दृढ़ बना रहता हूँ।
3. मेरा हृदय आनन्दित है, मेरी आत्मा प्रफुल्लित है और मेरा शरीर भी सुरक्षित रहेगा; क्योंकि तू मेरी आत्मा को अधोलोक में नहीं छोड़ेगा, तू अपने भक्त को कब्र में गलने नहीं देगा।
4. तू मुझे जीवन का मार्ग दिखायेगा। तेरे पास रह कर परिपूर्ण आनन्द प्राप्त होता है, तेरे दाहिने सदा के लिए सुख-शांति है।
अल्लेलूया, अल्लेलूया ! यह प्रभु का ठहराया हुआ दिन है। हम प्रफुल्लित हो कर आनन्द मनाते हैं। अल्लेलूया !
स्त्रियाँ शीघ्र ही कब्र के पास से चली गयीं और विस्मय तथा आनन्द के साथ उनके शिष्यों को यह समाचार सुनाने दौड़ीं। येसु एकाएक मार्ग में स्त्रियों के सामने आ खड़े हो गये और उन्हें नमस्कार किया। वे आगे बढ़ आयीं और उन्हें दण्डवत् कर उनके चरणों से लिपट गयीं। येसु ने उन से कहा, "डरो नहीं; जाओ और मेरे भाइयों को यह संदेश दो कि वे गलीलिया चले जायें। वहाँ वे मेरे दर्शन करेंगे।" स्त्रियाँ जा ही रही थीं कि कुछ पहरेदार नगर आये। उन्होंने महायाजकों को सारा हाल कह सुनाया। महायाजकों ने नेताओं से मिल कर परामर्श किया और सैनिकों को एक मोटी रकम दे कर इस प्रकार समझाया, "तुम लोग यही कहो कि रात को जब हम लोग सोये हुए थे, येसु के शिष्य आये और उसे चुरा ले गये। यदि यह बात राज्यपाल के कान में पड़ जायें, तो हम उन्हें समझा कर तुम लोगों को बचा लेंगे।" पहरेदारों ने रुपया ले लिया और वैसा ही किया जैसा कि उन्हें सिखाया गया था। यही कहानी फैल गयी और अब तक यहूदियों में प्रचलित है।
प्रभु का सुसमाचार।