धन्यवाद के गीत

  1. कहता है दिल मेरा धन्यवाद
  2. कृतज्ञतामय मन मेरा
  3. गाऊँ प्रभु तेरा गान
  4. गाता रहे मेरा दिल
  5. तुमको है धन्यवाद
  6. धन्यवाद प्रभु तुझको
  7. धन्यवाद प्रभु तुमको
  8. धन्यवाद (4) धन्यवाद प्रभु
  9. प्रभु आभारी है हम

कहता है दिल मेरा धन्यवाद

कहता है दिल मेरा धन्यवाद प्रभु, किये तूने कार्य महान मेरे प्रभु ।

तू ने चुना एक निर्बल को, कैसे कहूँ धन्यवाद मेरे प्रभु -2

तू ने दिया जीवन नया, लाखों बार धन्यवाद मेरे प्रभु -2

Go back to the List

कृतज्ञतामय मन मेरा

कृतज्ञतामय मन मेरा, लगा हुआ है प्रभु की ओर,
लीला उसकी अति न्यारी, कोई थाह न कोई छोर ।

उसकी कृपा करुणा से प्रभुजन क्या क्या पा जाते,
सखा स्वास्थ्य और घर संतान सहज ही सुलभ हो जाते,
समय समय की जरूरत का उसमें ही हल पा जाते
सुवचन, सुकर्म, शील, विचार, प्रभुमय मन में समा जाते _
उसे भजूँ मैं साँझ सुभोर ।

कोर - कोर सुन्दर वसुधा, हरिताँचल लहराते हैं।
कुह-कुहू गाती कोयलिया मधुबन रस बरसाते हैं।
बहे बयारी महक भरी मुग्ध मनों को करते हैं,
समतल, हिमतल, गिरि, जंगल, निरझरणी का राग झनन,
प्रभु महिमा का नहीं किनोर।


Go back to the List

गाऊँ प्रभु तेरा गान

गाऊँ प्रभु तेरा गान, भजूँ प्रभु तेरा गान, 2
प्रभु की बड़ाई होवे सदा, गूंजित होवे सारा जहाँ ।

जान लिया मैने येसु को, सबके पालनहार येसु 2
उनका गुण मैं गाऊँ सदा, जनम जनम सुख पाऊँ सदा,
जय हो जय हो ... जय हो, प्रभु की बड़ाई होवे सदा ।

पाप से हमको बचाया है, स्वर्ग की राह बताया है -2
पल पल नाम मैं गाऊँ सदा, उनका गुण मैं गाऊँ सदा,
जय हो जय हो ... जय हो, प्रभु की बड़ाई होवे सदा ।

Go back to the List

गाता रहे मेरा दिल

गाता रहे, मेरा दिल तेरी प्रशंसा बारंबार
कैसे करूँ मैं धन्यवाद उपकार मिले प्रभु हजार ।
तुमको धन्यवाद करते प्रभु, कृतज्ञ दिल से करते तुमको धन्यवाद
आज धन्यवाद कहते प्रभु, आभारी दिल से कहते तुमको धन्यवाद ।

तुम से मिली हर खुशी, तुम से मिली है जिन्दगी
काबिल मैं न था कभी, फिर भी दिया तूने सभी । तुमको ...

आनंद भरा ये जीवन, तुमसे मिला वरदान "
भूलें कभी न तुमको हम, दिल से करें प्रभु प्रणाम । तुमको ...

Go back to the List

तुमको है धन्यवाद

तुमको है धन्यवाद प्रभुजी, तुमको है धन्यवाद -2
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद -2

हम सब मिल आये तेरे द्वारे, तेरे आगे हाथ पसारे-2
तुम तो हो सब के रखवाले -2

तुमने दिया है आत्मिक भोजन, अपना तन- मन अपना जीवन-2
तुमसे मिला है अब नव जीवन -2


Go back to the List

धन्यवाद प्रभु तुझको

धन्यवाद प्रभु तुझको संपूर्ण मन से हम कहते हैं
धरा गगन के ईश्वर, तेरी स्तुति हम गाते हैं।

स्वर्ग के सब दूत मिलकर, गाते हैं तेरी महिमा गान,
स्वर्ग में सदा गूँजते है स्वर पावन पावन परिपावन।
है परम पिता परमेश्वर, उद्धारक सुत परमेश्वर
पावन, आत्मा ईश्वर, तेरी जय-जय गाते हैं।

तेरा शासन हम पर हो, होवे तेरा आशिष दान,
आस हमारी तुझ पर है, साथ रहना तू निस दिन।


Go back to the List

धन्यवाद प्रभु तुमको

धन्यवाद प्रभु तुमको, मिले मुझे वरदान
बने सदा तुम कृपावान, धन्यवाद प्रभु तुमको

कैसे करूँ अदा तुम्हारा, शब्द नहीं भगवान,
खड़ा हूँ बस तेरे ही द्वारे, धन्यवाद प्रभु तुमको ।

जब-जब तुमको बुलाता गया मैं, हरदम मुझमें समाता गया तू
किया न दूर मुझे भगवान, धन्यवाद प्रभु तुमको ।

क्यों कर इतना प्यार किया, बेटे जैसा दुलार दिया,
धरा ही क्या मुझमें भगवान, धन्यवाद प्रभु तुमको ।


Go back to the List

धन्यवाद (4) धन्यवाद प्रभु

धन्यवाद ...4 धन्यवाद प्रभु तुमको -2
प्रभु तुम हो हमारे प्राण सब तेरा ही वरदान -2

दिल में फूल खिले हैं खुशियों के दीप जलते हैं - 2
अब दूर हुआ अंधियारा प्रभु तू जब से मिला है।

जीवन बदल गया है मौसम भी नया-नया है -2
जब तू है साथ हमारे क्या ग़म और क्या शिकवा है।


Go back to the List

प्रभु आभारी है हम

प्रभु आभारी है हम, आभारी तेरे रहेंगे
तेरे अनुपम कृपादानों के लिए, धन्यवाद देते रहेंगे ।

अमरवाणी तूने सुनाई, प्रेम और शांति की राह दिखाई ।
जीवन की रोटी खिलाई, और जीवन में आशा जगाई।

करें सब मिलकर तेरी बड़ाई, सुनता है तू सबकी दुहाई।
पापियों की भी करता भलाई, और रोगियों को देता चंगाई ।


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!