संतों की स्तुति विनती

  1. संतों की स्तुति विनती – (1)
  2. संतों की विनती – (2)

संतों की स्तुति विनती – (1)

प्रभु हम पर दयाकर, ख्वीसत हम पर दया कर
खीस्त हमारी विनती सुन - हमारी विनती पूरी कर

स्वर्ग पिता हे परमेश्वर - हम पर दया कर
पुत्र मसीहा तारणहार - हम पर दया कर

पवित्र आत्मा परमेश्वर - हम पर दया कर
त्रियेक पावन परमेश्वर - हम पर दया कर

पवित्र माता हे मरिया-हमारे लियें विनती कर
खीस्त प्रभु की निर्मल माँ - हमारे लिये विनती कर

कुँवारियों की रानी माँ - हमारे लिये विनती कर
सब संतों की रानी माँ - हमारे लिये विनती कर

हे अतिदूत संत गाब्रियेल - हमारे लिये विनती कर
संत मिखाएल, संत रफाएल - हमारे लिये विनती कर

संत योहन बप्चिस्मादाता - हमारे लिये विनती कर
संत योसेफ येसु पालक - हमारे लिये विनती कर

प्रभु येसु के शिष्य गणों - हमारे लिये विनती कर
प्रेरित सेवक साक्षीगणों - हमारे लिये विनती कर

हे संत पेच्रुस, संत पौलूस-हमारे लिये विनती कर
हे संत योहन, संत थॉमस - हमारे लिये विनती कर

हे संत स्तेफनूस विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत लॉरेन्स विनती कर - हमारे लिये विनती कर

हे संत अन्ना विनती कर - हमारे लिये विनती कर
है संत एलिजबेत विनती कर - हमारे लिये बिनती कर

हे धर्म पिताओं, संतों - हमारे लिये विनती कर
सुसमाचार के गवाहों - हमारे लिये विनती कर

ज्ञानी धर्मगुरु संतों - हमारे लिये बिनती कर
सत्य श्रवाचक प्रभु भक्तों - हमारे लिये विनती कर

हे संत अंथोनी विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत बेनेडिक्ट विनती कर - हमारे लिये विनती कर

हे संत फ्रांसिस बिनती कर - हमारे लिये बिनती कर
है संत डोमिनिक विनती कर - हमारे लिये बविनती कर

हे संत तेरेसा विनती कर - हमारे लिये विनती कर
है संत वेरोनिका विनती कर - हमारे लिये बिनती कर

हे संत आगम्रेस विनती कर - हमारे लिये विनती कर
है संत सिसिलिया विनती कर - हमारे लिये विनती कर

हे संत अगाथा विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत मग्दलेना विनती कर - हमारे लिये विनती कर

है अति निर्मल कन्याओं - हमारे लिये विनती कर
स्वर्ग विराजित सब संतों - हमारे लिये विनती कर

हे मेसना परमेश्वर का - हम पर दया कर
जग के पाप तू हर लेता - हमारी विनती पूरी कर ।


Go back to the List

संतों की स्तुति विनती – (2)

प्रभु हम पर दया कर
ख्रीस्त हम पर दया कर
ख्रीस्त हमारी विनती सुन
हमारी विनती पूरी कर

स्वर्ग पिता हे परमेश्वर - हम पर दया कर
पुत्र मसीहा तारणहार - हम पर दया कर
पवित्र आत्मा परमेश्वर - हम पर दया कर
त्रिएक पावन परमेश्वर - हम पर दया कर

पवित्र माता हे मरिया - हमारे लिये विनती कर
हे प्रभु कि निर्मल माँ - हमारे लिये विनती कर
कुंवरियो कि रानी माँ - हमारे लिये विनती कर
सब संतो की रानी माँ - हमारे लिये विनती कर

हे अति दूत संत गाब्रियल - हमारे लिये विनती कर
संत मिखायल संत रफायल - हमारे लिये विनती कर
संत योहन बप्तिस्मा दाता - हमारे लिये विनती कर
संत योसफ येसु पालक - हमारे लिये विनती कर

प्रभु येसु के शिष्य गणों - हमारे लिये विनती कर
प्रेरित सेवक साक्षी गणों - हमारे लिये विनती कर
हे संत पेत्रुस संत पौलुस - हमारे लिये विनती कर
हे संत योहन संत थोमस - हमारे लिये विनती कर

हे संत स्तेफानुस विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत लॉरेन्स विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत विनसेंट विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत अगस्टीन विनती कर - हमारे लिये विनती कर

हे धर्मपिता और संतो - हमारे लिये विनती कर
सुसमाचार के गवाहो - हमारे लिये विनती कर
ज्ञानी धर्मगुरु संतो - हमारे लिये विनती कर
कथ्यवाचक प्रभु भक्तो - हमारे लिये विनती कर

हे संत एंथोनी विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत बेनेडिक्ट विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत फ्रांसिस विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत डोमिनिक विनती कर - हमारे लिये विनती कर

हे संत टेरेसा विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत इग्नासिउस विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत आगन्स विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे संत सिसिलिआ विनती कर - हमारे लिये विनती कर

हे संत अगाथा विनती कर - हमारे लिये विनती कर
संत मग्दलेना विनती कर - हमारे लिये विनती कर
हे अति निर्मल कन्याओं - हमारे लिये विनती कर
स्वर्ग विराजित सब संतो - हमारे लिये विनती कर

हे मेमना परमेश्वर का - हम पर दया कर
जग के पाप तू हर लेता - हमारी विनती पूरी कर


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!