अंतिम गीत

  1. आओ जाएँ क्रूस उठाएँ
  2. आकाश धरती के राजा
  3. आत्मा द्वारा प्रेषित
  4. आवाज उठाएँगे
  5. इस संसार के मधुवन
  6. ईश्वर ने कहा तुम न डरो
  7. कहता है दिल मेरा धन्यवाद
  8. कृतज्ञतामय मन मेरा
  9. क्रूस ही है तेरा निशान
  10. खीस्त के वीर जलाओ
  11. गाऊँ प्रभु तेरा गान
  12. गाओ गाओ येसु प्रभु का नाम
  13. गाता रहे मेरा दिल
  14. चिराग बन जाओ तुम
  15. जब तक मैं जीवित हूँ.
  16. जय जय प्रभु येसु की
  17. जहाँ भी मैं जाऊँ
  18. जहाँ हम जाएं
  19. जिन्दगी-जिन्दगी झूमती
  20. ज्योति से येसु की
  21. तेरी जय हो
  22. तुम दीप जलाते जाओ
  23. तुमको है धन्यवाद
  24. तुम से मैने जो पायी खुशी
  25. तूने किया मुझ से प्यार
  26. दयालु ईश पिता
  27. धन्य धन्य तुझको
  28. धन्य है मेरी आत्मा
  29. धन्यवाद प्रभु तुझको
  30. धन्यवाद प्रभु तुमको
  31. धन्यवाद (4) धन्यवाद प्रभु
  32. नवीन जीवन प्रदान
  33. नित दिन तुझे भजके
  34. नूतन जीवन से
  35. प्रभु आभारी है हम
  36. प्रभु ने अपना जीवन दिया
  37. बढ़ते चला चल माँझी
  38. बोलो जय मिलकर जय
  39. माँझी रे ले चल हमें उस पार
  40. मुक्ति मिली मुझे
  41. मुझको तेरा दर्शन मिला
  42. यहाँ आ के जो पाया
  43. यहोवा का धन्यवाद
  44. ये दिल भरा आभार से
  45. येसु के साथ जाएंगे हम
  46. येसु के साथ हम चलें
  47. येसु ने अपना खून बहाकर
  48. येसु रखना हमे साये में
  49. राही चलता चला जा
  50. सम्पूर्ण जीवन मेरा
  51. साथी चलते रहना
  52. संग-संग चलो प्रभुजी मेरे
  53. सुहानी बेला में
  54. हम गीत तेरे ही
  55. हम गीत मसीहा हैं
  56. हमें प्रभु ने प्रेम किया
  57. हम को मिली है शांति
  58. हिल-मिल कर हम गाएंगे

आओ जाएँ क्रूस उठाएँ

आओ जाएँ क्रूस उठाएँ दुनिया को दिखलाएँ
प्रभु को दुनिया को दिखलाएँ

प्रभु ने कहा उठा दो मुझको ऊपर ऊपर ऊपर,
तब देखो आती है कैसी खुशियाँ सारे भू पर ।

हम अपने जीवन से बोले हम ईसा के चेले,
दुःख संकट हम अपने प्रभु के जैसे जग में झेले ।

सारी दुनिया में अशांति, अंधेरा छाया है ,
मानव का दिल काँप रहा है काँप रही काया है।


Go back to the List

आकाश धरती के राजा

आकाश धरती के राजा की जय, जय जय पुकार, जय जय पुकार
सारी जमीं की ये सारी प्रजा, येसु की जय जय जय पुकार ।

दुनिया को रचने वाला वही, पापिन कारण जन्मा वही,
सूली पर चढ़ने वाला वही, भक्तों के दिल का उजाला वही ।

वही है मेरा जीवन का मार्ग, मेरा उद्धार और मेरी चट्टान,
हाथों में है उसके कश्ती मेरी, आता है आने दो गर तूफान ।

दुःख और सुख में वह साथी रहा, राहों में जीवन के संग वह चला
उसकी रही हम पर कृपा बड़ी, जीवन मिला तो उसी से मिला।

Go back to the List

आत्मा द्वारा प्रेषित

आत्मा द्वारा प्रेषित है शुभ संदेश सुनाने को
गायें हम प्रभु की जय । अल्लेलूया

सकल जहाँ को सुनायेंगे अमृत वाणी सुनायेंगे
नूतन जीवन पायेगे हर्षित मन से गायेगे । आत्मा ...

दीनों को दें सुख शांति कैदी को दे आजादी
अंधों को दें रोशनी शुभ संदेश सुनाकर हम । आत्मा ...

Go back to the List

आवाज उठाएँगे

आवाज उठाएँगे, हम साज बजाएँगे
हे येसु महान अपना, यह गीत सुनाएँगे

संसार की सुन्दरता में ये रूप तो तेरा ही है
इन चाँद सितारों में ये अक्ष भी तेरा ही
महिमा की तेरी बातें हम सबको बताएँगें ।

दिल तेरा खजाना है, एक पाक मोहब्बत का
थाह पा न सका कोई, सागर है तू उलफत का,
हम तेरी मोहब्बत से, दिल अपना सजाएँगें।

Go back to the List

इस संसार के मधुवन

इस संसार के मधुवन में हो (फूलों जैसा-3) ये जीवन
महक उठे उस की खुशबू से, (हर घर आँगन-3) वन उपवन

इस जग के अंधियारे में मैं, बन जाऊँ एक दीप शिखा
प्यासे हृदयों पर हे प्रभु, बन के बरसूँ मैं बरखा
जीवित एक बलि बन जाये, (मेरा सारा-3 ) ये तन मन ...

मेरे काम भी ऐसे चमके, जैसे अम्बर में तारे
प्रेम के दीप जलाऊँ ऐसे, मिट जाएँ सब अंधियारे
मानवता की राहों में हो, (जीवन मेरा-3) ये अर्पण ...

तुम से यह वरदान है माँगे, विनती मेरी अब सुन लो
मुझ से हो मानव की सेवा, इतना मुझको योग्य करो
अपने पावन हाथों से अब, (साफ करो-3) ये मन दर्पण...


Go back to the List

ईश्वर ने कहा तुम न डरो

ईश्वर ने कहा तुम न डरो, मैने तुमको चुना, त्यागा नहीं।
मैं तुम्हारा ईश्वर तुम्हारे साथ हूँ , तुम्हें शक्ति दूँगा संभालूंगा।

चले संग संग हम चलें, चले चारों ओर चलें ।
प्रभु की महिमा की, घोषणा करते हम चलें ।
प्रभु का संदेश लेकर, दीपक बनकर हम चलें ।

प्रभु ने कहा तुम जाओ, सब राष्ट्रों को शिष्य बनाओ।
पिता पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर, उन सभी को बप्चिस्मा दो ।

मैने तुम्हें जो आदेश दिये, उनका तुम लोग पालन करो।
उन्हें सिखलाओं और सदा याद रखो, संसार के अंत तक तुम्हारे साथ हूँ।

Go back to the List

कहता है दिल मेरा धन्यवाद

कहता है दिल मेरा धन्यवाद प्रभु, किये तूने कार्य महान मेरे प्रभु ।

तू ने चुना एक निर्बल को, कैसे कहूँ धन्यवाद मेरे प्रभु -2

तू ने दिया जीवन नया, लाखों बार धन्यवाद मेरे प्रभु -2

Go back to the List

कृतज्ञतामय मन मेरा

कृतज्ञतामय मन मेरा, लगा हुआ है प्रभु की ओर,
लीला उसकी अति न्यारी, कोई थाह न कोई छोर ।

उसकी कृपा करुणा से प्रभुजन क्या क्या पा जाते,
सखा स्वास्थ्य और घर संतान सहज ही सुलभ हो जाते,
समय समय की जरूरत का उसमें ही हल पा जाते
सुवचन, सुकर्म, शील, विचार, प्रभुमय मन में समा जाते _
उसे भजूँ मैं साँझ सुभोर ।

कोर - कोर सुन्दर वसुधा, हरिताँचल लहराते हैं।
कुह-कुहू गाती कोयलिया मधुबन रस बरसाते हैं।
बहे बयारी महक भरी मुग्ध मनों को करते हैं,
समतल, हिमतल, गिरि, जंगल, निरझरणी का राग झनन,
प्रभु महिमा का नहीं किनोर।


Go back to the List

क्रूस ही है तेरा निशान

क्रूस ही है तेरा निशान आगे बढ़ जवान,
पीछे न हटना कभी, .येसु है तेरी चट्टान ।

नैया मेरी मझधार में डूबी, कौन लगायेगा पार -2
केवल येसु हो सकता है -2, नैया की मेरी पतवार।

मेरे ही कारण वह आया जगत में, पाप से मुझे बचाने
मेरे ही खातिर येसु ने खोला, मुक्ति के द्वार को ।

येसु ने कहा मैं नूर हूँ जग का, मेरी ही रोशनी में आ -2
मेरे इशारों पर बढ़ता तू चल -2 राह में न डगमगा ।

Go back to the List

खीस्त के वीर जलाओ

खीस्त के वीर जलाओ दीपक अमर प्यार का तुम

रवि से छूटे किरण समान जलते दीपक तुम,
तम में जलना शीत में गलना यही चुनौती आज,
बनो विजेता सारे जगत के तम का तुम ही आज ।

इस धरती के बंजर भूमि की फुलवारी हो तुम,
नीले गगन के जगमग तारे रश्मिरथी हो तुम,
सेवा प्रेम ही पुण्य पंथ है भूल न जाना तुम ।

करके दिखाओ निज प्रांगण में सदाचरण का तुम,
बहती रहेगी प्रेम भाव की अमृत धारा आज,
मान मर्यादा और ज्ञान का सुन्दर चमन हो तुम ।

Go back to the List

गाऊँ प्रभु तेरा गान

गाऊँ प्रभु तेरा गान, भजूँ प्रभु तेरा गान, 2
प्रभु की बड़ाई होवे सदा, गूंजित होवे सारा जहाँ ।

जान लिया मैने येसु को, सबके पालनहार येसु 2
उनका गुण मैं गाऊँ सदा, जनम जनम सुख पाऊँ सदा,
जय हो जय हो ... जय हो, प्रभु की बड़ाई होवे सदा ।

पाप से हमको बचाया है, स्वर्ग की राह बताया है -2
पल पल नाम मैं गाऊँ सदा, उनका गुण मैं गाऊँ सदा,
जय हो जय हो ... जय हो, प्रभु की बड़ाई होवे सदा ।

Go back to the List

गाओ गाओ येसु प्रभु का नाम

गाओ गाओ येसु प्रभु का नाम
हम गावे गावे, परमधाम में ईश्वर की महिमा -2
तेरा राज्य आवे, दुनिया तुझ को स्वीकारे
स्वर्ग में जैसे भूतल में भी, तेरी मर्ज़ी होवे ।

पाप के चंगुल में से तू ने हमें आज बचाया
हर दिन भोजन देकर तूने हमें बल दे दिया। (2)
राह में रक्षा करने वाले हे प्रभु तुझ को प्रणाम् (2)
तेरा राज्य आवें ... गाओ गाओ ...

स्नेहस्वरूपा तूने हमें तेरा जीवन दिया
दे दिया भोजन पानी इस जीवन में आनंद सारा (2)
मिलकर घोषित करें प्रभु तेरा महत्व सदा । (2 )
तेरा राज्य आबें ... गाओ गाओ ...

Go back to the List

गाता रहे मेरा दिल

गाता रहे, मेरा दिल तेरी प्रशंसा बारंबार
कैसे करूँ मैं धन्यवाद उपकार मिले प्रभु हजार ।
तुमको धन्यवाद करते प्रभु, कृतज्ञ दिल से करते तुमको धन्यवाद
आज धन्यवाद कहते प्रभु, आभारी दिल से कहते तुमको धन्यवाद ।

तुम से मिली हर खुशी, तुम से मिली है जिन्दगी
काबिल मैं न था कभी, फिर भी दिया तूने सभी । तुमको ...

आनंद भरा ये जीवन, तुमसे मिला वरदान "
भूलें कभी न तुमको हम, दिल से करें प्रभु प्रणाम । तुमको ...

Go back to the List

चिराग बन जाओ तुम

चिराग बन जाओ तुम जग में, ईश का राज फैलाने -2

खीस्त की ज्योति जलती है तुझ में, भटके हुओं को राह दिखाने
खीस्त का प्रेम बहता है दिल में, तृषितों की प्यास बुझाने -2

दुनिया में रो रहे अनेक बेसहारे, वे हैं जीवन से ऐसे हारे
बुला रही है आज उनकी आहें, भर लो तुम उन्हें अपनी बाँहों में - 2

Go back to the List

जब तक मैं जीवित हूँ.

जब तक मैं जीवित हूँ, प्रभु तेरा ही साथ रहेगा,
तेरे ही संग ये जीवन सफल रहेगा।

येसु मेरा जीवन दाता, जीवन मुझे देता है,
जीवन के हर पल में मुझको, वो सम्भालता है ॥

वचन प्रभु का दिल में मेरे दीप-सा जलता है,
मार्ग में मेरी ज्योत - सा जलकर राह दिखाता है ॥


Go back to the List

जय जय प्रभु येसु की

जय जय प्रभु येसु की -2 हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो अहा.. ओहो ... लाला ...हूँ ...

खून की धारा बहती सूली से जिसमें धुले सब पाप
धो लो अब तुम अपने हृदय को उसमें रहे न दाग ।

ग्रहण करो तुम आज येसु की खून की बहती धार
उसको बना के खेवनहारा नाव लगा लो पार।

वापस आयेगा मेरा प्रभु जी, ले जायेगा साथ
आशा मेरी अब तो यही है चलो तुम मेरे साथ ।

Go back to the List

जहाँ भी मैं जाऊँ

जहाँ भी मैं जाऊँ, जहाँ भी मैं रहूँ,
तेरा ही सहारा, चाहता हूँ मैं-3 तेरा ही सहारा -2

जग का पालनहार मसीहा, मेरी भी रक्षा तू ही है -2
जहाँ भी जाऊँ जहाँ भी रहूँ मैं, तेरा ही सहारा, चाहता हूँ मैं ।

जग की ज्योति है मसीहा, स्वर्ग की राह तू ही है -2
मुझे भी तेरी राह पर ले, तेरा ही सहारा चाहता हूँ मैं।

Go back to the List

जहाँ हम जाएं

जहाँ हम जाएँ तेरा यश गायें, तेरे प्यारे संदेश सबको सुनाएँ
जहाँ कहीं भी जाएँ सबको सुनाते जाएँ
महिमा ये तेरी प्रभु गायें हम ।

हमको तो मिली है प्रभु तेरी ही दुआएँ
तेरा ही भरोसा लेके आगे बढ़ जाएँ
चाहे दु:ख पाएँ प्रभु चाहे सुख पाएँ
हमको जो दिया है तूने दिल से लगायें ।

सत की सुनीति प्रभु तूने ही बताई
दिव्य ज्योति तूने ही तो हमें दिखलाई
सदा तेरी ही सेवा में जीवन लुटाएँ
जब गायें जहाँ गाये तेरा यश गाये ।

Go back to the List

जिन्दगी-जिन्दगी झूमती

जिन्दगी, जिन्दगी झूमती झूमती जाती है।
जब कभी, जब कभी येसु में, येसु में रहती है।

येसु के आने से, जीवन में शांति मिली,
प्यार की ज्योति से, हर दिल गुनगुनाता ।

उसको सौंप दो जीवन के मालिक वो
सब को चाहता है, सब को प्यार करता ।

Go back to the List

ज्योति से येसु की

ज्योति से येसु की दूर है अंधियारा।
फूल उठी मन में प्रेम की फुलवारी ।

तन मन तू, सब धन तू, मालिक तू, जीवन तू
जल-थल में, बादल में शक्ति तेरी गर्जन तू
कण-कण में दीख पड़ी छबि तेरी न्यारी, फूल उठी ।

भार सहे, क्रूस चढ़े, रक्त बहा, कुछ न कहे
मुक्ति मेरी कृपा तेरी, तेरा वचन साथ रहे
पापिन से प्रभुजी प्रीति तेरी न्यारी फूल उठी ।

शब्द तेरा गूंज उठा जाग उठी तेरी लगन
शब्द सूरण प्यार की धुन झूम उठा सारा गगन
बंधन में डूब गई ये दुनिया सारी, फूल उठी ।

Go back to the List

तेरी जय हो

तेरी जय हो, तेरी जय हो, तेरी जय-जयकार हो
तू महान हैं, तू अनन्त है, तेरी जय-जयकार हो ।

सारा जीवन मेरे प्रभु का सदा गुण मैं उसके गाता ।
जिसको दुनिया अजब अनूठी जल, थल, नभ सब मुझको भाता,
वह महान है, वह अनंत है, उसकी जय-जयकार हो ॥

मेरा उसमें अटल भरोसा, महाशक्ति का वह है स्रोता
भूखों को जो भोजन देता, बंधक को जो मुक्ति दिलाता
वह महान् है, वह अनंत है, उसकी जय-जयकार हो ।

अपनी दया दृष्टि दिखाकर, अंधों को जो राह दिखाता
शरणागत् और पतित जनों को अपनाकर जो मान बढ़ाता
वह महान है, वह अनंत है, उसकी जय-जयकार हो ॥।

Go back to the List

तुम दीप जलाते जाओ

तुम दीप जलाते जाओ, जग रोशन करते जाओ
तुम येसु मसीह के दीपक हो, तुम दीप से दीप जलाओ
दीप जलाओ, जलाओ, जीवन दीप जलाओ

तुम जग के जलते दीपक हो, जीवन भर जग में जलते रहो
तुम जीवन के अंतिम क्षण तक, नित जलते रहो सम्भलते रहो
यह दीप न बुझने पाये कभी, तुम जीवन दीप जलाओ।

तुम प्रभु की सच्ची ज्योति हो, सारा जग ज्योतिर्मय कर दो
हर मानव जाति के दिल में, पावन प्रभु की ज्योति भर दो
जीवन का दीपक हाथ लिए, जग जगमग करते जाओ ।


Go back to the List

तुमको है धन्यवाद

तुमको है धन्यवाद प्रभुजी, तुमको है धन्यवाद -2
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद -2

हम सब मिल आये तेरे द्वारे, तेरे आगे हाथ पसारे-2
तुम तो हो सब के रखवाले -2

तुमने दिया है आत्मिक भोजन, अपना तन- मन अपना जीवन-2
तुमसे मिला है अब नव जीवन -2


Go back to the List

तुम से मैने जो पायी खुशी

तुम से मैने जो पाई खुशी, वो किसी से न पाई कभी
ज़िन्दगी तुम हो मेरे मसीह, राह मंजिल की तुम से मिली ।

दुनिया पे मैं करूँ क्या भरोसा, इसने मेरी कभी न सुनी
तू ही तो मेरा तारणहार, एक तू ही तो आशा मेरी ।

हैं तो सब मेरे मीत यहाँ पर, किन्तु तुम सा न कोई भी रहबर
साथ छोड़ूँ नहीं हे मसीहा, बिन तेरे मैं हूँ प्यासी पपीहा।


Go back to the List

तूने किया मुझ से प्यार

तूने किया मुझ से प्यार, कोई न था मेरे साथ
तुझसे न देखा गया मेरे गुनाहों का भार

तुझसे जुदाई रही, कोई खुशी न मिली (2)
क्यों मैने माना नहीं दिल पर तेरा एतबार ।

ये आरजू है मेरी, होवे बसर जिंदगी -2
तेरे लिये ऐ मसीहा, हो जाऊँ तुझ पर निसार।

कैसी मोहब्बत तेरी, मुझपर जो जाहिर हुई
दे दी नई जिंदगी, बक्शी गुनाह बेशुमार ॥


Go back to the List

दयालु ईश पिता

दयालु ईश पिता, धन्यवाद तुझे देते
पावन करने वाली पूजा इसी वास्ते ।

प्रेम के कारण तूने भेजा बेटे को
पापियों को बचाने और मुक्ति दिलाने को ।

मानव वास्ते चढ़ाई भेंट येसु ने
घोर क्रूस उठाया अरु लहू बहाया है।


Go back to the List

धन्य धन्य तुझको

धन्य धन्य तुझको प्रभु हम कहते बारम्बार ।

अंधियारे जीवन में हमारे प्रेम का दीप जलाया
पाप कपट सब दूर हुए, हृदय में तेज जगाया
तेरी होवे जय-जयकार ।

पर्वत तेरी शान बताते सागर प्रेम तिहारा
चाँद सितारों में जो देखा पाया रूप तिहारा
सब जीवन के आधार

कृपा दीन दयाल करो अब द्वार तिहारे आये
आत्म दान बलिदान करो हम कब से आस लगाये
तेरी महिमा अपरम्पार।


Go back to the List

धन्य है मेरी आत्मा

धन्य है मेरी आत्मा, जिसने तुझको है पाया
पाकर मिला है, जीवन में मुझको, शांति का दान

मेरी आँखों को ज्योति दे दे तू, ताकि जो कुछ भी देखूँ मैं -2
उसमें प्रभु मैं, तुझको ही पाऊँ, तेरा ही गुण गाऊँ मैं।

मेरे हृदय को शांति दे दे तू, ताकि जिससे भी मिलू मैं -2
तेरा ही पैगाम, देता रहूँ मैं, तुझको भजता रहूँ मैं ।

मेरी आत्मा को शक्ति दे दे तू, ताकि जो कर्म करू मैं - 2
तेरी ही इच्छा पूरी हो उसमें तुझसे ही तर जाऊँ मैं ।


Go back to the List

धन्यवाद प्रभु तुझको

धन्यवाद प्रभु तुझको संपूर्ण मन से हम कहते हैं
धरा गगन के ईश्वर, तेरी स्तुति हम गाते हैं।

स्वर्ग के सब दूत मिलकर, गाते हैं तेरी महिमा गान,
स्वर्ग में सदा गूँजते है स्वर पावन पावन परिपावन।
है परम पिता परमेश्वर, उद्धारक सुत परमेश्वर
पावन, आत्मा ईश्वर, तेरी जय-जय गाते हैं।

तेरा शासन हम पर हो, होवे तेरा आशिष दान,
आस हमारी तुझ पर है, साथ रहना तू निस दिन।


Go back to the List

धन्यवाद प्रभु तुमको

धन्यवाद प्रभु तुमको, मिले मुझे वरदान
बने सदा तुम कृपावान, धन्यवाद प्रभु तुमको

कैसे करूँ अदा तुम्हारा, शब्द नहीं भगवान,
खड़ा हूँ बस तेरे ही द्वारे, धन्यवाद प्रभु तुमको ।

जब-जब तुमको बुलाता गया मैं, हरदम मुझमें समाता गया तू
किया न दूर मुझे भगवान, धन्यवाद प्रभु तुमको ।

क्यों कर इतना प्यार किया, बेटे जैसा दुलार दिया,
धरा ही क्या मुझमें भगवान, धन्यवाद प्रभु तुमको ।


Go back to the List

धन्यवाद (4) धन्यवाद प्रभु

धन्यवाद ...4 धन्यवाद प्रभु तुमको -2
प्रभु तुम हो हमारे प्राण सब तेरा ही वरदान -2

दिल में फूल खिले हैं खुशियों के दीप जलते हैं - 2
अब दूर हुआ अंधियारा प्रभु तू जब से मिला है।

जीवन बदल गया है मौसम भी नया-नया है -2
जब तू है साथ हमारे क्या ग़म और क्या शिकवा है।


Go back to the List

नवीन जीवन प्रदान

ला लला लला...4
नवीन जीवन प्रदान कर दो हे प्रभु येसु महान
बने अनुचर ऐसा हमको दे दो तुम वरदान ला ...

अपने अनूप अनुराग से हमको करो प्रवीण
नित्य अजय रहे होवे प्रभुजी, होए कभी न क्षीण
रवि की अद्भुत किरणों से तेरी आभा का बयान । बने ... ला,

बहती हुई समीर में पायें तेरी ही लीला,
स्वप्न कल्पना में भी पाये तेरी ही छाया,
दीपक की ज्योति में पाये तेरा ही गुणगान । बने ... ला ...


Go back to the List

तेरी वेदी पे

नित दिन तुझे भजके, अपना सभी तजके,
छननन छनक छननन, स्तुति गीत गाते है।

आजीवन खुशियाँ बर दो, हम पे इतनी कृपा कर दो,
दुःख में भी मुस्कान रहे, मन बगिया कर दो । आ आ आ ...

हक का निवाला सब खाएँ, मेहनत कर जीते जाएं ,
दिल मंदिर-सा पाक रहे, मन सुखिया कर दो । आआ आ ...


Go back to the List

नूतन जीवन से

नूतन जीवन से हे भर दे हर दिल को तू नूतन कर दे,

नव जीवन है तुझसे पाया जिसने नया मनुष्य बनाया-2
उसको विकसित अब तू करके नाथ नया हमको तू कर दे।

तू पृथकों को पुन: मिलाता भटकों को सत्पथ पर लाता-2
सबको नित्य धाम ला करके एक प्रेम में उनको कर दे ।

जब गिरिजा प्रभु भोजन खाने तुझको प्रेरित प्रभु यश-गाने
आती है तब तू है शुचिकर उस ज्योति से निज तू भर दे ।


Go back to the List

प्रभु आभारी है हम

प्रभु आभारी है हम, आभारी तेरे रहेंगे
तेरे अनुपम कृपादानों के लिए, धन्यवाद देते रहेंगे ।

अमरवाणी तूने सुनाई, प्रेम और शांति की राह दिखाई ।
जीवन की रोटी खिलाई, और जीवन में आशा जगाई।

करें सब मिलकर तेरी बड़ाई, सुनता है तू सबकी दुहाई।
पापियों की भी करता भलाई, और रोगियों को देता चंगाई ।


Go back to the List

प्रभु ने अपना जीवन दिया

प्रभु ने अपना जीवन दिया और हम सबको अपनाया
आओ हम मिलकर गाएँगे उसके धन्यवाद के गीत ।

प्रभु ने हमको दी है कृपा, पाप हमारे माफ किया,
आओ हम मिलकर ...

उसने हमको प्यार किया, अपना वचन सुनाया है,
आओ हम मिलकर ...

उसने जीवन रोटी दिया, निर्मल जल से शुद्ध किया,
आओ हम मिलकर ...


Go back to the List

बढ़ते चला चल माँझी

बढ़ते चला चल माँझी-3 तूफाँ तो थम जायेगा,
तूफ़ां से न डर माँझी, बढ़ते चला चल माँझी

डर मत मौजों से खेल, हर दुःख हँसते हुए झेल,
कहीं तो खत्म होगा ही, यह अनजाना है सफर ।

माँझी हिम्मत न हार, हाथ से न छोड़ पतवार,
कहीं तो खत्म होगा ही, माना लम्बी है डगर ।

येसु हैं तेरी मंजिल, येसु है तेरा साहिल,
बस एक बार माँझी, मंजिल पर कर ले नज़र ।


Go back to the List

बोलो जय मिलकर जय

बोलो जय मिल कर जय, बोलो जय येसु की जय -2
बोलो जय जय जय

तेरे प्रेम की यही रीत, मन में भर दे अपनी प्रीत-2
तेरे प्रेम के गाएँ गीत- 2

क्रूस पर अपना खून बहा, मुझ पापी को दी शिफा - 2
मन मेरे तू बोल सदा -2


Go back to the List

माँझी रे ले चल हमें उस पार

माँझी रे ले चल हमें उस पार, येसु से करें मुलाकात

क्रूस पे उसने प्राण दिया, पापी जगत से प्यार किया
तेरा ये प्रेम अपार ओ - (2) ले चल हमें ...

आया है जग में लेके वो प्यार, परम पिता की आशिष हजार,
जीवन की वो पतवार ओ ... (2) ले चल हमें ...

लबों में मेरे तेरा ही नाम, मन में हमारे येसु महान,
खोला है स्वर्ग का द्वार ओ ... (2) ले चल हमे ...


Go back to the List

मुक्ति मिली मुझे

मुक्ति मिली मुझे, शांति मिली मुझे
चरणों में येसु के, जीवन मिला मुझे, गाऊँ मैं जय-जयकार ।

येसु है मेरा प्रभु, येसु है मेरा खुदा,
सबको सुनाऊँ सबको बताऊँ, अल्लेलूया गाऊँ।

येसु है मेरी ज्योति, येसु है मेरी मंजिल,
येसु है बाती, मैं हूँ दीपक अल्लेलूया गाऊँ।

येसु है मेरा जीवन, येसु है मेरा प्रीतम,
येसु है साथी, मैं हूँ राही अल्लेलूया गाऊँ।


Go back to the List

मुझको तेरा दर्शन मिला

मुझको तेरा दर्शन मिला, तेरा वरदान मिला
गारऊँ मैं नाचूँ मैं तुझपे हर दम -2

तू ही है प्रभु मेरे मन में, तेरे सिवा है न दूजा दिल में,
दिल में रखूँ तुझको सदा, मेरे प्रभु जीवन दाता ।

मेरा ये जीवन तुझको अर्पण, तू ही मेरा दिल, तू ही है मंजिल,
मैं भी करूँ तेरा गुणगान, तेरी होवे महिमा प्रभु ।

तेरे बिना मैं जाऊँ कहाँ, दे दे प्रभु तेरी कृपा,
मुझे तू सम्भाल प्रभु, चलूँ तेरे साथ सदा ।


Go back to the List

यहाँ आ के जो पाया

यहाँ आके जो पाया प्रभु, वो सुख आनंद अमर
लिए दिल में खुशी तेरे प्यार की, हम अब जाते हैं अपने घर ।

चले घर से जो लोग दु:ख्ी, हुए आके यहाँ पर सुखी,
अकेले थकी जिंदगी को मिली, तेरे प्यार की एक लहर ।

कभी सोचा नहीं था प्रभु, हमें दर्शन देगा तू
खिलेगे हमारे दिलों में कमल, पड़ेगी जो तेरी नजर ।

हुआ हम पे जो तेरा करम, उसे घर जाके बाँटेंगे हम
ये बतायेंगे सबको तेरा प्यार क्या, हम देंगे सभी को खबर।


Go back to the List

पूजा आराधना करते यहाँ

यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है
उसकी करुणा सदा की है, धन्यवाद करो ।।

राजाओं का राजा येसु राजा, जगत में राज करेगा
आल्लेलूया (2) उसका धन्यवाद करो ।

क्योंकि सबों का परमेश्वर है, उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की हैं, धन्यवाद करो ॥

जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो
उसकी करुणा सदा की है, धन्यवाद करो ॥


Go back to the List

ये दिल भरा आभार से

ये दिल भरा आभार से साथ तुम्हारा पाके
कहें तो कैसे कहें प्रभु तुम को धन्यवाद, तुमको धन्यवाद

ये दिल भरा है प्यार से, जो मिला तुमसे । कहे तो ...

अब दिल उठा है नाच, आशिष तुम्हारी पा के । कहे तो ...

अब दूर हुआ अंधकार, ज्योति तुम्हारी पा के । कहे तो ....


Go back to the List

येसु के साथ जाएंगे हम

येसु के साथ जायेंगे हम, पीछे हटेंगे नहीं, कभी पीछे हटेंगे नहीं ।

वह है हमारा अगुवा सच्चा, राह दिखाता सदा ।
वहीं हमारा भला गड़ेरिया अपने प्राण दिया ॥

रहे हमारे साथ हमेशा, दे चला यही आशा
जीवित है वो आत्मा द्वारा, जन-मन में सारा ॥

मिलकर देंगे रूप नया हम, समाज घर संसार
मरकर भी हम जी उठेंगे, जैसे उसने कहा ॥


Go back to the List

येसु के साथ हम चलें

येसु के साथ हम चलें, जीवन तब हमें मिले
येसु के पथ पर हम बढ़ें, मंजिल तब हमें मिले।

जिंदगी में थी विरानियाँ, और जीवन सूना-सूना था
असीम थी जहाँ की रोशनी, मगर मन में अंधकार था
कैसे भूले वो घड़ी, हम को तुम मिले मसीह -2
जिंदगी में रंग भर दिया ।

जिंदगी की राहों में मसीह, हमको तुम बढ़ाते चलो
आये गर तूफाँ भी राह में, तुम रोशनी दिखाते चलो
बढ़ चलेंगे काफिले, पा ही लेगे मंजिलें
जब हम सफर हमारे तुम हो ।


Go back to the List

येसु ने अपना खून बहाकर

येसु ने अपना खून बहाकर मुझे बचा लिया,
क्यों न मैं गाऊँगा गीत उसी के मुझे बचा लिया ।

जब मैं गुनाहों में पड़ा हुआ था येसु आ गया,
उसके मारे जाने से मैं जीवन भी पा गया, -2
इसलिए गाऊँगा गीत उसी के मुझे बचा लिया ॥

मेरे गुनाहों का बोझ उठाकर क्या-क्या न उसने सहा
मेरे गुनाहों को माफ कराने में खून भी उसका बहा - 2 '
कितना अनोखा है प्यार प्रभु का, मुझे बचा लिया।


Go back to the List

येसु रखना हमे साये में

येसु रखना हमें साये में अपना सदा
हमें बचाना प्रभु बचाना सारे गुनाहों से, सारे गुनाहों से-2

शैतान की ये राहें, मुझको बहकाती हैं
उसकी जो बातें हैं, मुझको सताती हैं -2
मुझको न दूर कर मेरे मसीहा, अपनी निगाहों से -2

अंधेरे में, मैं रहा, छोड़ो न मेरा साथ
हारा हुआ हूँ मैं सुनो ये मेरी बात-2
मुझको तू माफ कर मेरे मसीहा, सारे गुनाहों से-2


Go back to the List

राही चलता चला जा

राही चलता चला जा दूर है तेरी मंजिल
तू अकेला नहीं है तेरा है एक सहारा ।

दिन गुजर भी गया है, रात भी आ गई है,
राह कठिन दिख रही है, चारों ओर है अंधेरा ।

तू निशाना है तेरा, एक दीया जल रहा है,
तू भटक न सकेगा, तेरा है वो सहारा ।

दूर होगा ये अंधेरा, आयेगा तब सबेरा,
तेरी मंजिल हो मुबारक, साज तुझको मिलेगा ।


Go back to the List

सम्पूर्ण जीवन मेरा

सम्पूर्ण जीवन मेरा, प्रभु तुम्हारा है
तू ही प्रभु जी मेरे जीवन का सहारा है।

जब मैं गुनाहों में खोया था, पापों में बिलकुल ही सोया था
अपने पवित्र लहू से धोया तुम्हीं ने पापों को
धोकर मुझे अब शुद्ध किया मेरे हृदय को साफ किया -2

जब मैं तुझसे भटक गया, जीवन को तुमने सहारा दिया
अच्छा चरवाहा बनकर के तूने मुझे अब चुन लिया।
अब से प्रभु मैं गाऊँगा, तेरा समाचार सुनाऊँगा -2


Go back to the List

साथी चलते रहना

साथी चलते रहना, आगे बढ़ते रहना
ये दुनिया है भूखी और प्यासी, तुम सुसमाचार सुनाना। आ ...

राह अंधेरी भटका राही, कौन कहाँ जा रहा है -2 कौन-2
तुम जो मसीहा दीप जलाये, सबको उजाला दिलाये।

कहता येसु मैं हूँ दुनिया में मार्ग और जीवन सच्चाई - 2 मार्ग -2
जो कोई मेरे संग हो लेगा, जीवन के पथ पे चलेगा।

सबको सुनाना, तुम चुप न रहना, येसु है संग तुम्हारे -2 येसु -2
तुम जो मसीहा दीप जलाये, सबको उजाला दिखायेः।


Go back to the List

संग संग चलो प्रभुजी मेरे

संग-संग चलो प्रभुजी मेरे -2
निर्बल हूँ प्राणी प्रभु -2 संग-संग चलो -4

तेरी ही राहों पर चलता रहूँ मैं सदा -2 चलता रहूँ -4

ज्योति दिखा दे प्रभु, भटका राही हूँ मैं -2 ज्योति दिखा-4

आशा जगा दे प्रभु, निराशा भरा है ये मम-2 आशा जगा -4
तो आ जाओ -


Go back to the List

सुहानी बेला में

सुहानी बेला में प्रभु को दे धन्यवाद
रखा उसी ने हम को अपने साये में ।

उसका प्यार अनोखा है, कितना प्यार वो करता है
सुख-दु:ख में साथी है बो, हरदम साथ रहता है
धन्यवाद, तेरा धन्यवाद, प्रभु धन्यवाद ।

ज़िन्दगी के हर पल में, उसको दे हम धन्यवाद
उसके प्यार के लिए, उसका करे धन्यवाद
धन्यवाद तेरा धन्यवाद, प्रभु धन्यवाद।

उसकी रचना अम्बर है उसकी रचना धरती है
सबसे ऊपर मानव उसकी, अनोखी रचना है
धन्यवाद, तेरा धन्यवाद, प्रभु धन्यवाद ।


Go back to the List

हम गीत तेरे ही

हम गीत तेरे ही गायेगे, तू कितना प्यारा-प्यारा है।
हम दुनिया को बतलाएँगे, तू सब से न्यारा-न्यारा है।

ये दुनिया है प्यासी-प्यासी, और जनम-जनम की दुखियारी
हैं दूँढ रही ये आँखें तुझको, तू निर्बल का सहारा है।

अब पार लगा दो प्रभु मेरी, इस भटकी जीवन नैया को
तू सत्य, मार्ग और जीवन है, इस दिल ने तुझे पुकारा है।


Go back to the List

हम गीत मसीहा

हम गीत मसीहा से दीपक को जला देंगे
उस रोशनी से जग को, एक आस दिला देंगे । हम गीत

आओ गायें सभी मिलकर संसार की हलचल में
दुनिया के अंधेरे में एक दीप जला देंगे । हम गीत ..

एक प्रेम संदेशा आज इंसान को सुनाना है,
और येसु की दुनिया से इस जग को सजाना है । हम गीत ...


Go back to the List

हमें प्रभु ने प्रेम किया

हमें प्रभु ने प्रेम किया, हमें बचा लिया
चलो सभी से कहेंगे, सहारा दिया।

महिमा सुनाएँगे, सुगीत गाएँगे
दया मिली, क्षमा मिली, जीवन हमने पा लिया -2

सब को बताएँगे, संदेश सुनाएँगे
कृपा मिली, खुशी मिली, जीवन हमने पा लिया -2



Go back to the List

हम को मिली है शांति

हम को मिली है शांति
हमको मिली है शांति, प्रभु तेरे उदार मन से
याद रखते हैं तेरी, हम अपने जीवन भर में ।

सुन के तेरा नाम, हम करते हैं प्रणाम -2
तेरा मेरा बंधन, करूँगा मैं वंदन, क्योंकि तू महान है।

राह तो लम्बी है, साथी तो तू ही है
तू मेरा दीपक, तू मेरा रक्षक, तू मेरा सब कुछ है।


Go back to the List

हिल-मिल कर हम गाएंगे

हिल-मिल कर हम गाएँगे, आज प्रभु के गाने, प्रेम भरे ये तराने

पावन सरगम गाएँगे, गीत गुन-गुन सुनाएँगे
जन जन गाएँगे, खुशियाँ मनाएँगे, गीत प्रभु को चढ़ाएँ
गायें मन भाये-2 आज प्रभु के गाने, प्रेम भरे ये तराने ।

जीवन अमृत पाएँगे, फूल चुन चुन चढ़ाएँगे
आशिष पाएँगे, हम दिल सजाएँगे, शीश प्रभु को नवाये
गायें मन भाये-2, आज प्रभु के गाने, प्रेम भरे ये तराने ।.


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!