माता मरियम के गीत

  1. आज जन जीवन में
  2. आँचल तुम्हारा ओ माँ
  3. आशिष देना ओ माँ मरिया
  4. आसरा तू है माँ
  5. ओ प्यारी माँ
  6. ओ माँ मरियम
  7. ओ माँ मरिया
  8. ओ माँ मेरे प्रभु की माँ
  9. ओ .. माँ, ओ मेरी माँ
  10. कर्म सुमन माँ ।
  11. कलवारी पर सुनता हूँ
  12. जय हो जय माता
  13. तू प्रभात का मंगल तारा
  14. दिल से मरियम प्यारी है
  15. धन्य धन्य ओ माँ मरियम
  16. नमो ए मेरी माँ
  17. नित्य सहायक माता
  18. निर्मल कुँवारी
  19. नीला आकाश
  20. ममता की मूरत
  21. मरियम तू महान है
  22. मरियम महारानी
  23. मरियम है जन्नत की रानी
  24. मरियम हमारी वरदायिनी
  25. माँ ओ मरियम
  26. माँ मरियम ओ प्यारी माँ
  27. माँ मरिया ममतामयी माँ
  28. माँ मरिया, माँ मरिया
  29. माँ मेरी माँ
  30. माँ हम शरण तेरी आये
  31. माता तेरा कोष अपार
  32. माता हमको न कभी छोड़ देना
  33. मेरी आत्मा आ ... प्रभु का
  34. मेरी आत्मा गा रही है
  35. मेरी आत्मा तेरा सदा
  36. मेरे मन के सुरंगों से भी
  37. मेरी मैय्या मरियम मैय्या
  38. मैय्या तेरे द्वार पे
  39. ये कौन आ रही
  40. ले चलो हमें माँ मरियम
  41. वंदना वंदना येसु की माता
  42. सुनलो माँ यह जहाँ
  43. स्वर्ग धरा की माँ
  44. हे कृपा की माँ
  45. हे निर्मल हे निष्कलंक है
  46. हे बेदाग कुँ वारी
  47. हे मेरी माँ, हे मेरी माँ
  48. हे सुन्दरी हे राष्ट्रों की माता
  49. मरिया मेरी माँ

आज जन जीवन में

आज जन जीवन में छायी उमंग रे
जय जय माँ मरियम की जय-जय -2 । ओ ...

नदियाँ मगन हो गाना सुनाती, पर्वत मिलाते हैं राग,
जंगल है गाते ऊँचे स्वरों से, जागो हे मानव के भाग,
सागर के गरजन में सुनो रे लोगों, जय-जय ... ओ

घर-घर में खुशियों के दीपक जले हैं, भागा अंधेरा सारा,
बालक युवा वृद्ध गाते मगंन हो, झनक रहे हैं साज,
कैसा सुहाना बहारों का देश रे, जय- जय ... ओ ...

तारे हैं जलते मानव के भाग पर, सूना है नीला आकाश,
पृथ्वी है हर्षित पाकर मसीह को, आया जहाँ में प्रकाश,
आनन्द से मानव का मस्तक मगन रे, जय-जय ... ओ ...


Go back to the List

आँचल तुम्हारा ओ माँ

आँचल तुम्हारा ओ माँ, आशिष देता सदा से,
आँचल में हमको रखना, आशिष देना सदा ही।

बालक, वृद्ध युवा सभी जो भी आये द्वार तिहारे,
सबको तू देती साया, सबको तू देती छाया।

जग की जननी हे माता-मरिया, हर-दिन, हर-पल, तुझको चढ़ाते
तू ही बनी ईश-माता, हमरी भी तू है माता।

Go back to the List

आशिष देना ओ माँ मरिया

आशिष देना ओ मरिया -2
तेरे हवाले सारी राहें, आशिष देना ओ माँ मरिया

रखना ध्यान माँ निज बच्चों पर, आस हमारी तव चरणों पर
साँझ सबेरे तुझको पुकारे-2 जीवन सारा तुझ पर वारें।

सुत है तेरा सबका दाता, जीवन देता विश्व विधाता,
शरण तिहारी आए हैं मॉ-2 दान देना माँ राह दिखाना ।

Go back to the List

आसरा तू है माँ

आसरा तू है माँ, आशा दिलाओ माँ
तू ही अमर प्रभु की माँ, सुन लो विनती हमारी ।

नारी जनों में धन्य है तू, प्रभु का सुन्दर धाम,
तेरे सुतों को इस जग में, मरिया तू ही सहारा-2

तू ही माता प्यारी हमारी, आये हैं हम चरणों पर,
अब और जीवन के हर क्षण में, मरिया तू ही सहारा -2

Go back to the List

ओ प्यारी माँ

ओ प्यारी माँ हमारी माँ, ओ न्यारी माँ मेरे प्रभु की माँ
तू है माता हमारी, तू है कल्याणी नारी
ईश पिता की दुलारी, ओ प्यारी माँ मरिया हमारी माँ ।

जैसे नीले गगन में पंछी कतारों में उड़ते,
ढूँढते नीड़ वह अपनी मंजिल को पाने तरसते,
हम भी है माता तेरी शरण में, खोजते मंजिल हमारी ।

जैसे पुष्पों का राजा दूषित जल में खिलता,
कीचड़ में जन्में कमल को, कुछ भी कलंक न लगता,
वैसे तू माता इस पापी जग में, हैं निर्मल सुकोमल अमल ।

जैसे भोर का तारा अम्बर में झलमिल चमकता
पूनम का स्वर्णिम चन्दा अँधेरे में करता उजाला
वैसे तू माता बन जा हमारी ईश-कृपा की ज्वाला ।


Go back to the List

ओ माँ मरियम

ओ माँ मरियम तेरा नाम, सारे जग में धन्य है।

पापी हैं हम ओ माँ मरियम कर प्रार्थना
तेरी दया से ले जाएँ नैया पापों के पार ।-2

ओ माँ मरियम तू ही माँ भगवान की
सच्चे हृदय से तेरी प्रशंसा करता संसार -2

जो भी आया ओ माँ मरियम तेरी शरण
झोली में उसकी डाली है तूने खुशियाँ हजार -2

Go back to the List

ओ माँ मरिया

ओ माँ मरिया जग में दर्शन दो, ओ माँ

यह दुनिया है दु:ख से भरी, ओ माँ मरिया,
नहीं बचा है बल मेरे मन में आगे चलने
माँ माँ अब ले चलो भव पार । -2

ये मन मेरा मचल रहा है तेरे मिलन कोन
देना वर माँ होगा पूरा सपना मेरा
माँ माँ अब मेरी यही रे आशा -2

जग सारा माँ भटक रहा है अंधेरी राहो में,
हर कोई कहता, सत्य उसे मिला मैं क्या जानूँ
माँ माँ जग में भरो प्रकाश -2

Go back to the List

ओ माँ मेरे प्रभु की माँ

ओ माँ मेरे प्रभु की माँ -2
निष्कलंक माँ मेरे प्रभु की माँ -3
धन्य है माँ मेरे प्रभु की माँ -3


Go back to the List

ओ .. माँ, ओ मेरी माँ

ओ माँ, ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ
तू प्रेरितों की रानी है माँ, आँचल में तेरी, मिलती दया

तू ही आशा की किरण है माँ, सुन ले तू मेरी विनती
तेरी शरण में हम आये माँ, दे तू दया आँचल की

कल्याणी तू करुणामयी माँ, भर दे तू मेरी झोली
वरदायनी तू जीवनदायनी माँ, दें तू कृपा आँचल की ।

तू ही दलितों की आस है माँ, तू माता हर जीवन की
पाऊँ जीवन मैं भी नया, दे तू दुआ आँचल की ।

Go back to the List

कर्म सुमन माँ ।

कर्म सुमन माँ, निर्मलतम माँ, नैया हमारी, स्वर्ग की रानी
दीन हीन हमको धन्य बनाओ, रखना अपनी बाँहों में -2

सुत येसु की वाणी सुनकर, सुमिरन किया हमने न कभी -2
पापी हम तो, करना पालन, कर लो स्वीकार, पावन जननी -2

सम्मुख तेरे याचना लाये, तेरी करुणा माँगने आये -2
आते हैं चरण, लेते हैं शरण, आशिष देना, पावन जननी -2

Go back to the List

कलवारी पर सुनता हूँ

कलवारी पर सुनता हूँ मैं, प्रभु येसु की आवाज
यह है तेरी माँ यह है तेरी माँ,
तब से मरियम मेरी माँ, येसु की माँ मेरी माँ ।

काना में जैसे ममता दिखायी, हम पर दया बरसाई
आज तू आजा मेरे दिल में, आसरा दे आँचल में ।

भर दे तू माँ मेरे दिल का प्याला, अपने वरदानों से
रखना तू मेरा ख्याल, जीवन मेरा तू संभाल

Go back to the List

जय हो जय माता

जय हो जय माता - 2
वंदना करते हैं तेरी जय हो जयमाता ।

मुक्तिदाता की तू माता अक्षता माता, वंदना ...

निर्बलों की शक्ति तू माँ, तू ही जीवन माँ, वंदना ...

स्वर्ग का तू द्वार है माँ, तू ही जीवन माँ, वंदना

भटके राही की दिशा तू, है सहारा माँ, वंदना ।...


Go back to the List

तू प्रभात का मंगल तारा

तू श्रभात का मंगल तारा, घोर तिमिर में भूले पंथी
का तू सबल सहारा ।

तुझे देखकर हो आती है, पथ भूले की आशा,
निकलेगा रवि ज्योति मिलेगी, होगा क्षीण कुहासा,
भूला पंथी घर आयेगा, निशि भर चलकर हारा।

मुझ पर भी करुणा करना, हे करुणामयी कल्याणी,
अपनी नाव न खे सकता, मैं अति निर्बल प्राणी
अपने घाट लगा देना तुम, बेड़ा माता हमारा ।

Go back to the List

दिल से मरियम प्यारी है

दिल से मरियम प्यारी है, बह हमारी माता ले 2

जब हम पाप में डूबे थे, माँ के प्यार ने खींच लिया
उसके नाम की जय-जयकार, वह हमारी माता हे)

मन में दुःख और तन में दु:ख, अपनी सारी जिन्दगी
उसके नाम की जय-जयकार, वह हमारी माता है।

Go back to the List

धन्य धन्य ओ माँ मरियम

धन्य धन्य ओ माँ मरियम -2
धन्य है तू, ओ मेरी माँ, आसरा तू, ओ मेरी माँ
ओ माँ तू ही सहारा -2

दुखियों की माँ तू - ओ मेरी माँ,
दलितों की माँ तू-ओ मेरी माँ
करुणामय माँ तू - ओ मेरी माँ,
कल्याणी माँ तू - ओ मेरी माँ।

आशा है माँ तू - ओ मेरी माँ,
जीवन दिशा तू - ओ मेरी माँ,
वरदायी माँ तू - ओ मेरी माँ, सुन ले दुआ तू - ओ मेरी माँ
तेरी शरण में हम सब आये आशिष पाने ओ माँ।

Go back to the List

नमो ए मेरी माँ

नमो ए मेरी माँ - 2
मानव में जन्मी है माँ धन्य तू, नमो ए मेरी माँ

धन्य तू है प्रभु येसु की माँ
नारी जगत् की ज्योति तू है माँ, तेरी महिमा का गान सदा हो माँ ।

तेरी शरण में दीन जो आये माँ
पाने दया का दान ये मेरी माँ, सागर दया का तू है मेरी माँ।

गूँजे तेरा जहाँ में पावन नाम
कृपा बरसे बने भू पावन धाम, बारम्बार हम करते तेरा प्रणाम ।

Go back to the List

निर्मल कुँवारी

निर्मल कुँवारी वंदना हो तेरी, विनती सुनले हमारी ।

हम सब झूमें जय जय गाते, देश अपना ही चढ़ाते ।

सर पर तारों का मुकुट पहिने, सब जन की तू है रानी,
शोभती है कैसी जगमग नारी, -2
सिखलाओ हमें शुद्ध जीवन निभाना ।

Go back to the List

नीला आकाश

नीला आकाश ऐसे लगे, जैसे तेरा आँचल
माँ, माँ मरियम, साया तेरा मिले हरपल ।

ममता तेरी बहती सदा किरपा तेरी झरती सदा
आशिष तेरी माँ, मिलती हमें सदा।

खोजूँ जहाँ, पाऊँ वहाँ एक दीप तेरे प्यार का
बह जाऊँ ना ओ माँ, रखना नजर सदा।

आता ओ माँ तेरे यहाँ लाता मेरा सारा जहाँ,
देता तुझे ओ माँ हर पल मेरा अपना ।

Go back to the List

ममता की मूरत

ममता की मूरत, है खूबसूरत, ओ मेरी माँ, ओ मेरी माँ ।

तुझ को मेरा प्रणाम, तुझ को मेरा नमन,
तुझ से ही येसु का प्यार, मिलता हमें मेरी माँ ।

तुम हो ज्ञान का दर्पण, तुम को है ये गीत अर्पण
जीवन हो सबका महान, देना सभी को ये दान ।

जल बिन रहे न मीन, प्यासा है मन येसु बिन
खोजूँ मैं रात और दिन, दर्शन मिले न तुम बिन।

Go back to the List

मरियम तू महान है

मरियम तू महान है - 2 धन्य धन्य मरियम तू -2

तू ममता की मूरत है, तुझमें प्रभु की सूरत है
धरती पर वरदान है, मरियम तू महान है।

तू श्रद्धा है, तू है पूजा, जग में तुझसा कोई न दूजा,
माँ का रूप छुपा है तुझ में, तू प्रभु की पहचान है।

तेरा वन्दन, प्रभु का वन्दन, तू महके यूँ जैसे चन्दन,
तुझ से मिलता सुख प्राणी को, तू मंगल कल्याण है।

Go back to the List

मरियम महारानी

मरियम महारानी
स्वर्ग और पृथ्वी की रानी
मरियम महारानी
मेरे मन की रानी ।

महिमा का ताज तुझको मिला माँ
महिमामयी तू कितनी महान
ओ महारानी स्वर्ग का द्वार
सुनलो हमारी विनती पुकार ।

जपमाता रानी जग की जननी
जपती रहूँ तेरी विनती की माला
अब तुम सुनो माँ हमारी पुकार
सफल करो ये जीवन हमारा ।

Go back to the List

मरियम है जन्नत की रानी

मरियम है जन्नत की रानी, सूनी है यह जिंदगानी
हम आफकतो में फँसे हैं, दर्द भरी है कहानी ।

दिन-रात तुझको पुकारे, रो रो के जीवन गुजारे,
है पास नदी के किनारे, भर आया आँखों में पानी ।

मंजिल है दूर किनारा, कोई न खेवनहारा,
हमको तेरा सहारा, किस्मत की नाव पुरानी ।

मन में तू दीप जला दे, स्वर्ग राज्य हमको बुला ले,
होगी बड़ी मेहरबानी, ओ प्यारी माता हमारी ।


Go back to the List

मरियम हमारी वरदायिनी

मरियम हमारी वरदायिनी, जीवन पथ पर सहायिनी,
मरियम स्वर्ग पथ प्रदर्शनी, हे माँ स्वर्ग धरा की रानी ।

माँ ममता की प्रवाहिनी, सागर सम शांति प्रदायिनी
मरियम स्वर्ग पथ प्रदर्शनी ...

पाप मार्ग छोड़ के हम, पहुँच पायें स्वर्ग धाम ।


Go back to the List

माँ ओ मरियम

माँ ओ मरियम, मेरी माँ, तेरे बिना सूना जहान,
झिलमिलाता है सदा, आँखों में तेरा निशान ।

देखूँ मैं हर जगह तुझे, आँखो में तेरा नूर है,
तेरा है जो कुछ जहान में, तेरी जमीन आसमान ।

तू ही तो सबकी बहार है, सबको तुझ ही से प्यार है,
दिल से सभी के करार है, तेरी हैं सारी आशियाँ।

दुःखियों के दुःखों को दूर कर, हर एक में अपना नूर भर,
तुझको पुकारे ये जहान, गूँजे जमीन आसमान ।


Go back to the List

माँ मरियम ओ प्यारी माँ

माँ मरियम ओ प्यारी माँ आये है पास तिहारे (2)
तू है हमारी माता दुलारी (2) आँचल में रखना ओ माँ

जीवन है तेरा निर्मल ओ माँ, तू निष्कलंक प्यारी ओ माँ
पापों से दूर रहना सिखा माँ, येसु के पास ले जाओ माँ।

तू प्रेरितों की रानी जो माँ, तू स्वर्ग का द्वारा ओ माँ
स्वर्ग की ओर ले जाओ माँ, जीवन में संग-संग चलना ओ माँ।


Go back to the List

माँ मरिया ममतामयी माँ

माँ मरिया ममतामयी माँ
मन में हमारे दर्शन दो माँ

दुनिया में तूने जन्म दिया
परमपिता के इकलौते को
उसने दिया जीवन नया
उसके बिना मैं जाऊँ कहाँ ।

तेरे आँचल की छाया में माँ
मेरे मन के फूल खिलते हैं
दमकते रहे हम जीवन भर
साथ तू देना नित्य सहायिनी ।


Go back to the List

माँ मरिया, माँ मरिया

माँ मरिया, माँ मरिया, आशिष पाने आया हूँ मैं।
माँ मरिया, माँ मरिया ॥

तूने रखा मुझको है माता, निज साये में, निज छाँवों में,
नज़र रहे मेरी तब हाथों पर, आशिष बरसाते हाथों पर।

जगत पुकारे तुझको माता, सुन लेना माँ सब आहो को
सुनती आई तू जनम्-जनम् से, मेरी माता जनम्-जनम् से ।
माँ मरिया, माँ मरिया ... ।


Go back to the List

माँ मेरी माँ

माँ मेरी माँ प्रभु की माँ
हर मानव की सहायिनी

वरदानों की दायिनी, हर मानव की सहायिनी।

दलितों की तू मोहिनी, हर मानव की सहायिनी ।

सुनले माँ दुआ मेरी, हर मानव की सहायिनी ।


Go back to the List

माँ हम शरण तेरी आये

माँ हम शरण तेरी आये, तुझ बिन कहाँ हम जाएं -2

माँ तू है सुन्दर, माँ तू है प्यारी
खतरों से हरदम हमको बचाती
आँचल में अपने छिपा ले, दर्दों को हम से हटा माँ ।

माँ तू है कैसी ममता की मूरत,
कितनी है भोली तेरी ये सूरत
दे दे हमें तू सहारा, तुझ बिन न कोई हमारा ।

तूने हमारी बिगड़ी बनाई
नैया को हरदम पार लगाई
श्रद्धा से पूरित दिलों को, चरणों में तेरे हैं लाये।


Go back to the List

माता तेरा कोष अपार

माता तेरा कोष अपार, अनुपम सुख शांति का धाम,
शांति का भूखा संसार, हर लो दुःख दे दो विश्राम ।

तू जीवन ज्योति विश्राम, निज बच्चों के नित रहना,
हरदम जग में माता नाम, सफल तू सब में करना ।


Go back to the List

माता हमको न कभी छोड़ देना

माता हमको न कभी छोड़ देना, कभी छोड़ देना,

जब माता तेरे चरण गिरूँ मैं, माता दिल न कभी तोड़ देना ।

जब माता दिल से अर्जी करूँ मैं, मरिया कृपा भंडार खोल देना ।

जब माता दुःख में माँगू मदद मैं, माता मुख न कभी मोड़ लेना ।

मेरे मरन घड़ी येसु से कहना, बेटा स्वर्ग का द्वार खोल देना ।


Go back to the List

मेरी आत्मा आ ... प्रभु का

मेरा आत्मा ... प्रभु का आ ... गुणगान गाती है
मेरा मन अपने मुक्तिदाता ईश्वर में आनंद मनाता है - 2

क्योंकि उसने अपनी दीनदासी पर कृपादृष्टि की है।
अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्य कहेगी क्योंकि सर्वशक्तिमान ने
मेरे लिये महान कार्य किया है पवित्र है उसका नाम -2
मेरी आत्मा ...

उसकी कृपा उसके श्रद्धालु भक्तों पर,
पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहती है
उसने अपना अनंत बाहुबल दिखलाया है,
और सारे घमण्डियों को तितर-बितर कर दिया है
पवित्र है उसका नाम-2
मेरी आत्मा ....


Go back to the List

मेरी आत्मा गा रही है

मेरी आत्मा गा रही है, ईश प्रभु का गुणगान
मुक्तिदाता ईश्वर में, हर्ष मनाते मेरे प्राण
सारा जग मुझे धन्य कहेगा, प्रभु ने किया है कार्य महान -2

उसकी कृपा उसके भक्तों पर, संदा बनी रहती है
प्रभु ने अपना बल दिखाया, घमण्डियों का विनाश किया
बलवानों को गिरा दिया, दीनों का उद्धार किया ।

धनियों को खाली लौटाया, दलितों को है तारा
इब्राहिम की संतानों पर, प्रभु ने बरसाई दया
अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार, प्रभु ने हमारी सुध ली है।


Go back to the List

मेरी आत्मा तेरा सदा

मेरी आत्मा तेरा सदा गुणगान करती
मेरे प्रभु मन आनन्दित झूमे

पवित्र है तेरा नाम, हे नाथ तू मेरा प्राण,
मिली है प्रभु मुझे तेरी दया, बिन तेरे मैं निष्प्राण

है वंश मेरा ये महान, हे नाथ तेरा वरदान,
तू मोक्ष मैं जीवनदान प्रभु, तेरी शरण में मेरा मान ।

दरिद्र जहाँ है महान, और लौट आते धनवान
वो राज्य तेरा है महान् , प्रभु जहाँ दीन का है सम्मान ।

हे जग का विशद वितान, तेरा ही राज महान,
पवित्र है तेरा धाम प्रभु, पवित्र है तेरा नाम ।


Go back to the List

मेरी मैय्या मरियम मैय्या

मेरी मैय्या मरियम मैय्या जीवन नैया की तू खेवैय्या
तू अजर है तू अमर है (2)

मैय्या तेरी जो पूजा करे, उसका जीवन सँवरे सुधरे -2
येसु है हमारे मन में, बसा मैय्या तो निज नैनन में
पास बुला ले गले लगा ले -2
न तरसो अब आजा हमसे जाये न सहा। मेरी मैय्या ...

दुःख को हरे मैय्या सुख से तरे, वरदान देके धन्य जीवन करें -2
जिस पे दया मरियम करे लगे पार उसकी तरे
मरियम जावे सब फल पावे -2
मरियम के चरणों में आ सिर झुकाये । मेरी मैय्या ...


Go back to the List

मेरे मन के सुरंगों से भी

मेरे मन के सुरंगों से भी
आता है तेरा नाम,
दिल के सुख-दुख तरंगों से भी
आता है तेरा नाम,
तेरी शरण में आऊँ,
तेरे ही गुण गाऊँ
तेरी धड़कन में नित बस जाऊँ
माँ मेरी माँ, माँ प्यारी माँ

तू जो है प्यार की रागिनी
मेरे तन मन में तू पूजनी
पाप अंधेरे में दे रोशनी
प्रभु येसु की तुम चाँदनी
अपने भक्तों को दे दे जरा
तेरे दामन का शुभ आसरा
तेरे चरणों में हम
लाते सुरबित सुमन
तेरे दिल को रिझाने सदा ...


Go back to the List

मैय्या तेरे द्वार पे

मैय्या तेरे द्वार पे हम मिलके चले
धूप धरे, तेरी आरती करें, तेरी आरती करें।

रानियों में है तू महारानी
तेरे जैसी है न कोई दानी
महिमा है तेरी जग में न्यारी
सबको तू माँ अति प्यारी
चरणों में तेरे हम नमन करें ।

विनती माला हम रोज़ करेंगे
सुबह शाम तेरा नाम जपेगे
माँ तेरे चरणों में जो कोई आये
तेरा अलुग्रह पाये
सारे भक्तों के तू दुःख हरे ।

प्यार से तू बुलाती निर्धन को
और अर्पण करती येसु लाल को
बाहें फैलाकर ममता दिखाती
ओ माता तू करुणा की मूर्ति
वरदानों का धन्यवाद करें।


Go back to the List

ये कौन आ रही

ये कौन आ रही, ये कौन आ रही ।

ये उगते प्रभात-सी, ये गोरे गोरे चाँद सी
ये सूर्य तेजमान-सी, ये कौन आ रही ।

ये ज्योति-मुकुट धारिणी, ये शोक-भय निवारिणी
ये स्वर्ग की विहारिणी, ये कौन आ रही ।

ये नारी है मरिया माँ, ये माता है और शुभ कन्या,
ये पाप रात में चंद्रमा, ये कौन आ रही ।


Go back to the List

ले चलो हमें माँ मरियम

ले चलो हमें माँ मरियम, ले चलो हमे तेरे साथ,
हम बालक हम चलना न जाने ।
हम नादान हम पथ भूल जाएँ ।

तुम प्रभु के अति प्रिय संतान, प्रभु के समीप तुम वंदन,
हम सबके लिये विनय करो, प्रभु के समीप हमें भी करो।

हम अँधकार में भटक रहे, हम अज्ञान में जकड़ रहें।
हम सबके लिये विनय करो, प्रभु के समीप हमें भी करो ।


Go back to the List

वंदना वंदना येसु की माता

वंदना वंदना येसु की माता
वन्दना वन्दना है, मेरी माता -2
वन्दना करते हैं, जग की माता
वन्दना करते हैं, अमला माता -2

दीनों को हरदम आश्रय तू देती
आशा किरण हैं, तू मेरी माता -2

दुःखीजनों का आदर्श तू है,
हे करुणामयी ! तू मेरी माता -2

शरणागतों को सांत्वना देती
सब का सहारा, तू मेरी माता -2


Go back to the List

सुनलो माँ यह जहाँ

सुनलो माँ, ये जहाँ, आज करते हैं तेरी स्तुति
आज करते हैं तेरी स्तुति, और गाते हैं तेरी स्तुति ।

येसु की माता है तू, मेरे ईश्वर की माता है तू
धन्य है नारी रत्नों में तू स्वर्ग धरती की रानी है तू।

ममता की मूरत है तू चाँद तारों से सुन्दर है तू
हिम से भी निर्मल है तू हम करते हैं तुझको प्रणाम ।

पापी का आश्रय है तू और दीनों का आनन्द भी तू
आज आये सवाली ओ माँ अब सुनलो हमारी पुकार।


Go back to the List

दूर पास से हम आये

स्वर्ग धरा की माँ, तेरी ही अर्चना
पिता ने आशिष तुझको दिया, तुझसे येसु जन्मा
जगत की रानी माँ, पवित्र कुँवारी माँ
तू नारियों में सब से पावन, तेरी ही वंदना ।

दिल में हो येसु हमारे, ओ माँ मरिया विनती सुन
दान कृपा का ये दे दे,
मिलती है आशा येसु को पाने से
पिता ने आशिष तुझको दिया ...

जीवन येसु हमारा, धन्य है तू माता मरियम
राह सत्य वो हमारा धन्य है तेरा गर्भ का फल
मिलती है निराशा, येसु को खोने से
पिता ने आशिष तुझको दिया ...।


Go back to the List

हे कृपा की माँ, जब हूँ धीमा मुझे भड़काओ, झट जताओ,
मरते काल बैरी से बचाना, स्वर्गलोक मुझे ले जाना।

जग जो न मरता, प्रभु बच्चा बन के
गर्भ में समाता, कुँवारी माँ के ।

संसार के अवगुण, बेटा भी मिटाता,
जिसका असीम गुण, माँ को बचाता।

माता कृपापूर्ण, मरिया का है नाम,
मुझे करना पूरा मरिया का काम ।


Go back to the List

हे निर्मल हे निष्कलंक है

हे निर्मल हे निष्कलंक, है परम दयामय रानी,
बात न यह अब तक दुनिया में, सुनी गयी, न जानी ।

याचक आकर तेरे द्वारे, तेरी शरण र्त्रोज हो हारे
तुझसे करके विनय फिरा है, कभी आस पर पानी ।

नहीं किसी को हुई निराशा, इसीलिये मैं भी ले आशा,
आया हूँ अब तेरे द्वारे, हे माता हे दानी ।

शरण चाहता हूँ मैं पापी, हो करके अब पश्चातापी,
रख ले लज्जा शरणागत की, हे माता कल्याणी ।


Go back to the List

हे बेदाग कुँ वारी

हे बेदाग कुँवारी, येसु की माता, जीवन भर तू होगी,
हमारा आसरा। प्रणाम, प्रणाम, प्रणाम मरिया ।

हे बेदाग कुँवारी, हमारी माता,
सदा तू सुन लेती, हमारी प्रार्थना ।

पापियों के लिये, हम करते प्रार्थना,
उनका मन फिरा के, सुमार्ग में ले जा।

दु:खियों के लिये, हम करते प्रार्थना,
उनके दुःख संकट में, नित दे दिलासा।


Go back to the List

हे मेरी माँ, हे मेरी माँ

हे मेरी माँ -2 तू जीवन की राह दिखा

हमको प्यार है तुझ से, जीवन पाया है तुझ से
तू मुक्ति की राह दिखा ...

हम बालक हैं तेरे, तू माता है हमारी
तू जीवन की राह दिखा ...


Go back to the List

हे सुन्दरी हे राष्ट्रों की माता

हे सुन्दरी हे राष्ट्रों की माता, स्नेह भरी आत्मा ।
हम ये तरसते स्नेह बिन तेरे, जग में कैसे रहें -2

दर्द मिटाना हर मानव का, तुम हो हमारी आशा,
आओगी कब तुम इस दुनियां में, जलता जग सारा -2

भर आती है आँखें हमारी, याद में तेरी मरिया
बसी रहो तुम हर मानव में, श्रद्धा तुम्हारी हो माता -2

रह रह आती याद तुम्हारी, हर विपदा में देवी,
तुम हो हमारी इस दुनिया में, ओ माता प्रभु जननी (2 )


Go back to the List

मरिया मेरी माँ

मरिया मेरी माँ, प्रभु की प्यारी माँ
दिल में सदा रहना जीवन तू भरना - 2

अँसुअन की धारा, क्यों बहती है माँ
क्या दुख है तेरा, मुझको भी तू बता - 2
सूली पर सूत को, देख तू रोती माँ
या की पाप हमारे, तुझको रूलाती माँ -
2
हम बच्चे तेरी, शरण में आये माँ
डरके जीवन से, आँचल में तू छुपा - 2
ममतामयी आँखें, छलके तेरी माँ
कृपा दृष्टि हम पे, रखना मेरी माँ - 2


Go back to the List

नित्य सहायक माता

नित्य सहायक माता
विनती कर प्यारी माता
हम सब के लिए सदा
येसु से विनती कर माँ

दीन दुखी हम रहे
पापों से घिरते चले
ले चल ओ प्यारी माता
येसु के पास हमें

येसु सा रहना सिखा
दुखों को सहना सिखा
येसु के पीछे पीछे
जाना हमें तू सिखा


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!