पिता हमारे

  1. अब्बा पिता
  2. दिव्य लोक के पिता
  3. धरती आसमान के स्वामी
  4. पिता हमारे जो स्वर्ग में है
  5. पिता हमारे तू जो करता
  6. प्यार से हम तुझे पुकारे
  7. स्वर्ग के वासी पिता
  8. स्वर्ग धाम के ईश पिता
  9. स्वर्ग धाम के पिता हमारे
  10. सर्वव्यापी पिता
  11. हम बालक है तेरे
  12. हमारे प्यारे पिता
  13. हे पिता हमारे जो स्वर्ग मे है
  14. हे अब्बा पिता हमारे
  15. हे पिता हमारे स्वर्गवासी
  16. हे स्वर्ग के पिता हमारे
  17. हे स्वर्ग के पिता हमारे
  18. हे हमारे प्यारे अब्बा पिता
  19. हे हमारे पिता, स्वव्यापी पिता
  20. हे हमारे पूज्य पिता
  21. हे हमारे प्यारे अब्बाजान
  22. हे पिता हमारे प्रेमी पिता

अब्बा पिता

अब्बा पिता जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पावन हो
तेरा राज्य हम पर हो, तेरी इच्छा पूरी हो।

नित्य आहार प्रभु आज हमें दे, क्षमा करने की शक्ति हमें दे,
अपराध हमरे तू क्षमा कर दे,परीक्षा से हमें तू बचा ले।

कष्ट और दुःख करते हमें परेशान, बचने का हमें प्रभु दे दो वरदान
दया और प्रेम को कर दो प्रदान, करते रहें सदा तेरा बखान॥


Go back to the List

हे पिता हमारे जो स्वर्ग मे है

दिव्य लोक के पिता हमारे शुचितम नाम जगत उजियारे

तेरा राज्य विश्व में आवे, भू पर इच्छा स्वर्गिक छावे।

भेजो तुम प्रति दिन आहार, क्षमा करो सब पाप उदार।

क्षमा उन्हें हम ज्यों कर देते, अपने जो अपराधी होते।

प्रभु परीक्षा में मत डाल, बचा बुराई से तत्काल ।


Go back to the List

धरती आसमान के स्वामी

धरती आसमान के स्वामी, हे स्वर्गीय पिता प्रभु मेरे,
प्रेम प्रार्थना पूजा हम करते तेरी, धरती के हम बचे तेरे |

पावन पिता कीर्ति शुभ तेरी, धरती का हर प्राणी गाए,
हर मानव के दिल के भीतर, राज्य प्रेम का तेरा आए।

पालनहार हमें प्रतिदिन का, भोजन नित प्रति देना,
ताप क्षमा करना हम सबका, जीवन नैया खेते रहना ।

हम भी अपने शत्रु जनों के, अपराध क्षमा कर देंगे,
लेता नहीं कभी तू बदला, हम बदला कभी. न लेगे।

हमें नहीं गिरने देना प्रभु, मोहजाल से हमें बचाना ,
बचा बुराई से, अविनाशी, स्वर्ग लोक में हमको लाना।


Go back to the List

पिता हमारे जो स्वर्ग में है

पिता हमारे जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पावन किया जाये
तेरा राज्य आवे-पूरी हो इच्छा भू-अम्बर में

नित हमारा आहार हमें दे, अपराध हमारे तू क्षमा कर,
जैसे हम औरों को क्षमा करते हैं, हमें परीक्षा में मत डाल,
किन्तु बुराई से हमें बचा ।

Go back to the List

पिता हमारे तू जो करता

पिता हमारे तू जो करता
पिता हमारे तू जो करता, स्वर्ग-धाम में वास
पावन तेरा नाम सदा हो, आवे तेरा राज्य ।

स्वर्ग समान हो तेरी इच्छा, धरती तल पर पूरण ।
हर दिन का आहार हमारा, कर दे आज प्रदान ।

और हमारे अपराधों को, क्षमा दान कर नाथ ।
जो अपने अपराधी जन को, हम करते हैं माफ ।
न परीक्षा ले हमारी, किन्तु बुराई से बचा ।


Go back to the List

प्यार से हम तुझे पुकारे

प्यार से हम तुझे पुकारे हे पिता हमारे
नाम तेरा पावन होवे हे पिता हमारे ... 2
मर्जी तेरी स्वर्ग में जैसे
इस धरा पर होवे -2

भोजन हमारा नित दिन का कर दे हमें प्रदान ... 2
अपराधियों को करते क्षमा हम अपराध हमारे क्षमा कर -2
परीक्षा के संकट में न डाल पापों से हमको बचा ...2

राज्य तेरा सामर्थ्य तेरा और तेरी महिमा -2
युगों युगों तक छाई रहे तेरे प्रेम की छाया ... 2 आ.. मे … ने

Go back to the List

स्वर्ग के वासी पिता

स्वर्ग के वासी पिता, तेरा नाम पवित्र होवे
तेरा राज्य पावन, महिमा के साथ आवे
तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है, वैसे ही पृथ्वी पर होवे
वैसे ही पृथ्वी पर होवे।
दैनन दिन का आहार आज अब हमें दे
जैसे क्षमा हम करते वैसे क्षमादान हमें कर
रक्षा कर पापों से हमें सदा, बल्कि बुराई से हमें बचा
बल्कि बुराई से हमें बचा ।

Go back to the List

स्वर्ग धाम के ईश पिता

स्वर्ग धाम के ईश पिता, तेरा नाम धन्य हो
तेरा नाम धन्य हो -2

राज्य तुम्हारा छाये धरा पर, इच्छा तुम्हारी पूरण हो
तेरा नाम धन्य हो -2

रोजी रोटी देना पिताजी, माफ करना हम नादान,
तेरा नाम धन्य हो -2

पग-पग मोह माया की जालें, लेना परीक्षा न भगवान,
तेरा नाम धन्य हो -2

घात करे कमजोरियाँ ये, बचाना हमको तू मेहरबान,
तेरा नाम धन्य हो -2


Go back to the List

स्वर्ग धाम के पिता हमारे

स्वर्ग धाम के पिता हमारे, तू जो रहता स्वर्गों में.
पावन हो तेरा नाम सदा-2, तेरा राज्य आवे, इस धरा पर -2

रोजी रोज हमें दे, पापों से हमको बचा -2

सबको माफ करें हम, तू जैसे हमें करता -2

महिमा युग-युग तेरी, बनी रहती सर्वदा -2

Go back to the List

सर्वव्यापी पिता

सर्वव्यापी पिता -2 तू महान है, तू महान है

राज्य तेरा सर्व छाये -2 महिमा तेरी होवे -2 तू महान है। -2

जैसा तू चाहे धरती पर होवे -2 पूजा तेरी होवे -2 तू महान है।-2

रोज का आहार आज हमको दे -2 दे दे सबको दानी -2 तू महान है।2

भूल हमारी माफ कर त्राता -2 बुराई से बचा -2 तू महान है। -2

Go back to the List

हम बालक है तेरे

हम बालक हैं तेरे हे पिता हमारे -3

स्वर्ग ही तेरा धाम, हो पावन तेरा नाम -2
तूने चाहा स्वर्ग में जो, वही राज धरा पर हो।

नित दिन भोजन दो, सारे दुःख संकट हर लो -2
गर होजे हमसे खता, कर माफ हमे हे पिता ।

Go back to the List

हमारे प्यारे पिता

हमारे प्यारे पिता हमारे पालनहार,
स्वर्ग के हें पिता पावन हो तेरा नाम,
राज्य तेरा आगजे पूरी हो तेरी इच्छा,
जैसे स्वर्ग में, जैसे पृथ्वी पर ।

जीवन की रोटी प्रभु प्रतिदिन का आहार,
हमें तू करना प्रदान नन्हें मुन्ने बच्चों को ।

कर क्षमा हे प्रभु हमारी भूलो को तू,
जैसे क्षमा करते हैं हम अपने अपराधियों को ।

निर्बल हम हैं प्रभु ना परीक्षा ले तू,
दूर रखना प्रभु सारी बुराई से तू ।

Go back to the List

हे पिता हमारे जो स्वर्ग मे है

हे पिता हमारे जो स्वर्ग में हैं
तेरा नाम पवित्र किया जावे, तेरा राज्य आये
तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है
बैसे पृथ्वी पर भी होवे

हमारा प्रतिदिन का आहार आज हमें दे.
और हमारे अपराध हमें क्षमा कर
जैसे हम भी अपने अपराधियों को क्षमा करते
हमें परीक्षा में न डाल परन्तु बुराई से बचा।

Go back to the List

हे अब्बा पिता हमारे

हे अब्बा पिता हमारे, जीवन है तेरे सहारे
तू है प्रेमी पिता हमारा, सृष्टि का पालनहारा ।

इस धरा पे राज तेरा आबे तेरे नाम की जय जय होबे
जैसा तू चाहे हमारे लिये बैसा धरा पर हम पावे ।

प्रतिदिन का आहार हमें दे, और गुनाहों को माफ कर दे
क्षमा करे सबको ये कृपा दे, परीक्षा में न पड़ने दे
और बचाना बुराई से -3

Go back to the List

हे पिता हमारे स्वर्गवासी

हे पिता हमारे स्वर्गवासी पिता जो है
तेरे पूज्य नाम की सदा स्तुति होवे

राजाओं के राजा हे पिता हमारे
तेरा राज्य आबे, तेरा शासन होवे
तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है, धरती पर भी होवे ।

दे दे प्रतिदिन आहार हमको क्षमा कर दे
जैसे दोषियों को हम भी क्षमा करते हैं
हमें नहीं डाल परीक्षा में, बुराई से बचा ले ।

Go back to the List

हे स्वर्ग के पिता हमारे

हे स्वर्ग के पिता हमारे, तेरा नाम पवित्र किया जाये
तेरू राज्य आवे, तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है
वैसे ही पृथ्वी पर छा जावे, तेरा राज्य आबे
प्रतिदिन का हमारा आहार आज हमें दान दे

और अपराध हमारे हमें क्षमा दान दे
जैसे अपने अपराधियों को हम क्षमा करते हैं
न डाल परीक्षा में बुराई से बचा दे ।

Go back to the List

हे स्वर्ग के पिता हमारे

हे स्वर्ग के पिता हमारे, तेरा नाम पावन होवे -2
तेरा राज्य आवे, तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है
बैसें इस धरती पर होवे। है स्वर्ग के ...

हर दिन हमारा आहार दान, कर दे हमको आज प्रदान-2
हमारे अपराध क्षमा करना
जैसे हम करते हैं औरों के साथ -2
मत डाल हमको परीक्षा में, बचा ले हमको बुराई से -2

Go back to the List

हे हमारे प्यारे अब्बा पिता

हे हमारे प्यारे अब्बा पिता स्तुति महिमा वंदना
सदा सर्वदा हम बच्चे तेरे भक्ति से गाते रहें
राज तेरा प्रभु इस धरती पर सदा छाया रहे
बुराई का अंत हो सच्चाई की जीत हो
सदा दुआ हम करें ।

मन हमारा प्रभु ज्ञान से भरता कि सच्चाई की राह चलें
शक्ति का वरदान दे ताकि सबको इंसाफ दिला दे
हम सभी को प्यार करें शांति के हम दूत बने ।

जीवन हमारा खुशियों से भरता कि ग़म का साया न रहे
ईमानदारी से हम काम करें फल मेहनत का सबको मिले
बेसहारों का सहारा बनें औरों को हम माफ करें।

परीक्षा प्रभु तू ना ले हम नादान बचें हैं तेरे
भूल चुक हमारी तू माफ कर और बुराई से हमको बचा
मिलजुल कर हम साथ रहें एक नई दुनिया हम बसायें।

Go back to the List

हे हमारे पिता, स्वव्यापी पिता

हे हमारे पिता, सर्वव्यापी पिता, हे हमारे पिता
तू है पावन सर्वज्ञानी, तेरा विस्तार सर्वस्वामी
तेरा अधिकार गगन-अवनि ।

देना हमको रोजी रोटी, माफ करना सब नादानी,
जाल जंजालों से दानी, दूर रखना हम जो पापी ।

सबको जाने अपना साथी, सब में देखें तेरी बाती,
प्रार्थना ये तात स्नेही; हे हमारे पिता ...

Go back to the List

हे हमारे पूज्य पिता

हे हमारे पूज्य पिता, तू जो रहता है स्वर्गों में

पावन सदा तेरा नाम, आवे यहाँ राज्य तेरा,
इच्छा तेरी ही भू पर छाये, है जैसी वह स्वर्गों में ।

भोजन हमारा नित दिन का, आज हमें दे हे विधाता,
भूल-चूक माफ कर इस जीवन की, जैसे करते हैं हम औरों की ।

मोह जाल में न फँसाना, पर बचाना बुराइयों से,
प्रेम और शांति का राज विराजे, वर्तमान में और युगों में ।

Go back to the List

हे हमारे प्यारे अब्बाजान

हे हमारे प्यारे अब्बाजान, आसमान पर विराजमान
सुन ले हमारे साफ जबान - 2

होवे तेरा नाम महान, तेरी इच्छा सकल जहान
जमीन पर आवे तेरा शासन -2

हमें भोजन दे हर दिन, गुनाहों को माफ कर दे
जैसे हम करते माफ औरों के -2

परीक्षा में न गिरने देना, पर बचाना बुराइयों से
शासन, शक्ति, महिमा तेरी -2

Go back to the List

हे पिता हमारे प्रेमी पिता

हे पिता हमारे प्रेमी पिता, तू विराजता है स्वर्ग धरा
तेरा नाम पावन होवे, तेरा राज्य जग में छायें
तेरी मर्जी पूरी होवे, हे पिता ...

प्रतिदिन का आहार देना, प्रभु पाप क्षमा तू करना
जो करते हैं हम औरों को -2, लेना न परीक्षा हम दुर्बल हैं
बचाना बुराई से हम निर्बल हैं, पिता हमारे प्रेमी पिता ...।


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!