दया करो प्रभु हे मेरे नाथ, कृपा करो प्रभु हे मेरे नाथ
तेरी करुणा प्रेम शांति, मेरे सारे पाप हरे-2
मेरे ईश्वर मुझे बचाओ-2 मन मेरा निर्मल कर दो -2
मुझ पर अपनी दया करो।|
दया करो भगवन् -2
दया करो हे खीस्त प्रभुवर -2
दया करो भगवन -2
दिल से पुकारता हूँ प्रभु, मेरी सुन,
दया करो, दया करो, हे प्रभु हम पर दया करो,
पाप से मैला हूँ मैं । न रोशनी है मेरे दिल में,
शक्ति दे दो, मुक्ति दे दो, जिस से मैं पाप न कर सकूँ ।
दुःख भरे दिल से हम सब करते हैं,
क्षमा-याचना प्रभु दया कीजिए,
पाप किये हैं हम सभी तुझसे, (2)
दोष लगायें हैं, पड़ोसी पे भी,
मन वचन कर्म से, कर्त्तव्य न करने से ,(2)
बिनती करते हम, साथी से भी ।
निर्मल जल तू छिड़क दे स्वामी, मन मेरा धूल जाए (2)
हिम-सा उज्ज्वल कर दे मुझ को (2)
सब को ये मन भाये । निर्मल ...
मैं पापी आया हूँ शरण में (2), मेरी कथा है न्यारी
भटक गया हूँ राह से तेरी (2)
छायी थी अंधियारी,
ऐसी रोशनी भर दे मन में
मन रोशन हो जाए । निर्मल ...
पश्चाताप करने वाले हर पापी को प्रभु,
पापों की क्षमा देने को आया है तू प्रभु,
कर दे दया प्रभु, कर दे दया प्रभु -2
दया निधान प्रभु कृपालु हे प्रभु पाप के मोचक है प्रभु,
पापियों को बुलाने आया जग में करुणा से प्रभु,
खीस्त दया कर दे, खीस्त दया कर दे -2
पिता के दाएँ विराजित होकर विनती करता तू प्रभु,
आज हमारे अपराधों को माफी दे दे हे प्रभु,
सत्रीस्त दया कर दे, खीस्त दया कर दे -2
पापों से थक कर लाचार अब, आये हैं प्रभु तेरे द्वार -2
तुम दया के सागर हो -2 हम पर दया करना हे नाथ -2
कृपा के जीवन को पाने, आये हैं प्रभु तेरे द्वार -2
तुम कृपा के सागर हो -2 हम पर कृपा करना हे नाथ-2
शांति के जीवन को पाने, आये हैं प्रभु तेरे द्वार -2
शांति के तुम सागर हो -2 शांति हमें प्रदान करो -2
पापों से पापी बन गया, तुझसे कब दूर हो गया
मुझको सब छोड़ गये, प्रभु शरण में तेरी आया हूँ
अब दे दे दया -6
प्रभुवर हम पर दया करो, दया करो प्रभु दया करो -2
हम हैं पापी द्वार खड़े हैं दूर कर दो पाप हमारे -2
हम नादान तुम नाथ हमारे, दूर कर दो पाप हमारे।।
प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना,
आये हैं पास तुम्हारे, सारे पाप क्षमा करना।
भगवन दया करो भगवन, दया करो हम पर -2
खीस्त प्रभुवर क्षमा करो, क्षमा करो भगवन -2
भगवन दया करो भगवन, दया करो हम पर -2
दया करो हम पर, क्षमा करो भगवन -2
हमको क्षमा करो ईश्वर, पाप से हमको बचाकर,
प्रेम भाव से हम सभी को, गले लगाना हे ईश्वर ।
प्रेम करने को सिखाया, दुश्मन को प्यार दिखाया -2
पापों के गर्तों से हमको, तूने हाथ बढ़ाकर बचाया -2
मन वचन कर्मों से मेरे, विपरीत हो चला तेरे -2
कर्त्तव्य मैने न निभाया, और दूजों पर साजिश चलाई -2
हम पर दया करो, हम पर कृपा करो, -2
आये हैं चरण तेरे प्रभु पाने को दर्शन तेरे, -2
भूल चुकों को माफ कर दो विनती हमारी प्रभु | 2
शांति प्रदान करो प्रभु दिल में शांति भरो -2
इस दुनिया में क्षमा न शांति तुम्हीं हो हमारी शरण । 2
हम पापी आये द्वार तेरे -2
हे प्रभु, हे प्रभु, हे प्रभु दया करो -2
कर दो पाप से मुक्त हमें तुम -2
हे खीस्त, हे खीस्त, हे खीस्त दया करो -2
कर दो शांति प्रदान हमें तुम -2
हे प्रभु, हे प्रभु, हे प्रभु दया करो -2
हे ईश मेहरबान हो, ईश मेहरबान हो, मेहरबान हो ।
हे खीस्त मेहरबान हो, खीस्त मेहरबान हो, मेहरबान हो ।
हे ईश मेहरबान हो, ईश मेहरबान हो, मेहरबान हो ।
हे दयालु पिता प्रभु दया करो -2 निज बच्चों के रोग हरो -2
तुम बिन स्वामी मुक्ति नहीं, तुम बिन स्वामी दूजा नहीं -2
सुन लो पुकार नाथ, सुन लो विनय, निज़ बच्चों को दे दो विजय |
तुम पर प्रभुजी आस हमारी, देखो अब तो ये लाचारी
नैन निहारे तुमको नाथ, निज़ बच्चों का दे दो साथ ।
रोगी मन प्रभु बिलख रहे हैं, रोगी तन भी तड़प रहे हैं -2
तुम हो मसीहा दो चंगाई निज बच्चों की सुन लो दुहाई।
हे प्रभु दया करो -2, खीस्त हे दया करो -2
हे प्रभु दया करो -2
हे प्रभु, हे प्रभु हम पर दया करो -2
खीस्त हे क्षमा करो सारे गुनाहों को,
हे प्रभु, हे प्रभु, हम पर दया करो -2
क्षमा करो भगवान -2
मैं हूँ पापी, मैं हूँ पापी, मुझ पर दया करो,
अपने घर मैं, वापस आया, स्वीकार लो पिता,
दूर हुआ मैं, तेरे झुंड से, अपना लो स्वामी ।
क्षमा करो प्रभु येसु, मुक्ति दाता येसु -2
पापी हैं हम चरणों में आये -2
मुक्तिदाता माफ करो, -2 क्षमा करो प्रभु येसु ...
अपने लहू से साफ करो मुझे -2
करुणासागर माफ करो -2 क्षमा करो प्रभु येसु ...