ईश महिमा ... ईश महिमा उच्चतम में राजती
और भू पर शांतिमय श्रद्धालु हैं। ईश महिमा
तब यशोगायन करें, धन्य हम तुझको कहें
नित्य तव पूजन करें, और महिमा में रमें
धन्य तुम हो उच्चतम महिमा लिये ... । ईश महिमा
स्वर्ग शासक नाथ हे, पितु प्रतापी ईश हे
धन्य तुम प्रभु येसु हे, तुम अकेले पितु सुवन
नाथ ईश्वर पितु सुवन सुचि मेमने
पाप मोचन जगत के कर दो दया। ईश महिमा ...
पाप मोचन जगत का, सुन हमारी विनय तुम
हे पिता के दाहिने, दे हमें अपनी दया
क्योंकि ईश्वर नाथ तू, क्योंकि परम पवित्र तू
उच्चतम प्रभु खीस्त हे, तू शुभात्मा संग में
ईश पितु के यशोमंडल में रहे। ईश महिमा ...
ऊँचा नभ महिमा गाएँ, परमेश्वर की जय जय हो
स्वर्गधरा भी स्तुति गाएँ, त्रियेके श्वर की प्रशंसा हो
तूपिता तू ईश्वर है, तू सर्वव्यापी है,
धन्य तुझे हम कहते हैं, तेरी महिमा गाते हैं,
तेरी आराधना तेरा गुणगान करते हैं।
ईश पुत्र तू ही प्रभु है, तू तारणहार है,
पाप हमारे हर लेता है, तू दया सागर है,
तेरी आराधना तेरा गुणगान करते हैं।
तू पावन आत्मा तू प्रभु है, तू सृजनहार है,
कृपा हम पर तू करता है, तू विनती सुनता है,
तेरी आराधना तेरा गुणगान करते हैं।
ऊँचे नभ में ईश्वर की महिमा - 2
ईश्वर की महिमा, ईश्वर की महिमा ।
हम तेरा यश वन्दन करते, धन्य मनाते आराधते,
जग के स्वामी सर्वशक्तिमान ।
हे प्रभु खीस्त पुत्रेश्वर, पाप जगत के हरने वाले,
पितु के दायें बसने वाले ।
तू पवित्र है प्रभु परमेश्वर, येसु खीस्त है क्र्सधारी
आत्मा और पिता के संग में, आमेन
ऊँचे नभ में प्रभु की महिमा परमेश्वर की महिमा -2
महिमा महिमा ...
हम तेरा गुण गाते हैं, धन्य तुझे हम कहते है,
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते है। महिमा महिमा -2
हे प्रभु येसु सुत ईश्वर, हे प्रभु येसु मुक्तिदाता,
तू है स्वर्ग में सदा, विराजमान पिता के संग , महिमा महिमा-2
तू ही पावन, तू ही प्रभु, परम पिता की महिमा गे,
पावन आत्मा के संग मिलकर, तेरी महिमा हो सदा | महिमा महिमा
तारों के देश में, ऊँचे आकाश में, ईश पिता की महिमा होवे -2
महिमा महिमा परम महिमा -2
मानव उनके कृपालु बनकर, पिता की महिमा गायें निरंतर,
तेरी प्रशंसा और धन्य कहना, आराधना तेरी गुण-गान करना।
हे प्रभु येसु सर्वेश्वर है, स्वर्ग के स्वामी शक्तिमान ईश्वर,
ईश पिता के एकलौते है, पाप मिटाते मेमने हैं।
पिता के दाये विराजमान है, येसु प्रभु तू दयावान है,
येसु खीस्त प्रभु पावनतम है, आत्मा पिता सदा संग है।
आमेन आमेन आमेन -2
परम पिता की हम स्तुति गाएँ, वही है जो बचाता हमें,
सारे पापों को करता क्षमा, सारे रोगों को करता चंगा।
धन्यवाद दें उसके आसनों में, आनन्द से आएँ उसके चरणों मे,
संगीत गाकर खुशी से, मुक्ति की चट्टान को जय ललकाोरें।
वही हमारा है परम पिता, तरस खाता है सर्व सदा,
पूरब से पश्चिम है जितनी दूर, उतनी ही दूर किए हमारे गुनाह ।
माँ की तरह उसने दी तसल्ली, दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं,
खालिस दूध कालम का दिया, और दी हमेशा की जिन्दगी ।
परमेश्वर की महिमा, परमेश्वर की महिमा,
ऊँचाई पर व्यापे, इस धरती पर पाएँ, शांति हितैषी सारे ।
हम तेरा गुण गौरव गाते, धन्य, धन्य हम तुझे मनाते,
तेरे पूजन में रम जाते, हम तेरी महिमा को ध्याते,
धन्यवाद हम देते तुझको, तव विराट महिमा के कारण,
हे प्रभु ईश्वर स्वर्ग के राजा, सर्वशक्तिमय पितु परमेश्वर ।
है प्रभु येसु खीस्त धन्य है, हे इकलौते सुवन पिता के,
परम मेमने परमेश्वर के, परम पिता के बेटे ईश्वर,
जिसने हरे पाप दुनिया के दया वही प्रभु हम पर कर दे,
जिसने हरे शाप दुनिया के विनती यही हमारी सुन ले ।
जो कि बैठता पितु के दाएँ, करूणा करे वही प्रभु हम पर,
क्योंकि परम पावन केवल तू, केवल तू ही है प्रभु स्वामी,
केवल तू सबसे ऊँचा है, हे प्रभु येसु ख़ीस्त दयामय,
पावन आत्मा संग विराजे, तू महिमा में परम पिता की । आमेन।
परमेश्वर की महिमा ओ ... परमेश्वर की महिमा
तेरी प्रशंसा तेरी पूजा, तेरी आराधना तेरी महिमा
तेरा गुण गान होवे सदा -2
येसु मसीहा तू सुत ईश्वर है, बलित मेमने पाप हर लेते
सुनलो विनती हमारी सदा -2
तू ही पावन तू ही प्रभु है पिता के दाहिने विराजमान है
पावन आत्मा संग समाये, तेरी महिमा होवे सदा ।
परमेश्वर की महिमा स्वर्ग में होवे
भू पर शांति सुजन पाएँ
तेरी प्रशंसा तेरी पूजा, तेरी आराधना तेरी महिमा - 2
तेरा गुणगान होवे सदा -2
प्रभु परमेश्वर स्वर्ग के स्वामी तू बलशाली पिता हमारे-2
तेरा गुणगान होवे सदा -2
येसु मसीहा तू सुत ईश्वर के बलित मेमने पाप हर लेते -2
सुनलो विनती हमारी सदा -2
तू ही पावन तू ही प्रभु है, पिता के दाहिने, तू विराजमान है - 2
पावन आत्मा संग समाये, तेरी महिमा होवे सदा ।
परमेश्वर के कार्य महान, गाये महिमा सारा जहान,
करें हम सब उनका गुणगान, उनके परम प्रताप का बखान।
धन्य है सारी सृष्टि के र्चयिता, अन्न, जल, जीवन के प्रदाता,
जो शरण में आते हैं वो शांति पाते, भरोसा रख सदा गुण गाते ।
धन्य है सुत ईश्वर जो जमीं पे आये, हर लेते वो पाप हमारे,
विराजमान है स्वर्ग में पिता के दायें, आयेंगे येसु पूर्ण महिमा में ।
धन्य है पावन आत्मा बल प्रदाता, राह दिखाये वो सत् का आत्मा ,
पिता, पुत्र और पावन आत्मा की हो जयंकार,
हम सब मिलकर गायेंगे जयकार।
महिमा ... आ, महिमा ... आ
सबसे ऊँचे पर भगवान की महिमा
स्वर्ग धरा पर हितकारी इंसान की महिमा | महिमा
धन्य कहते और गुण गाते, धन्य धन्य हम कहते हैं - 2
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते हैं। महिमा. ...
हे प्रभु मेरे पिता परमेश्वर, स्वर्गधरा के स्वामी है -2
तेरे पुत्र येसु खीस्त हैं, तेरा गुणगान गाते है।
जगत का पाप दूर करने वाले, हम पर दया तू कर ले -2
पिता के दाहिने विराजमान है, हमारी विनती सुन ले ।
तू ही पावन, तू ही प्रभु है, तू ही पवित्र आत्मा के संग-:2
पिता की महिमा स्वर्गों पर ही है, तेरी महिमा होती है।
महिमा गाते हम, तेरी स्तुति हम करते हैं,
भू पर सुख शांति मिले शुभकांक्षी सब जन को ।
कहते हैं धन्य तुझे, करते हैं तुझ को नमन,
तेरी आराधना करते रहें, स्वर्ग धरा पर शासन हो,
हे पिता परमेश्वर, हे प्रभु सुत ईश्वर,
पावन आत्मा सुनले पुकार, दीन दु:खी हम आये हैं द्वार
तू ही प्रभु पावन है, तू ही प्रभु सिरजनहार
केवल तू करता कृपा, विनती हमारी सुन लो जरा
दुनिया के पाप हरो, परमेश्वर करिए कृपा
शाश्वत शांति बरसा प्रभु, शिष्य तेरे हम गुरुवर तू
दाएं पिता के विद्यमान, आत्मा संग विराजमान
पाप तू जग का हरता रहे, हम तेरी महिमा गाते रहें।
महिमा, महिमा, महिमा, ऊँचे नभ में महिमा,
धन्य धन्य कहते गुण गाते, धन्य तुझे हम कहते हैं,
तेरी आराधना करते हैं हम, तेरी स्तुति सब गाते हैं।
सर्व शक्तिमान पिता परमेश्वर, स्वर्ग लोक के स्वामी है,
येसु खीस्त इकलौते पुत्र है, तेरा गुण सब गाते हैं।
जगत के सारे पाप के हारक, हम पर दया तू रखना सदा,
पिता के दायें विराजता तू, विनती हमारी सुन ले प्रभु ।
पवित्र आत्मा के संग तू है, पावन तू ही प्रभु है,
पिता की महिमा सर्वोपरि है, तेरी महिमा होती रहे ।
महिमा महिमा (2) ऊँचे नभ में प्रभु की महिमा, महिमा महिमा
हम तेरा वंदन करते हैं, धन्य तुझे हम कहते हैं
तेरी महिमा गाते हैं, हे प्रभु स्वामी परमेश्वर ।
हे प्रभु येसु सुत परमेश्वर, पाप जगत के हरने वाले
हे जग के तू मुक्तिदाता, जगत में तेरे कार्य महान है।
तू ही महान प्रभु तू ही प्रभुवर, परम पिता की महिमा में
येसु खीस्त पावन आत्मा संग, तू सर्वोच्च यशो मंडल में ।
महिमा हो, महिमा हो, उन्नत स्वर्ग में महिमा हो , -2
भूतल में अति शांति हो शुभ चिंतक मन में शांति हो, -2
प्रशंसा तेरी करते हैं, मंगल गाना गाते हैं,
तेरी आराधना करते महिमा हम सब गाते हैं ,-2
गरिमा तेरी अपरम्पार इसलिये होवे जय जयकार,
शक्तिमान है ईश पिता स्वर्ग पाताल जगदीश्वर ।
हे प्रभु येसु ख़ीस्त महान ईश पिता के सुत भगवान,
मेमना सुत इकलौता पाप जग के हर लेता -2
हम पर सदा दया कर विनती हमारी सुन कर,
पिता की दाहिनी ओर तू विराजमान दया कर | -2
क्योंकि तू पवित्र है तू प्रभु येसु खीस्त है,
पावन आत्मा संग में परम-पिता के नूर में
आ मे न
वहाँ स्वर्ग में प्रभु की महिमा छाये,
भू पर यहाँ शांति प्रभु का जन पाये।
कहते हैं धन्य और गुण गाते (2), आराधन में लय हो जाते,
परम पिता परमेश्वर के प्रति हम श्रद्धा से नत हो जाते।
सर्वशक्ति सम्पन्न स्वर्ग के (2) स्वामी, कृतज्ञता से अंतरमन भर आये
येसु खीस्त है विश्व पाप हर, ईश पुत्र सुन विनय दया कर,
शोभित जो दाहिने पिता के, हे प्रभु के मेमने कृपा कर ।
तू ही पावन, तू ही प्रभु नित, परमपिता की महिमा में स्थित,
येसु खीस्त पावन आत्मा संग, तू सर्वोच्च तुझे यह अर्पित ।
आमेन, आ आ मे न
सब जन मिलकर गाएँ हम, ईश्वर की महिमा,
भू मंडल के मानव को शांति मिले समाधान,
हम तेरा गुण गाते, धन्य तुझे कहते,
तेरी प्रशंसा, तेरी पूजा, महिमा तेरी गाते ।
परम पिता प्रभु ईश्वर, स्वर्गधरा के स्वामी,
तू बलशाली पिता हमारे महिमा तेरी होवे ।
हे प्रभु येसु मसीहा सुत परमेश्वर के,
पाप जगत के हरने वाले, विनती हमारी सुन ।
केवल तू ही स्वामी, तू प्रभु परमेश्वर ,
पावन आत्मा संग विराजे महिमा तेरी होवे |
संगीत के सुरों में प्रभु की, महिमा गाओ । उसके नाम को सराहो,
गाकर उसे रिझाओ, सा रे ग प, ध सा, ध सा,
सा रे ग रे सा ध सा, सा ध प ग रे, ध सा।
भगवन के ऐ बन्दों, है उसका तुम्हें सहारा,
वह शांतिदाता, उसने सिरजा जहाँ है सारा ... ओ ...
गौरव का और बल का, है उसका धाम न्यारा,
वह ईश विधाता, स्वामी पिता है हमारा ... ओ ...
स्वर्ग धरा के कण-कण में होवे जय जयकार, प्रभु की होवे
जय-जयकार -3
सारे जग में शांति अपार-2
सा रे ग रे ग रे ग प,ग प ग रे सा ग सा,
ध ध प प प ग ग ग, रे रे रे सा ध सा।
धन्य तुझे हम कहते हैं, पूजन तेरा करते हैं,
वंदन में हम नत हो जाते, गाते तेरा अविरल गान,
तू विराट है, तू विशाल है, तू जगती का पालनहार -3
येसु खीस्त प्रभु सुत पावन, परम मेमने परमेश्वर ,
पाप जगत के हर लेता तू, सुनता हमारी करुण पुकार ।
तू विधाता है, तू प्रभु दाता, तू जगती का पालनहार -3
उसकी महिमा अपरंपार, गाएँ हम सब बारंबार ,
वह विराजता पितु के दाएँ, सर्वोपरि वह सर्वेश्वर,
पावन आत्मा संग सदा वह, परम पिता का, पुत्र महान ।-3
स्वर्ग में महिमा परमेश्वर की हो,
भू पर शांति सुजन को
हम तेरी प्रशंसा करते हैं, धन्य तुझे हम कहते हैं,
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते हैं ...।
हे सर्वशक्तिमान पिता परमेश्वर, स्वर्ग लोक के स्वामी हैं
इकलौते पुत्र येसु खीस्त हैं, तेरा गुणगान करते हैं ... ।
जगत के पाप तू हर लेता है, हम पर दया तू करता है,
पिता के दाएँ विराजमान हैं, हमारी विनती सुन ले ...
तू ही पावन तू ही प्रभु है, तू ही पवित्र आत्मा के संग,
पिता की महिमा सर्वोपरि है, तेरी महिमा होती है। स्वर्ग ...
स्वर्ग में सर्वोच्च प्रभु की महिमा छायें
भू पर मानव को परम शांति मिले (2)
कहते धन्य और गुण गाते आराधना में लय हो जाते
परम पिता परमेश्वर के प्रति हम श्रद्धा से नत हो जाते। आ ...
येसु खीस्त है विश्व पाप हर ईश-पुत्र सुन विनय दया कर
शोभित जो दाहिने पिता के हे प्रभु के मेमने कृपा कर | आ ...
तू ही पावन तू ही प्रभु नित परमपिता के महिमा में स्थित
येसु खीस्त पावन आत्मा संग तू सर्वोच्च तुझे यह अर्पित | आ ...
स्वर्ग में होवे, प्रभु तेरी महिमा, प्रभु तेरी महिमा ।
पृथ्वी पर संतों को शांति, करें प्रशंसा हम तेरी
और धन्य मनाते ओ, पूजा करें हम महिमा गान करें।
हे प्रभु परमेश्वर मेरे स्वर्ग के स्वामी,
बलवती भगवान एक ही बेटें, पिता के तुम ।
दुनिया के पाप हरने वाले, करो दया अब हम पर।
पिता के संग में जो है बैठे -2
नजर रखो अब हम पर, करो दया अब हम पर।
केवल पावन तुम, येसु मसीहा पावन आत्मा संग
महिमा में सदा विराजता, ओ ... आ ... ओ ...आ