सामान्य गीत

  1. आ प्रभु येसु
  2. आकाश धरती के राजा
  3. आराधना- आराधना
  4. आराधन करते हम सब
  5. इस दिल में खुशी
  6. ईश्वर का प्यार
  7. एक है भगवान
  8. ओ आकाश
  9. ओ प्यारे भगवान
  10. कभी दूर है तू
  11. कहाँ कहाँ मैं भटक रहा था
  12. गले से लगाये जो
  13. छा गया है मुझ पर
  14. जब से मिली मुझे
  15. जग मग दीप जले
  16. जय मसीह जय मसीह
  17. ज्योति के परमेश्वर
  18. तुम आओ भगवान
  19. तू मेरी ज्योति तू मेरा घर
  20. तू शीतल जल धारा
  21. तू है प्रभु एक दाखलता
  22. तेरे ही अंश है
  23. त्रिएक ईश्वर
  24. त्रिएक भगवान
  25. दिल को न चैन मिले
  26. दूर-दूर फैलती
  27. नये बोल नये - नये
  28. नीले आसमाँ के पार जाएँगे
  29. परम पवित्र त्रिएक परमेश्वर
  30. तुम से पाने आते प्रभु हम
  31. प्यार तेरा एक शब्द है
  32. प्रेम और दया
  33. प्रेम का सागर
  34. बच्चों को आशीर्वाद दिया
  35. बूँद-बूँद मिलके बने
  36. भाईयो को जो किया
  37. मन सुन्दर मंदिर है
  38. तेरे द्वार पे जो भी आता
  39. माँगों तुम्हें दिया जायेगा
  40. मुझको अपना लो
  41. मेरा जीवन अक्स है
  42. मेरे दिल मे तेरा प्यार
  43. मेरे प्रभु तू मुझको बता
  44. मुझे देता नया संगीत
  45. मैं गुनाहों में पलता रहा
  46. मैं तो चला पिता के पास
  47. मैं हूँ दीपक
  48. येसु का प्रेम है
  49. येसु तू प्यारा
  50. येसु रखना हमें
  51. रोगी हूँ प्रभु मैं
  52. शांति का राजा
  53. सच्ची दाखलता है प्रभु
  54. साथ रहना प्रभु जी
  55. सुन्दर सुहावनी जिन्दगी
  56. सेवक बनो मेरे साथियों
  57. स्वर्ग का वर्णन
  58. हर दिन नई आशा का
  59. हे प्रभु मेरे आँसू ले लो
  60. हे प्रभु साधन बना लो
  61. है मुझको विश्वास

आ प्रभु येसु

आ प्रभु येसु तू जल्दी आ, आकर हमको तू ले जा
राह में हम खड़े हैं (2) आ प्रभु ...

पापी बादल घेरे, छाया हुआ अंधियारा
इस दुनिया में हमको, तू ही येसु सहारा
राह सही दिखलाने मन में, जीवन दीप जलाने ॥

जीवन है एक सोना, तुझ बिन सारा खोना
इस दिल में वो बसेरा, सब कुछ होवे तेरा
राह सही दिखलाने मन में, जीवन दीप जलाने ॥


Go back to the List

आकाश धरती के राजा

आकाश धरती के राजा की जय, जय जय पुकार, जय जय पुकार
सारी ज़मीं की ये सारी प्रजा, येसु की जय जय जय पुकार ।

दुनिया का रचने वाला वही, पापिन कारण जन्मा वही,
सूली पर चढ़ने वाला वही, भक्तों के दिल का उजाला वही।

वही है मेरा जीवन का मार्ग, मेरा उद्धार और मेरी चट्टान
हाथों में है उसकी किश्ती मेरी, आता है आने दो गर तूफान।

दुःख और सुख में वह साथी रहा, राहों में जीवन के संग वह चला
उसकी रही हम पर कृपा बड़ी, जीवन मिला तो उसी से मिला ।


Go back to the List

आराधना- आराधना

आराधना आराधना करता रहूँ तेरी आराधना
है पावन आत्मा ईश्वर परमात्मा, करता रहूँ मैं तेरी वंदना ॥

जीवन की आत्मा-आराधना, ज्योति की आत्मा-आराधना
आबा के समान, प्रभु तू महान, येसु के समान, आत्मा तू महान ।

शांति की आत्मा-आराधना, मुक्ति की आत्मा-आराधना
है जीवन दाता, तू आश्रय दाता, हे स्नेही आत्मा, कृपा का तू सागर ।.

Go back to the List

आराधन करते हम सब

आराधन करते हम सब आराधन करते
आत्मनाथ येसु की हम आराधन करते ॥
आराधन करते हम सब आराधन करते
तन मन से हम दिल से उसकी आराधन करते ॥ आराधन ...

अल्लेलूया गीत गाकर आराधन करते
अल्लेलूया गीत गाकर पूजा करते हम ।
आज हम सब विश्वास में आराधन करते
तब हम आप के दर्शन पाकर जय जय गायेगे ॥ आराधन ...

देवदूत भय भक्ति से आराधन करते
हम सब दिल से आनंद से आराधन करते।
बन्धन सारा मिट जायेगा इस आराधन में ।
शैतान की बुरी शक्ति भी मिट जाती है यहाँ ॥ आराधन ...

बीमारी कमजोरी गुलामी से मुक्त होते हम
आशिष होगी चंगाई होगी इस आराधन में ।
प्रेरित गण आराधन करके गीत गाते थे
जंजीर टूटी बन्दी लोग मोचित हो गये ॥ आराधन ...

Go back to the List

इस दिल में खुशी

इस दिल में खुशी लहराई, सुनली प्रभु ने मेरी दुहाई
उसने मुझे अपना लिया, आत्मा द्वारा अभिषेक किया ।

इस जग में शांति दूत, बनने मुझे बुलाया
मेरी कमजोरियाँ हरकर, अपना प्रेम लुटाया
करूँ जन-जन की सेवा, नव मार्ग सुझाया
उसे पाऊँ दीनों में, नया सवेरा दिखाया।

अंधकार में राह दिखाने, उसने दीप जलाया
मुक्ति का संदेश सुनाने, अपना संगी बनाया
करूँ जन जन की सेवा, नव मार्ग सुझाया
उसे पाऊँ दीनों में, नया सबेरा दिखाया।


Go back to the List

ईश्वर का प्यार

ईश्वर का है प्यार अपार, करता है वो सबको प्यार
पतितों का वो करता उद्धार, दु:खियों को वो देता दुलार।

खेतों को देता हरियाली, दु:खियों को देता खुशहाली
स्रोतों से बहाता कल-कल पानी, गूँज उठती है सर्व तेरी वाणी ।

भूखों को देता नित रोटी, प्यासों को देता शीतल पानी
राही का तू पल पल साथी, यही है तेरे प्यार की कहानी ।

Go back to the List

एक है भगवान

एक है भगवान - 2 एक है - 2 एक है भगवान

ईश्वर को हम बाँट रहे हैं, हम भी हैं कैसे नादान
ओ धरती उसकी, सागर उसका, उसका सकल जहाँ
मत बाँटों भगवान, एक है ...

अपना-अपना करते-करते, भूल गया उसको इंसान
वह देता है हर प्राणी को,जीवन का वरदान
मत बाँटों भगवान, एक है।...

दीवारों ने बाँट दिये हैं, अपने तन के सब अरमान
ओ एक वही है सबका मालिक, उसको है पहचान
मत बाँटों भगवान, एक है ...

Go back to the List

ओ आकाश

ओ आकाश सूर्य चन्द्रमा स्तुति करो सारा भूमण्डल

अनुग्रहकारी प्रिय येसु, धर्मी होकर दुःख सहा
आनन्द से आत्मा को बचा लिया, अनन्त जीवन सबको दिया।

येसु ने तुमसे प्रेम किया, सबके लिए उसने प्राण दिया।
बाजा बजाकर गाओ जय-जयकार, येसु ने हमको मुक्त किया ।


Go back to the List

ओ प्यारे भगवान

ओ प्यारे भगवान आशिष देना, ओ प्यारे भगवान

नगर तुम्हारे गायन गाते, भर जाते तब नयन हमारे
वंदन में हम नत हो जाते, तुम हो राजा जग के स्वामी ।

घर-घर के नंर नारी आकर, गुण गाते तेरे हैं राजा
बालक के भी मुख से आती, जय-जय हो येसु प्रभु की ।

इजरायल के राजा की जय । जय-जय अवनी अम्बर बोले
नगर-नगर के जन भी बोले, येसु राजा की जय होवे ।

Go back to the List

कभी दूर है तू

कभी दूर है तू, कभी पास है, सदा तेरा रहूँ यही आस है
जीवन की यही हकीक़त है कहीं धूप है कहीं छाँव है

इस दुनिया में क्या रखा है, गर तुझसे ही मैं दूर रहूँ,
भवसागर से इस जीवन में, पतवार तू ही, तू किनार है।

मेरी नादानी मैं ही जानूँ, ये जान के मैं घबराता हूँ.
मुझ नादाँ से क्या होगा भला, सत् ज्ञान का तू भंडार मिला।

Go back to the List

कहाँ कहाँ मैं भटक रहा था

कहाँ कहाँ मैं भटक रहा था, मिला तेरा द्वारा
मिटा अंधेरा मेरे हृदय का, मिला वो उजियारा।

वहाँ मुझे ले चलो मेरे प्रभु, जहाँ न अंधेरा हो मेरे प्रभु,
सुख का सबेरा वहाँ रहे सदा, जहाँ दर तेरा हो मेरे प्रभु ।

वहाँ मुझे ले चलो मेरे प्रभु, सत जहाँ सत हो मेरे प्रभु,
कुछ न असत का असर जहाँ, देखूँ सदा तुझको मेरे प्रभु ।

Go back to the List

गले से लगाये जो

गले से लगाये जो छोटों को सदा
मनुज मुझे स्वीकार वही, स्वीकार वही स्वीकार वही ।

मैं भूखा था, मुझे खिलाया, प्यासा था, मुझे नीर पिलाया,
मुझको सम्भाला दया से तुमने अमर पिता ने तुम्हें बुलाया ।

मैं तन्हाा था मीत बनाया, व्याकुल था आराम दिलाया,
मुझको सम्भाला दया से तुमने, अमर पिता ने तुम्हें बुलाया ।
मैं रोगी था रोग मिटाया बेबस था मेरा साथ निभाया,
मुझको सम्भाला दया से तुमने, अमर पिता ने तुम्हें बुलाया ।

Go back to the List

छा गया है मुझ पर

छा गया है मुझ पर, आत्मा का वरदान,
क्योंकि उसने किया अभिषेक, मेरा अभिषेक
मेरा अभिषेक, मेरा अभिषेक,
मेरा अभिषेक, मेरा अभिषेक ... 2

सुनाने समाचार निर्धनों को, बँधाने ढाँढस, दु:खियों को -2
मुक्ति दिलाने, बंदियों को, उसने मुझको, चुन लिया।

सच्चाई की डगर, दिखाने सबको, हर दिल से नफरत मिटाने को - 2
ज्योति जलाने, राह दिखाने, उसने मुझको, चुन लिया।

है मेरे प्रभुवर, वचन तुमको, जो तूने चाहा, वो पूरी हो-2
जीवन मेरा, अर्पित तुझे, तूने जो मुझको, चुन लिया।

Go back to the List

जब से मिली मुझे

जब से मिली मुझे तेरी दया
मेरा ये मन करता हर पल नमन, तेरा नमन

हर एक इक समान है तेरी निगाह में,
चलते रहें कदम सदा बस तेरी राह में
अर्पण करें तुझे सम्मान के सुमन ।

तेरी ही साधना करें, जियें तेरे लिए
तेरी दया से जल उठे बुझे हुए दीये
इक तू है बागवाँ, संसार है चमन।

मिलते हैं रास्ते सभी इक तेरे द्वार पे
आँसू भी फूल बन गये, इक तेरे प्यार से
करते हैं हम तेरे चरणों का आचमन ।


Go back to the List

जग मग दीप जले

जग मग दीप जले, दीप जले ।
येसु नाम का दीप जले, जग में सारे जहाँ -2

नव जीवन का हो संचार, हर मानव की यही पुकार।
येसु नाम का हो गुंजार, जग में सारे जहाँ -2

ओ री आत्मा कर तू विचार, निज स्वामी को कभी न बिसार ।
येसु नाम का हो गुंजार, जग में सारे जहाँ -2

पावन है प्रभु जग करतार, धरती गाती जय जयकार
येसु नाम का हो गुंजार, जग में सारे जहाँ -2

युग-युग प्रभु का राज रहे, युग-युग उसका साज रहे
येसु नाम का हो गुंजार, जग में सारे जहाँ -2

Go back to the List

जय मसीह जय मसीह

जय मसीह, जय मसीह जय मसीह, ईश्वर की ज्योति मसीह -2

भेसु मेरे प्यारे ... ओ प्यारे मसीह, येसु मेरे राजा ... ओ प्यारे मसीह ।

शांतिदाता येसु ...ओ प्यारे मसीह, मुक्तिदाता येसु ...ओ प्यारे मसीह ।

Go back to the List

ज्योति के परमेश्वर

ज्योति के परमेश्वर, कृपा कर मुझ पर
मन मेरा अंधकार में डूबा अपनी ज्योति भर।

तेरी उज्ज्वल ज्योति के द्वारा मिट सकता अंधकार
इस संसार को ज्योतिर्मय कर दूँ
वो गुण मुझ में भर दो ।

तेरी ज्योति मुझको जरूरी, मार्ग भी मुझको दिखाता नहीं
तेरे पीछे जो भी चलता, ठोकर खाकर गिरता नहीं
मार्ग भी तेरा सीधा सच्चा न चिंता न डर ।

Go back to the List

तुम आओ भगवान

तुम आओ भगवान दीया मेरा जब बूझने लगे

सदा रही है तुम्हीं में आशा, जिया तेरे ही लिये
वरण किया है मेरे हृदय को बनो नयन ज्योति
संकट में रहना सदा सहारा दीया न दे ज्योति ।

मेरा जीवन है दो पल का सपना, हवा उड़ा लेती
यहाँ न कोई मुझे बताये, राहें तेरे घर की
कहाँ मिलेगी खुशी तेरे बिन, लेले तेरे दरबार ।

Go back to the List

तू मेरी ज्योति तू मेरा घर

तू मेरी ज्योति, तू मेरा घर, तू ही मेरी राह, तू हम सफर -2

तू जो मेरे साथ तो काहे को डरँँ, तू जो मेरे पास तो काहे घबराऊँ -2
तेरी कृपा मेरी पूजा मिलके गायें गीत, मैं हूँ तोरी प्रीत प्रभु तू मेरा मीत।

मेरा तू सबेरा प्रभु, तू ही मेरी शाम, तू प्रभु जग की, मधुर मुस्कान -2
मैं हूँ बंशी, तू रागिनी हो जाये संगीत,
तेरी वीणा गाये मुझमें गाये नवगीत ॥

मेरी तू उमंग प्रभु, तू मेरी लगन, तू ही मेरी मंजिल, तू ही साहिल-2
तू ही मेरा सपना, तू है आईना, तू मेरा नाविक, तू ही नैया ॥

Go back to the List

तू शीतल जल धारा

तू शीतल जल धारा, मैं हूँ प्यासी हिरणी
तूझसे कैसे मैं दूर रहूँ -2

तू है लता, मैं एक डाली, तू है राह, मैं इक राही -3

मैं हूँ भेड़, तू चरवाहा, मैं हूँ चिराग, तू उजियारा -3

Go back to the List

तू है प्रभु एक दाखलता

तू है प्रभु एक दाखलता, मैं हूँ उस की एक डाली
जब तक तुझसे जुड़ा रहूँ, बना रहूँ मैं फलदायी ।

आत्मा के वरदानों से, पूर्ण बना मेरा जीवन,
शांति का मैं दूत बनूँ, दे दे मुझे कृपा वरदान।

प्रेम दया और शांति क्षमा, सुख आनन्द मुझे दे दे,
प्रेम का एक दरिया बनूँ, जीवन फलदायी बना ।

संयम मुझे सिखा दे प्रभु, नम्र विश्वासी सदा रहूँ,
भर दे चेतना मुझ में नाथ तब मैं प्रभुमय बन जाऊँ।

Go back to the List

तेरे ही अंश है

तेरे ही अंश हैं सभी, ये आसमान ये ज़मीन
ये जीवन भी तेरी कृपा है, तेरी दया से धरती थमी ।

कलकल करती चँँचल नदियाँ, पेड़ पत्ते फूल कलियाँ
जल हो थल हो ऊँचा गगन हो, पक्षी पवन या बहता दरिया हो
तेरी सत्ता के सब हैं खिलौने, तेरी कोई थाह नहीं ।

सुख-दुःख जैसे जाने कितने, रंगों से तूने जीवन सजाया
अपनी वाणी सामर्थ्य देकर, तूने ये इंसान बनाया
तू रहता है हर एक दिल में, तेरा कोई सानी नहीं।


Go back to the List

त्रिएक ईश्वर

त्रिएक ईश्वर तू मेरे, दिल में बसा रहता है
तेरे बिना एक पल भर मेरा, जीना भी मुश्किल है
यह मैं जानता हूँ, हाँ मैं मानता हूँ।

धरती पर घट जाता धरम, मिटता गुण बढ़ता अवगुण,
फिर भी तेरी कृपा क्या इनसे कम, आया हूँ तेरी शरण ।

मन में है पाप का मैल भरा, तन मैं है रोग का बोझ धरा,
फिर भी आस न क्यो मैं तुझ पे करूँ, तू है दया सागर ।


Go back to the List

त्रिएक भगवान

आ … आ … त्रियेक भगवान
पावन, पावन, पावन, पावन
भजे तुझे तेरी संतान, ओ … त्रियेक भगवान
महिमा महिमा ...

स्वर्गों का तेरा आसन, धरती बने पगदान,
हे राष्ट्र के शासक, प्रजा करें नमन । नमन ...

बसो सभी के दिलों में, निरखो प्रभु अंतर में,
मन-मन के है राजक, तुझे करें नमन । नमन...

धन्य पिता परमेश्वर, धन्य सुत हे ईश्वर
धन्य आत्मा ईश्वर बाल करें नमन । नमन ...


Go back to the List

दिल को न चैन मिले

दिल को न चैन मिले, प्रभु तेरे बिना
मेरा दिल तेरी लगन लिए, जागे रात दिना-2

बलिदान पर्वत पे, अर्पण राजा येसु का
लाए शांति हमें वो देने आनन्द स्वर्ग का ।
स्वामी हो मेरे तुमपे यकीन है, रहना हमेशा मीत मेरे ...

तेरा प्यार पाने को, हर पल तेरा दर खोजूँ
कोई दूजा न तेरे सिवा, मैं और क्या सोचूँ। स्वामी हो ...

रात दिन मेहनत जो करे उसको दो आराम
निराधार को आधार देना है तुम्हारा काम । स्वामी हो ...

मेरे दुःख की घड़ी में, तुम मेरे सहारे हो
मुझे थाम के रखे मैं नैया तुम किनारे हो । स्वामी हो ...


Go back to the List

दूर-दूर फैलती

दूर-दूर फैलती जा रही हे मसीह,
तेरे प्यार की रोशनी (2)

जीवन की गहराइयों में अंधकार सा छा गया
राहों से राही जब-जब भूला और भटका फिरा
जब तू जहाँ में आया तब हो गया सबेरा ।

तेरी दया से येसु रोशन है मेरा जीवन
पाके तुझे है मसीहा उजला है आज तन मन
तूने मुझे बचाया ऊँचा हो नाम तेरा ।


Go back to the List

नये बोल नये - नये

नये बोल नये नये सुरों में सजाये, मन की भावनाओं का साज बनाये
रोज-रोज साज यही भाव से बजाये, गायें उस प्रभु का नाम,
आओ मिलके गायें, मिलके दोहराये, सबको सुनाये हम उसका नाम ।

सूरज चाँद तारे ये जहाँ, गाते सदा जिसकी महिमा
फूलों में बसी उसकी महक, वो है रचयिता जग का।

गीतों में बसाये उसे हम, उसको सुने साँसों में सदा
ऐसा उसका प्रेम मिटे ना कभी, आओ हम अनुभव लें।

आओ हम सोचें हर पल, उसने हमें क्या-क्या न दिया
देके हमको हर उपहार, हम पे उपकार किया ।


Go back to the List

नीले आसमाँ के पार जाएँगे

नीले आसमाँ के पार जाएँगे मेरा येसु रहता वहाँ -2
हम मिलेंगे बादलों पर (2) देखेगा सारा जहाँ

उसका कोई भी वादा न होगा अधूरा
हर एक वादा उसका होता है पूरा, उसका..
. उसके आगमन का वादा जब पूरा होगा
देखेगा सारा जहाँ ... हम मिलेंगे बादलों पर ...

यह विश्वास है मेरा जो पूरा होगा
सपना ये मेरा न होगा अधूरा, यह विश्वास ...
उसके संग हम रहेंगे अपने येसु के
देखेगा सारा जहाँ ...हम मिलेगें ...


Go back to the List

परम पवित्र त्रिएक परमेश्वर

परम पवित्र त्रिएक परमेश्वर आ, आ प्रभु आइये

खोला मैने मन का द्वार पाप से भरा बेशुमार
अपने लहू से धो, धो दे मसीहा धो, धो प्रभु धो दे।

सत्य मन न भवते दुष्ट वासना दवते
नूतन जन्मदाता, अपना मन मुझे दे दे, दे प्रभु दे दे ।

पवित्र आत्मा तू उतर कर शुद्ध यह मंदिर
ज्योति चमका दे, मेरी प्रार्थना तू सुन, सुन प्रभु सुनिए ।


Go back to the List

पुनीत ईश्वर त्रय

आ … पुनीत ईश्वर त्रय - 2
आराधना हो, आराधना हो, आराधना आराधना

पिता हमारे गान तुम्हारा ... गान तुम्हारा, गान तुम्हारा
खीस्त प्रभु संगीत तुम्हारा. ..गीत तुम्हारा, गीत तुम्हारा
स्तुति हो तुम्हारी पावन आत्मा... पावन आत्मा, पावन आत्मा
जय जय जय जयकार -2

आए चरण में बाल तुम्हारे ... बाल तुम्हारे, बाल तुम्हारे
चढ़ाने तुमको दान तुम्हारे ...दान तुम्हारे, दान तुम्हारे
देने तुम्हें सब दीप सितारे... दीप सितारे, दीप सितारे
जय जय जय जयकार - 2


Go back to the List

प्यार तेरा एक शब्द है

प्यार तेरा एक शब्द है, प्यार ही तेरी राह है
मरता नहीं पर जीता है, प्यार ही तेरा धाम है।

प्यार ही तेरा नाम है, प्यार तेरा निज रूप है
प्यार में जीने वालों को, प्यार तेरा वरदान है।

प्यार प्रभु का पावन है, जन जीवन का श्रोत है
ये मुक्ति का मार्ग है, प्रभु का प्रेम अपार है।

प्यार धर्मी का बसेरा है, दुष्कर्मों का विनाश है
लाचारों की आशा है, प्यार सबकी अभिलाषा है।


Go back to the List

प्रेम और दया

प्रेम और दया, दान है जहाँ, खीस्त है वहाँ, ईश है वहाँ

साथ मिलाया हमें खीस्त के प्रेम ने (2) ईश्वर में हर्ष मनाये (2)
सनातन को पूजें, ओ ... सनातन को पूजें
और उसको सराहें, प्रभु को सराहें ॥

भाई हम मिले जुलें, मेल में जुटे-जुटे (2) आपस में फूट न होवे (2)
द्वेष दूर हमसे हो, ओ...द्वेष दूर हमसे हो, पर येसु विराजे,
बीच हमारे।

साथ संत संघ में, प्रेम भक्ति भाव में (2) प्रभु मुख का दर्शन पावे। (2)
इसमें ही सुख है, ओ ... इसमें ही सुख है आनन्द अनन्त है,
अनन्त शांति है।


Go back to the List

प्रेम का सागर

प्रेम का सागर तू है मसीहा, आशिषों का दाता मसीहा
अपने प्रेम से भर दे प्रभु, गाऊँ सदा गुणगान।

प्रेम पाकर मैं झूमती रहूँ, प्रेम पाकर मैं गाती रहूँ.
अनूठा है प्रभु तेरा प्रेम, इसका कैसे बखान करूँ ।

प्रेम के ख़ातिर आया जहाँ में, प्रेम के खातिर बलिदान हुआ
क्षमा किये तूने सारे पाप, नवजीवन मुझको दिया।

प्रेम से पतितों को उठाया, प्रेम से दीनों को अपनाया
प्रेम हो तेरा जीवन में, निशदिन आशिष पाऊँ सदा ।


Go back to the List

बच्चों को आशीर्वाद दिया

बच्चों को आशीर्वाद दिया, बूढ़ों को प्यार दिया
अच्छे बुरे सभी को गले लगाया, प्रेम का मार्ग दिखाया -3
अपराधी को क्षमा करो, शत्रु से प्रेम करो
अत्याचार करने वालों के लिए प्रार्थना करो
ये उसकी अमर शिक्षा -3

वो है येसु मसीह जीवंत ईश्वर का बेटा
मैने तुझको देखा मैने तुझको जाना
मैने तुझको चाहा मैने तुझको चाहा

भूखों को भोजन खिलाया, प्यासों को पानी पिलाया
अंधे, बहरे, गूंगें कोढ़ी को, तूने चंगा किया
मुरदों को जीवन दिया -3, आँधी को शांत किया
समन्दर पे तू चला, अपदूतों को निकाला
पृथ्वी पर अधिकार जताया, वह मेरा प्रभु है -3

सेवा भाव का महत्त्व सिखाया, वो है भला गड़ेरिया
कलवारी पर उसने अपनी सांस छोड़ दी, मानव को मुक्ति दिलायी-3
उसका वचन मीठा है, उसकी आवाज मधुर है, उसकी वाणी में
ईश्वर की वाणी मिलती है, वो येसु नाजरी है।


Go back to the List

बूँद-बूँद मिलके बने

बूँद-बूँद मिलके बने लहर और लहर
लहर लहर मिलके बने सागर, ओ बने सागर

दूर पास तेरी दया मिलती निरंतर
भरते रहे अपने मन की गागर, ओ मन की गागर।

तूने हमें दिया जो भगवान से पाया,
दिया हमें एक नये मन का उजाला
तूने ही सिखलाई हमें प्यार की सेवा,
जब भी कहीं गिरने लगे तूने संभाला
आओ … सर्वधर्म समन््वेयम् समन्वयम्
समन्वयम ओ हो ... ओ हो ...

सबके लिए प्रेम का घर तूने बनाया
लाये तुम्हीं सबके लिए शांति भरा मन
खोल दिये सबके लिए द्वार दया के
चाहे कोई बड़ा हो या छोटा या निर्धन
ओ ... हो सर्व धर्म समन्वयम् ..

धूप जहाँ हमको लगे छाँब करें तू
तेरे कदम जहाँ पड़े शीश झुकायें
प्यार मिले न्याय मिले नाम से तेरे
जो भी मिले उसको गले अपने लगाये।
ओ हो ... सर्वाधर्म समन्वयम


Go back to the List

भाईयो को जो किया

भाईयों को जो किया, मेरे लिये किया,
प्रभु राज के हकदार हो, प्रभु राज में आओ

रोगियों की प्रेम सेवा, वो थी मेरी ही सेवा,
पीड़ितों का ध्यान रखना, वो मेरा ही ध्यान था।

मानवों को प्यार देकर, हर वचन पूरा किया,
आओ मेरे राज में, तैयार जो मैने किया।

घाव जिनके भर रहे तुम, घाव थे मेरे ही वो,
वो सफर पूरा करेगा, साथ मेरे आये जो ।


Go back to the List

मन सुन्दर मंदिर है

मन सुन्दर मंदिर हैं मन मंदिर सुन्दर हैं -2

मन के आगे हो नत मस्तक द्वार प्रभु के जाना,
हाथ जोड़कर हे बन्दे तू प्रेम प्रभु का पाना ।

दुनिया के सब दु:ख दर्दों को भूल कर तुम जाना,
ईश्वर के कर कमलों से शुभ आशिष पा जाओ ।

मन-मंदिर में शुभ वचनों से ज्ञान प्रभु का पाना,
मन की राह तू चल रे बन्दे मुक्ति प्रभु से पाना ।


Go back to the List

मनवा भूलो नहीं

मनवा भूलो नहीं तुम अपने प्रभु को, मनवा भूलो नहीं
एक ही पिता जो सबका दाता, एक ही पिता जो सबका त्राता

ख्याल करो तुम राही, ख्याल करो तुम पापी ।

करलो तुम प्रभु का ध्यान, अनुपम है उसका नाम ।

मनन करो यह जीवन, दरपन है प्रभु पावन ।

मनन करो हम राही, पग-पग है कलवारी ।

याद रखो यह बेला दो दिन का यह मेला ।


Go back to the List

माँगों तुम्हें दिया जायेगा

माँगों तुम्हें दिया जायेगा, ढूँढों तुम्हें मिल जायेगा,
खटखटाओ खोला जायेगा, मेरा भरोसा है मेरे प्रभु पर ।

फूलों को जिसने सजाया सँवारा, वह ईश्वर मेरा पिता है
मुझे कोई चिंता नहीं है। -2

चिड़ियों को जिसने दिया है बसेरा, वह ईश्वर मेरा पिता है
मुझे कोई चिंता नहीं है -2


Go back to the List

मुझको अपना लो

मुझको अपना लो प्रभु, मुझे तुम से प्यार है
बिन तेरे जाऊँ कहाँ, मेरा तू आधार है। मुझको ...

दिल में एक ही लगन, हो जाए तुझ से मिलन
तेरे दर्शन के लिये, तरसे हैं मेरे नयन
तुझ से मिलने के लिये, दिल बेकरार हैं
बिन तेरे जाऊँ कहाँ, मेरा तू आधार है । मुझको ...

जिन्दगी बीती मेरी, लेते हुए नाम तेरा
तेरे कदमों में मसीह, करूँगा मैं बसेरा
ले-ले तेरे लिये, तन मन सारा है
बिन तेरे जाऊँ कहाँ, मेरा तू आधार है। मुझको ...


Go back to the List

दूर पास से हम आये

मेरा जीवन अक्स है तेरा बिन तेरे प्रभु क्या है मेरा ।

थामे मेरा हाथ प्रभुजी, पास रहो भवसागर में
दूर किनारा ऊँची लहरें, शक्ति दे दो, तैरती रहूँ मैं ॥

ढोकर क्रूस साथ प्रभु के, कलवारी की राहो में
आँखें घूरे बहकाने को, एक झलक दो, चलती रहूँ मैं ॥

चुनकर तूने भेजा मुझको, प्रेम की वाणी सुनाने को
दुनिया रोये कोलाहल में आत्मा दे दो, गाती रहूँ मैं ॥


Go back to the List

मेरे दिल मे तेरा प्यार

मेरे दिल में तेरा प्यार है, यही जीवन का आधार है
मेरी सांसें चले तेरा ही नाम ले, तेरा मुझमें वो उपहार है ।

मुझपे है तेरी अनुकंपा आभार प्रभु तेरा,
जो है मेरा सब तेरा, है फिर क्या रहा मेरा ।

मेरी भूल सदा तू माफ करे, दिन रात दया तेरी
तुझसे मिला नवजीवन, ये मंजूर दुआ मेरी ।


तुझपे यकिन मुझको, सबको यकिन तुझपे
जैसा करम सबपे, वैसा करम मुझपे ।


Go back to the List

मेरे प्रभु तू मुझको बता

मेरे प्रभु तू मुझ को बता तेरे सिवाय मैं क्या करूँ,
तेरी चमक के सामने दीपक जला के क्या करूँ ।

कॉँटों में बस रहे हो तुम, कलियों में खिल रहे हो तुम,
मेरे ही मन में आ बसो, मंदिर में जा के क्या करूँ ।

शिक्षाएँ मुझको दीजिए, अपनी शरण में लीजिए,
ऐसा प्रबंध कीजिए, सेवा में लीन रहा करूँ।

तेरे दिल में तरस आा गया, भेड़ बिना चरवाहा,
अपना ही प्राण गवाँ दिया, अपना झुण्ड जमा लिया ।

अपनी जवानी में खो न जाये, तेरे ही नाम के हम बने,
ईश्वर की संतान बने, तेरे ही नाम के दूत बने ।


Go back to the List

मुझे देता नया संगीत

मुझे देता नया संगीत मेरा येसु मसीहा
आनंदित हो जाऊँगा येसुजी मैं गाऊँगा
मेरे इस जीवन भर में - अल्लेलूया आनंदित ...

पापों के सागर से निकाला है मुझे
धोके साफ कर दिया है अपने खून से । आनंदित ...

जन्म से पहले ही मुझे चुन लिया,
अपनी कृपा से मुझे धर्मी ठहराया । आनंदित .. 2

मुसीबत बदनामी जब मुझ पर आये
बराबर येसु मेरा साथ देता है । आनंदित ...


Go back to the List

मैं गुनाहों में पलता रहा

मैं गुनाहों में पलता रहा, तेरे विपरीत चलता रहा,
तेरी ज्योति जो देखी प्रभु, मेरा जीवन बदलने लगा ।

तेरे दरपे न आया कभी, न यह मस्तक झुकाया कभी,
तेरा नाम लिया न, मन से सुमिरन किया न ।

मैने बाती जलायी नहीं, तेरी सच्चाई पायी नहीं,
तेरा नाम ...

मैने माना न मन का कहा, सारा जीवन भटकता रहा
तेरा नाम ...

मुझे अब तू क्षमा कर प्रभु, मैं गिरा हूँ उठाकर प्रभु,
मेरा पाप मिटा दे, मुझको पावन बना दे।


Go back to the List

मैं तो चला पिता के पास

मैं तो चला पिता के पास-2 जो है मेरा पिता

पिता मेरे भूल तू जाना मेरे सारे काले काम, दिल मेरा ये प्यासा था(2)
अनजाने में कुछ भी नहीं मिला मुझे, जो था, वह भी खोकर, आता हूँ।

पिता मेरे अपना लेना मैं हूँ तेरे घर की लाज, दिल में ना है उजलापन (2)
हे पिता कौन कहेगा, तेरा बेटा, ये सब बातें तजकर, अपना लो ।

नहीं भूलो तुम ओ मानव सागर जैसा उसका प्रेम, लगन लगी रहती है (2)
उसके मन में पापी दुनिया कब लौटेगी, आने पर ही पिता अपनाता ॥


Go back to the List

मैं हूँ दीपक

मैं हूँ दीपक एक छोटा जल रहा, आँधियों के साये में हूँ पल रहा ।

मेरे दीपक का उजाला है मसीह, जिसकी छाया में पले हैं हम सभी
इस उजाले से गुनाह सब जल रहा, जल रहा।

मेरे जीवन की कभी न रात है कि खुदा का नूर मेरे साथ है
मैं हूँ उसका हाथ लेकर चल रहा, चल रहा।

उठ मुसाफिर अपना दीपक ले जला,
मेरे जीवन का है अब दिन भी ढला
सोच न उठ, हाथ क्यों है मल रहा, मल रहा।


Go back to the List

येसु का प्रेम है

येसु का प्रेम है जीवन का आधार, महासागर से भी है गहरा - 2
जीवन करता पार।

प्रेम जगत में आया, पाप का बोझ उठाया,
प्रेम में उसके अमृत जीवन, जिससे मिले उद्धार ।

जिसने प्रेम यह पाया, उसमें छल न माया
दिल की वीणा गूँजे स्वर में, प्रेम का बजता तार।

प्रेम कनक और मोती, नव जीवन की ज्योति
प्रेम के इन रत्नों से आओ, अपना करें श्रृंगार ।


Go back to the List

येसु तू प्यारा

येसु तू प्यारा सबका दुलारा (2)
तू हम सफर है मेरा (2) तू ही सहारा है मेरा (2)

जीवन के पथ में अकेला चलता रहा
न कोई लाठी न कोई साथी मिला
सदा रखा येसु तुझ पर, मैने तुझपर भरोसा ।

कभी छाँव मिली तो कभी धूप खिलके मिली,
कभी गम मिला तो खुशियाँ भी मुझको मिली,
पर मैं सदा येसु तुझको, तुझको ही पाया सदा ।

जीवन में हर पल मुझको ही चाहा सदा,
माना है तुझको अपना ही रह बर खुदा,
भर दे खुशी से तू मेरा, जीवन ये दान तेरा ।


Go back to the List

येसु रखना हमें

येसु रखना हमें साये में अपने सदा
हमें बचाना, प्रभु बचाना सारे गुनाहों से -
सारे गुनाहों से

शैतान की ये राहें मुझको बहकाती हैं
उसकी जो बाते हैं मुझको सताती है -2
मुझको न दूर कर मेरे मसीहा, अपनी निगाहों से -2

अंधेरे में मैं रहा, छोड़ो न मेरा साथ,
हारा हुआ हूँ मैं सुनो ये मेरी बात -2
मुझको तू माफ कर मेरे मसीहा, सारे गुनाहों से -2


Go back to the List

रोगी हूँ प्रभु मैं

रोगी हूँ प्रभु मैं आया तेरे सामने
पुण्य हाथ बढ़ाके मुझको चंगा कीजिए
घोर पापी हूँ प्रभु मैं तेरे सामने
आ रहा हूँ दु:ख दर्द के आँसू संग लिए।

रहस्यपाप बंधनों को तोड़ लो प्रभु
अशुद्ध रिश्ता नाता सब समाप्त कर प्रभु । (2)
के करुणा बरसा प्रभु मुंझ पर, मैं सुख पारऊँगा । (2)

जिन्दगी प्रभु मेरी बरबाद हो रही
टूटे रिश्तों को जुड़ाने आइए प्रभु (2)
तू कह दे करुणा का एक वचन, मैं सुख पाऊँगा। (2)


Go back to the List

शांति का राजा

शांति का राजा है तू, मुक्ति का दाता है तू
हर मानव का दिल का दुलारा है तू।

तेरे दास की सुन ले पुकार, आया हूँ मैं प्रभु तेरे द्वार,
तरसा मन तैरे दर्शन पाने, वर दे प्रभु तेरी आज्ञा निभाने ।

शांति की आशिष मुझको दे, मुक्ति की राहों पर चलता रहूँ,
शांति प्रदाता... मुक्तिदाता, तेरी जय हो... जय हो सदा।


Go back to the List

सच्ची दाखलता है प्रभु

सच्ची दाखलता है प्रभु, हम हैं उसकी डालियाँ
जो उसमें सदा रहता है वही खूब फल देता है।

उसने हमें दास नहीं बुलाया, सदा हमें दोस्त ही माना,
पिता का वचन हमें सुनाया-2 उसने ही हमको चुन लिया -2

एक आज्ञा उसने दी, प्यार करो जैसे मैने किया,
आपस में हम प्यार करे -2 उसके ही प्यार में बने रहे -2


Go back to the List

साथ रहना प्रभु जी

साथ रहना प्रभुजी, साँझ हो रही है, राहों में अंधेरा फैल रहा है

जिंदगी के हर पहर में, साथ रहना प्रभुजी
अंसू की घाटी से जब हम चलें, साथ रहना प्रभुजी ।

जीवन की ज्योति बनकर, साथ रहना प्रभुजी
जीवन की रोटी बनकर, साथ रहना प्रभुजी ।


Go back to the List

सुन्दर सुहावनी जिन्दगी

सुन्दर सुहावनी जिन्दगी, तूने मुझको दी
अनगिन वरदानों से ये जीवन सँवारा भी ।

आसमान ये जमीन, तूने बनाया है,
रंग-बिरंगे फूलों से तूने सजाया है, प्रभु तब गुण गाते-2

तव चरणों में लेकर आये सुन्दर जीवन भी,
जिसको तेरे ही हाथों ने, रूप दिया है, प्रभु तब गुण गाते -2


Go back to the List

सेवक बनो मेरे साथियों

सेवक बनो मेरे साथियों येसु ने हमें सिखाया है
प्रेमी बनो तुम मानव के (2) क्योंकि प्रेम ही ईश्वर है।

सच्चाई की राह पे चलने, सुख देने हर मानव को
राह दिखाये प्रभु हमें, याद रखेगे दर्द तेरे ।

ज्योति बनके जलते रहना, तूफानों से टकराकर
दुनिया को रोशन करो, दूर कर दो अंधियारा ।

प्रेमी बनके चलते रहना, सिखलाया हमें आप ने प्रभु
शक्ति दो हमें राह में, याद रखेंगे यह संदेश ।


Go back to the List

स्वर्ग का वर्णन

स्वर्ग का वर्णन करता हूँ मैं, स्वर्ग कभी न देखा हूँ मैं
स्वर्ग से आया मेरा मसीहा, उसकी बाते करता हूँ मैं।

उसने कहा प्यार से मैं हूँ स्वर्ग का द्वार
मार्ग सत्य और जीवन हूँ मैं, मेरे पास आओ ।

उसने कहा प्यार से, मैं हूँ पिता का प्यार
क्रूस उठा के चल संग मेरे, स्वर्ग द्वार हूँ मैं ।

उसने कहा प्यार से, मेरी आत्मा स्वीकारो
प्यार प्रभु का शक्ति मेरी, मुझ को अपनाओ


Go back to the List

हर दिन नई आशा का

हर दिन नई आशा का संदेश सुनाता है,
हर पल जो गुजर जाता वापस नहीं आता है।

दुनिया में तसलली तो, मिलती है उसी दिल को
जो गीत मसीहा के दिन - रात ही गाता है।

रहता है जो संगत में, हर रोज ही येसु की,
संसार को ही अपना वो स्वर्ग बनाता है।

अब दिल में बुला उसको, जो दूर नहीं तुझसे,
आकाश से जो आकर संसार में रहता है।


Go back to the List

हे प्रभु मेरे आँसू ले लो

हे प्रभु मेरे आँसू ले लो, शांति परम मुझे दे दो ।

मेरे दिल का दर्द है गहरा, आँखों में छाया गम का अंधेरा ।
अपने विनय से तुझे पुकारूँ, द्वार दया का खोलो ॥

जब-जब अपनों ने बिसराया, तुमने मुझको पास बुलाया।
मेरे निर्बल मन में प्रभुजी, प्रबल शांति तुम भर दो ॥

दुःख सुख के काँटे कलियों को, दिल से लगा लू गर तुम चाहो ।
पर सहने की शक्ति देना, दुःख चाहे तो ले लो, दुःख चाहे तो दे दो ॥


Go back to the List

हे प्रभु साधन बना लो

हे प्रभु साधन बना लो मुझको अपनी शांति का

हो जहाँ घृणा वहाँ मैं प्रीति भर दूँ, प्रीति भर दूँ
हो जहाँ आघात वहाँ क्षमा भर दूँ, क्षमा भर दूँ
हो जहाँ शंका वहाँ विश्वास भर दूँ,.... ऐसा तुम वर दो (2)

हो जहाँ निराशा मैं आशा जगा दूँ... आशा जगा दूँ (2)...
हो जहाँ अंधकार, मैं ज्योति जला दूँ, ... ज्योति जला दूँ (2)
हो जहाँ .. खिन्नता मैं हर्ष भर दूँ, ... ऐसा तुम वर तो (2)

ओ स्वामी मुझको ये वर दो कि मैं
साँत्वना पाने की आशा न करूँ, सांत्वना देता रहूँ
समझा जाने की आशा न करूँ, समझता ही रहूँ

प्यार पाने की आशा न रखूँ प्यार देता ही रहूँ
त्याग के द्वारा ही प्राप्ति होती है, माफ के द्वारा ही माफी मिलती है।
मृत्यु के द्वारा ही जीवन मिलता है। ... जीवन अमर (3)


Go back to the List

है मुझको विश्वास

है मुझको विश्वास प्रभुजी, तुम मुझमें जीवित हो (2)
हृदय-नाद से, गगन-नाद तक, जग में गूँजा दूँ
मेरे प्रभु जीवित है (2)

जब भी कहीं कोई आस जागे, टूटे हृदय का साज़ बाजे
मन-मंदिर में मयूर नाचे,
तब मानो ... तब मानो ये मेरे प्रभु का ही अंश है ॥

जब भी कहीं किसी अंतस में, सुन्दर सा आभास लागे
कंपित-मन से हर भय भागे।
तब मानो ... तब मानो ये मेरे प्रभु का ही अंश है।

जब भी कहीं प्रभु प्यास लागे, शांति-संदेशों के वाहक विचरे
जन-जन-जन में जागृति जन्मे
तब मानों ... तब मानो ये मेरे प्रभु का ही अंश है॥

शक्ति मिले जब नीति मिले, मुक्ति मिले जब प्रीति मिले
जग को जब जब ज्योति मिले
तब मानो ... तब मानो ये मेरे प्रभु का ही अंश है॥



Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!