आओ. गुरु देवा दर्शन दे दो तुम्हारा
तुम हो जग के प्रेमी दाता,
सुन लो मेरी पुकार, (2) जग के प्रेमी दाता ।
तुम हो जग के मुक्तिदाता,
सुन लो मेरी पुकार, (2) जग के प्रेमी दाता ।
तुम हो जग के शांतिदाता,
सुन लो मेरी पुकार, (2) जग के प्रेमी दाता ।
आओ प्रभु आओ, मेरा हृदय सजाओ ।
तू ही मेरा जीवनदाता (2) आओ प्रभु आओ ...
तू ही मेरा मुक्तिदाता (2) आओ प्रभु आओ ...
तू ही मेरा शांतिदाता (2) आओ प्रभु आओ ...
आया हूँ तेरे द्वार
आया हूँ तेरे द्वार, दर्शन दो भगवान
लाया हूँ मेरा प्यार, चरणों में भगवान ।
आया करतार, अर्पण है तन-मन ।
आराधना आराधना, अखिलेश्वर तेरी आराधना
आराधना आराधना, विश्वेश्वर तेरी आराधना
जीवनदाता आराधना, मुक्तिप्रदाता आराधना
मरियानंदन आराधना, मंगलस्वरूप आराधना ।
शक्तिप्रदायक आराधना, शांति प्रदायक आराधना
पावन आत्मा आराधना, त्रियेक ईश्वर आराधना ।
आनंददायक आराधना, आश्वास दायक आराधना
आत्मस्वरूप आराधना, अनंतज्योति आराधना ।
सच्चिदानंद आराधना, सत्यस्वरूपी आराधना
सन््माार्गज्योति आराधना, सर्वेश्वर तेरी आराधना ।
आराधना करूँ प्रभु येसु की, आराधना करूँ ।
आराधना करूँ प्रभु पिता की, आराधना करूँ।
आराधना करूँ प्रभु पुत्र की, आराधना करूँ ।
आराधना करूँ प्रभु आत्मा की, आराधना करूँ ।
ओम गुरु ओम गुरु सच्चिदानन्द गुरु-2
सच्चिदानन्द गुरु प्रेमानन्द गुरु -2
प्रेमानन्द गुरु आत्मानन्द गुरु -2
दयानन्द गुरु परमानन्द गुरु - 2
कृपानन्द गुरु आत्मानन्द गुरु -2
ओम जगदीश्वर सदापि चिन्मय
जगदीश्वर बन्दे् ।
ओम परिपूरित परात्परात्मा 2
अनवरतम् बन्दे 3
ओम भगवान, ओम भगवान, ओमू भगवान, प्रभु पिता भगवान
ओम भगवान, ओमू भगवान, ओम भगवान, प्रभु खीस्त भगवान
ओम भगवान, ओमू भगवान, ओम भगवान, प्रभु आत्मा भगवान ॥
गायें हम सब येसु नाम, येसु नाम, येसु का नाम -2
बोलें जय जय येसु नाम, येसु नाम, येसु का नाम
होवे हर जग येसु नाम, येसु नाम, येसु का नाम
छ न न न बोले मेरे मन के सितार, गायें वन्दना
जीवन प्रभु को चढ़ा दूँ, हरपल मेरी कामना
तू तन मन का सहारा, तू ही सरबस मेरा मेरे मन बसना
पावन वचन सुनूँ मैं, मीठे-मीठे लगे मोहे तोरे वचना
जगदीश्वर तू येसु भगवान -4
जगदीश्वर तू मरियम लाल
जगदीश्वर तू दीन भगवान
जगदीश्वर तू सिरजनहार
जगदीश्वर तू कलवारी नाथ
जगदीश्वर मृत्युंजयी नाथ
जय जय आरती, येसु ख्रीस्त, जय जय आरती
येसु खीस्ता जीवन दाता, जय जय आरती,
तू ही सबका अंतरयामी, जय जय आरती
येसु खीस्त मुक्तिदाता, जय जय आरती,
तू ही सबका पाप उद्धारक, जय जय आरती ।
येसु खीस्ता शांति दाता, जय जय आरती,
तू ही सब का आत्मा-सहारा, जय जय आरती ।
जय जय जय जगदीश्वर, जय जय येसु महेश्वर (4)
ईश्वर पुत्र मरियम नन्दयन, जय जय येसु महेश्वर ।।
पाप विमोचक मोक्ष प्रदायक, जय जय येसु महेश्वर ।
मानव रक्षक मुक्ति प्रदायक, जय जय येसु महेश्वर ।।
जय जय प्रभु मसीह, जय जय येसु मसीह
मरियम नंदन मसीह, सबका प्रेमी मसीह।
सबका जीवन मसीह, सबकी मुक्ति मसीह।
सबकी शांति मसीह, सबकी शरण मसीह ।
जय जय येसु जय जय येसु श्री भगवान
जय जय येसु जय जय येसु अमृत नाम
जय जय येसु जय जय येसु अनादि नाम
जय जय येसु जय जय येसु प्यारा नाम
जय पिता ईश्वर, जय जय नाम
जय जय नाम प्रभु (2), दर्शन पाने आये हम
तेरे पावन चरण कमल पर, आये हर्षित मन से प्रभुजी ...।
नव जीवन के इस शुभ क्षण में, सारे जगत के स्पन्दन में ... ।
नव्य प्रभात की सुन्दरता में, विश्व के मोहन स्वर तालों में . ।
अभिनव दिन के पथ यात्रा में, तन मन के सब सुख दु:खो में ... ।
जय प्रभु मंगल जय गुणगान - 2
कोटी कोटी तुझे प्रणाम ... (2) जय प्रभु
शांतिदाता तुझे प्रणाम ... (2) जय प्रभु
मुक्तिदाता तुझे प्रणाम ... (2) जय प्रभु
प्राण दाता तुझे प्रणाम ... (2) जय प्रभु
प्रेमी येसु तुझे प्रणाम ... (2) जय प्रभु
ओम शांति, ओम शांति
जान लो मैं हूँ तुम्हारा ईश, मैं हूँ तुम्हारा ईश
जी प्रभु मान लिया आप मेरे ईश-2
जान लो मैं हूँ तुम्हारा नाथ, मैं हूँ तुम्हारा नाथ
जी प्रभु मान लिया आप मेरे नाथ-2
ज्योति तुम्हारी सतत् जलेगी, आया हूँ उजाला लेने,
प्रभु, आया उजाला लेने,
चारों दिशाएँ नज़र न आएँ, इतना आअँधेरा जीवन में
कितनी चमक तेरे दर्शन में ।
सारा'जगत आलौकित होता, तेरा उजाला पाकर ही
चाँद सितारे और सूरज भी ।
मेरे हृदय में तेरी ज्योति, मन का ये मंदिर रोशन हैं
जगमग मेरे घर आँगन हैं।
ज्योति दे भगवान (2)
अपनी पावन ज्योति से ज्योति दे भगवन ।
मेरे दिल में ज्योति दे, जग को अपनी ज्योति दे,
तेरी ज्योति से मैं चलूँ, जग को तेरी ज्योति दूँ ॥
ज्योति से ज्योति जलाओ, सत्गुरु ज्योति से ज्योति जलाओ
मेरा अंतर तिमिर मिटा दो सत्गुरु, ज्योति से ज्योति जलाओ
हे परमेश्वर हे प्राणेश्वर (2) मेरा, अंतर तिमिर ...
हे सर्वेश्वर हे ज्ञानेश्वर (2) मेरा, अंतर तिमिर ...
हे त्यागेश्वर हे परमेश्वर (2), मेरा अंतर तिमिर ...
ज्योति स्वरूप जगदीश्वर आ ...आ ....आ
विश्व की ज्योति है मसीह आ ... आ ...आ
ज्योति स्वरूप जगदीश्वर (2)
विश्व की ज्योति है मसीह (2)
जल जाए तू मन मंदिर में (2)
जल जाए तू मन मंदिर में (2)
दूर से चलके मैं आ गया तेरे द्वार पे
जो मेरी आवाज सुन, द्वार अपना खोल दे,
मैं बिठाऊँगा उसे, पास अपने, प्यार से ।
आज मैं और तू यहाँ, मिल के एक हो जाएँगे
साथ भोजन भी करें, प्यार से बस प्यार से ॥
नाम लियो रे, नाम लियो रे, येसु का मंगलकारी नाम लियो रे
पाप हरेगा, ताप हरेगा, पावन पावन सुन्दर मेरे येसु का नाम -2
भक्ति वह देगा, मुक्ति वह देगा, पावन पावन ...
शांति वह देगा, शक्ति वह देगा, पावन भावन...
पिता तेरी वन्दना करते हैं, जीवन तेरे चरणों में रखते हैं - 2
हम तुझे प्यार करते हैं , आत्मा तेरी वन्दना करते हैं - 2
ख्रीस्त तेरी वन्दना करते हैं , पुत्र तेरी वन्दना करते हैं - 2
येसु तेरी वन्दना करते हैं।
प्रभु आओ, प्रभु आओ, मेरे हृदय में बस जाओ
तेरे बिना प्रभु लाचार हूँ मैं ।
लाचार हूँ प्रभु तेरे बिना, प्रभु तेरे बिना।
मैं प्रभु कब से तरस रहा
तरस रहा प्रभु तेरे लिये, प्रभु तेरे लिये।
मैं हूँ तेरा, तू है मेरा
कैसे रहूँ प्रभु मेरे बिना, प्रभु तेरे बिना।
प्रभु तुम प्रकाश दो (4)
प्रभु तुम ज्ञान दो, प्रभु तुम प्रेम दो
प्रभु तुम शक्ति दो, प्रभु तुम शांति दो
प्रभु पिता स्नेहदाता, आराधना करें ,
सारा गगन, सारी पृथ्वी करते हैं बंदना तेरा नाम वंदना ॥।
प्रभु पुत्र स्नेहदाता, आराधना करें
सारा गगन सारी पृथ्वी करते हैं वंदना, तेरा नाम वंदना ॥।
पावन आत्मा स्नेहदाता आराधना करें
सारा गगन सारी पृथ्वी करते हैं वंदना, तेरा नाम वंदना ॥
प्रभु मुझे भूल न जाना (2) भूल न जाना ।
मैं तो तेरे दरस बिना तरस रहा हूँ।
मैं तो तेरे दरस बिना भटक रहा हूँ।
मैं तो तेरे दरस बिना बिलख रहा हूँ।
हे मेरे प्रभु -4
प्रभु येसु मार्ग मेरा प्रभु येसु जीवन
वही मेरा जीवन दाता वही मेरा मुक्तिदाता
मैं हूँ उसी का और वही है मेरा (2)
वही मेरा शांतिदाता, वही मेरा शक्तिदाता ... मैं हूँ ...
वही मेरा तारणहारा, वही मेरा पालनहारा ... मैं हूँ ...
प्रभु हम आये तेरे द्वार, (2) दर्शन करने तेरे द्वार (2)
पिता हमारे दर्शन दो, पिता हमारे दर्शन दो (2)
ज्योति हमारी दर्शन दो , ज्योति हमारी दर्शन दो (2)
प्रार्थना करते हैं बंदना करते हैं
फूल चढ़ाते हैं दीप जलाते हैं, अर्चना करते हैं।
हर पल पूजन की, तेरे दर्शन की कामना करते हैं।॥।
बोलो येसु नाम नाम, बोलो येसु नाम -2
बोलो खीस्ता नाम नाम, बोलो खीस्ता नाम
बोलो पिता नाम नाम, बोलो पिता नाम
बोलो पुत्र नाम नाम, बोलो पुत्र नाम
बोलो आत्मा नाम नाम, बोलो आत्मा नाम ।
भक्तों की सुन ले पुकार, आ के प्रभु हमें दे अपना प्यार
ऐसा लगे जैसे तू है यहीं, बैठा हमारे दिलों में कहीं
तेरे बिना है अधूरे सभी, मिलने से तेरे हो पूरे सभी
तेरी बतायी डगर पे चलें, हर एक से प्यार करते चले ।
भजो रे प्रभु नाम, प्रभु का नाम, ओम भजो रे प्रभु नाम, प्रभु का नाम
ओम भजो रे नाम प्रभु का नाम
जीवन दाता प्रभु का नाम,
मुक्तिदाता प्रभु का नाम, शांतिदाता प्रभु का नाम।
मधुर प्रभु प्रेम रस मधुप मन चाख रे,
सरस सुर से सदा, गा सुगुण ईश के ।
प्रभु चरण कमल हैं अमित रस भरे,
केतकी कुसुम सम, भोग संसार के ।
मैंने जो गाया, तूने गवाया, मैने सुना जो, तूने सुनाया
मेरे हृदय से हर अँधेरा, (2) तूने मिटाया हे प्रभु।
तू हमारे वास्ते (2) प्यार लाया हे प्रभु ।
येसु नाम जपो, मेरा मन येसु नाम जपो
मेरा मन, मेरा मन
वो है जीवन साथी हमारा -3
जय नाम नाम, येसु नाम नाम नाम जपो
वो है मुक्तिदाता हमारा -3
जय नाम नाम नाम नाम , येसु नाम जपो
वो है शांति देने हारा -3
जय नाम नाम नाम नाम, येसु नाम जपो, जपोरे ...
येसु नाम प्यारा नाम, ईश नाम प्राण नाम ।
आदि नाम शब्द नाम, (2) स्वर्ग नाम येसु नाम ।
दुखियों की आशा नाम, (2) शांति मंत्र येसु नाम ।
शक्ति नाम मुक्ति नाम (2) ज्ञान नाम येसु नाम ।
येसु येसु, जय जय येसु, मेरे येसु, जय जय येसु (2)
जय जय येसु, मेरे येसु, मेरे येसु, जय जय येसु (2)
जीवन देना जीवनदाता स्वामी मेरे (2)
लहू तेरा शरण बने, येसु मेरे ।
संकट सारे, आवे मेरे प्यारे प्रभु (2)
तेरी कीलें, कांटें, कोड़ें दुःख को हरे ।
रचना तेरी सुन्दर सारी मन को प्यारी -2
खोए रहता हर पल उसमें, मेरे येसु ।
मरण आवे, अंतिम बेला, पावन आत्मा - 2
मेरे मन पर लिखते जाना - येसु येसु ।
येसु (3) पतित पावन येसु
आये तेरे द्वारे, नयन ये निहारे
दरस दो प्रभु हमें, आये शरण तिहारे।
आये तेरे द्वारे, कंठ ये पुकारे
वाणी दो प्रभु हमें, आये शरण तिहारे ।
आये तेरे द्वारे, पतित जीवन हारे, करुणा दो प्रभु हमें
आये शरण तिहारे ।
आये तेरे द्वारे, पापों से तू तारे,
मोक्ष दो प्रभु हमें, आये शरण तिहारे ।
येसु है मेरे प्रभु, येसु है मेरे गुरु
येसु है, येसु है, येसु है, मेरे प्रभु ।
तेरे रस में समरस होकर, तेरी आत्मा से भर जाऊँ मैं
तेरे वरदान पाने प्रभु, तेरे सम्मुख आया हूँ मै।
मैने सूली की राह चुनी, तेरा अनुगमन करता हूँ मैं
तेरे उत्थान की महिमा में ही, मेरे जीवन में आनंद है।
राजा येसु जय बोलो प्यारो, राजा येसु जय बोलो
जय बोलो, जय बोलो -2
हे पिता तेरी महिमा -2
हे खीस्त तेरी महिमा -2
है आत्मा तेरी महिमा -2
वंदना, वंदना, करते वंदना
ये ज़मीं, आसमान करते वंदना
आये हैं चरण कमल में, (2) हम चढ़ाते अर्चना ।
आये हैं कर दया, (2) हम चढ़ाते अर्चना ।
वंदे मसीह सत् गुरु येसु, बंदन वंदन वंदन येसु ।
मेरी आँखों को ज्योति दी, मेरे रोगों से मुक्ति दी
वंदे गुरु देव वंदे मसीह (2)
ईश्वर वचन तूने सुनाया, सच्चा मार्ग तूने दिखायी
वंदे गुरु देव वंदे मसीह (2)
शरणम् शरणम् जगदीश्वरा -4
शरणम् शरणम् सर्वेश्वरा -4
शरणम् शरणम् विश्वेश्वरा -4
शरणम् शरणम् अखिलेश्वरा -4
शरणम् शरणम् हृदयेश्वरा – 4
शरणम् शरणम् प्रभु येसु शरणम्, जीवन दाता प्रभु येसु शरणम्
मालिक मेरे शरणम् ,पालक मेरे शरणम्,
जगत पिता है शरणम्, सर्वशक्तिमान शरणम्
जो कुछ मेरा, दान तेरा, येसु स्वामी शरणम् शरणम् ।
जाना तूने जन्म से पहले प्रभु मेरे, पाया हर पल तेरा सहारा,
हुआ बड़ा मैं तेरी कृपा से, आज खड़ा मैं प्रभु तेरी शरणम् ।
मैं अज्ञानी निर्बल मानव प्रभु मेरे, तूने बुलाया राह पे तेरी,
मुझ में क्या है मेरे प्रभु, आज मैं आया प्रभु तेरी शरणम् ।
शरणागत हमें शरण दो प्रभु जी, तू ही हमारी शरण शिला
तुम बिन कोई न देव हमारा, (2) तू ही हमारी शरण शिला
तुम बिन कौन सहारा हमारा (2) तू ही हमारी शरण शिला
तुम बिन और न दूजा प्रभु जी (2) तू ही शरणम् सबका शरणम् ।
शरणागत प्रभु पालन हारे
जय जगदीश्वर जगत विधाता ...
भव सागर यह अथाह पानी ...2
पार करो प्रभु तारणहारे... 2 शरणागत्
कोई न आता संग हमारे ...2
मरने पर तू पास बुला ले ... 2 शरणागत्
दुनिया है अंधियारे में ओ ...2
ज्योति जला दो दिल में हमारे ... 2 शरणागत्
सत्य नाम लेना भगवान नाम लेना
पिता नाम लेना भगवान नाम लेना
पुत्र नाम लेना भगवान नाम लेना
आत्मा नाम लेना भगवान नाम लेना
त्रित्व नाम लेना भगवान नाम लेना
येसु नाम लेना भगवान नाम लेना
सबसे सुन्दर सबसे पावन भज लो येसु नाम
भाई मेरे तन््मबय होकर, भज लो प्रभु का नाम ।
मन ये मेरा जपता रहता, उसका पावन नाम,
पावन नाम, पावन नाम
दिल में मेरे बसा हुआ है, प्रभु ही आठों याम,
आठठों याम, आउठो याम
होके दिवाना, हर पल मैं तो भजता उसका नाम -2
जन-जन को है प्यारा केबल अपना अपना काम
अपना काम, अपना काम
उनके जीवन में ना तिल भर उस प्रभु का वरदान
वो वरदान ,वो वरदान
उसको भज लो हरदम प्यारे दुनिया के इन्सान -2
पाया मैने उस दाता से, मुक्ति का वरदान
यो वरदान, वो वरदान
मैं हूँ उसके घर का सेवक, वो मेरा भगवान
वो भगवान, वो भगवान
जीवन भर मैं न बिसरूँगा, उसका प्यारा नाम-2
हम बोले प्रभु येसु नाम, जय येसु जय नाम,
दया निधान प्रभु येसु नाम जय येसु जय नाम ।
हम गायें प्रभु येसु नाम, जय येसु जय नाम ।
सब से सुन्दर येसु नाम, जय येसु जय नाम ।
हे प्रभु तेरा वंदन हो, हे प्रभु तेरा कीर्तन हो
वंदन हो तेरा प्रभुजी, बंदन हो तेरा ...
तेरी महिमा तेरी गरिसा गूँजित सकल जहान
वंदन हो तेरा प्रभु जी...2
परिपूरित है अबनी अमम्बर कीर्तन गौरव गान
वंदन हो तेरा प्रभु जी ... 2
हे प्रभु दर्शन दो, मेरे दिल में जाऊं
तू ही प्रभु जीवनदाता, मुझ पर दया करो।
तू ही प्रभु मुक्तिदाता, मुझ पर दया करो।
तू ही प्रभु शांतिदाता, मुझ पर दया करो ।
हे प्रभु बोल अब तू, सुन रहा है दास तेरा ।
सुन रहा है दास तेरा, मैं अकिंचन तू है दाता