अब्बा पिता, करते हम तेरी, आराधाना, आराधाना, आराधाना (2)
येसु प्रभु, करते हम तेरी, ......
पावन आत्मा, करते हम तेरी, ......
आराधना, आराधना, आराधना सदा आराधना -2
त्रिएक ईश्वर की – आराधना
अगम्य ज्योति की –
अनन्त सत्य की –
विश्वविधाता की –
अब्बा पिता की –
सृष्टिकर्ता की –
जीवन स्रोत की –
पालनहार की –
ईश्वर पुत्र की –
मानव पुत्र की –
मुक्तिदाता की –
दाऊद सुत की –
पावन आत्मा की –
अन्तर्यामी की –
सहायक ईश्वर की –
स्वर्गीय आग की –
संसार की ज्योति की –
राजाधिराज की –
जीवन-मार्ग की –
ईश्वर-मेमने की –
पावन संस्कार की –
जीवन रोटी की –
स्वर्गीय रोटी की –
दूतों के भोजन की
आराधना आराधना करता रहूँ तेरी आराधना
है पावन आत्मा ईश्वर परमात्मा, करता रहूँ मैं तेरी वंदना ॥
जीवन की आत्मा-आराधना, ज्योति की आत्मा-आराधना
आबा के समान, प्रभु तू महान, येसु के समान, आत्मा तू महान ।
शांति की आत्मा-आराधना, मुक्ति की आत्मा-आराधना
है जीवन दाता, तू आश्रय दाता, हे स्नेही आत्मा, कृपा का तू सागर ।.
आराधन करते हम सब आराधन करते
आत्मनाथ येसु की हम आराधन करते ॥
आराधन करते हम सब आराधन करते
तन मन से हम दिल से उसकी आराधन करते ॥ आराधन ...
अल्लेलूया गीत गाकर आराधन करते
अल्लेलूया गीत गाकर पूजा करते हम ।
आज हम सब विश्वास में आराधन करते
तब हम आप के दर्शन पाकर जय जय गायेगे ॥ आराधन ...
देवदूत भय भक्ति से आराधन करते
हम सब दिल से आनंद से आराधन करते।
बन्धन सारा मिट जायेगा इस आराधन में ।
शैतान की बुरी शक्ति भी मिट जाती है यहाँ ॥ आराधन ...
बीमारी कमजोरी गुलामी से मुक्त होते हम
आशिष होगी चंगाई होगी इस आराधन में ।
प्रेरित गण आराधन करके गीत गाते थे
जंजीर टूटी बन्दी लोग मोचित हो गये ॥ आराधन ...
आराधना करूँ पिता ईश्वर की, आराधना करूँ ।
आराधना करूँ प्रभु येसु की, आराधना करूँ ।
आराधना करूँ पावन आत्मा की, आराधना करूँ ।
आराधना करूँ पवित्र त्रित्व की, आराधना करूँ ।
आराधना हो तुम्हारी प्रभुजी पापी जीवन है
इस खल मन को दूर करो तुम -2
भर दो प्रेम किरण को -2 आराधना हो ...
सर्वशक्तिमान तू ही महान, तू ही ईश्वर है (2)
हृदय सितारों में जीवन के साजों में, तू ही मधुर गीत है (2)
निर्मल हो जीवन हमारे प्रभुजी, महिमा तुम्हारी हो ।
सुन्दर पक्षी ऊँचे स्वर में, गाते हैं गीत तुम्हारे -2
महिमा तुम्हारी है दर्शाते, सूरज, चाँद, सितारे
भक्ति ग्रहण हो पाप क्षमा करो, ये प्रार्थना है मन में ।
आराधना हो, आराधना हो, अब्बा पिता की आराधना हो -2
आराधना हो, आराधना, आराधना हो, आराधना – 2
आराधना हो, आराधना हो येसु प्रभु की .....
आराधना हो, आराधना हो पावन आत्मा की .....
जल, थल, नभ में, गाओ निरंतर
प्रभु मंदिर में, गाओ निरंतर
दूतों की सेना, गाओ निरंतर
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
भक्त समाज भी, गाओ निरंतर
मानव संतान...
जनता सारी ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
याजक, सेवक ...
पूर्वज, पूर्खों ...
धार्मिक आत्मा ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
संत शहीदों, ...
दीन, विनम्र ...
शासक, राजा ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
सूरज, चन्द्रमा, ...
तारा मण्डल, ...
बादल आसमान, ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
ओस और बारिश, ...
पवनों, तूफान...
ताप और अग्नि, ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
ठण्ड और गरमी,...
बर्फ और हिमपात, ...
झरनों, नालों, ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
सागर, नदियों, ...
जलचर, मछली, ...
पंछी, जानवर, ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
पर्वत, पहाडियों, ...
वन, उपवन भी, ...
पेड और पौधों, ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
सब जन मिलकर, ...
संतों के संग भी ....
आत्मा से प्रेरित ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
ऊँचे स्वर में, ...
ताली बजा कर ...
बाजा बजा कर, ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
पिता की महिमा ...
पुत्र का स्तुतिगान ....
आत्मा की जय-जय ...
गाओ निरंतर प्रभु की महिमा।
परम पिता परमेश्वर की हम, हर्षित मन से महिमा गाये
अम्बर भूतल सकल दिशाएँ, ऊँचे स्वर से प्रभु गुण गायें
सागर बादल नदियाँ झरने, वर्षा पानी प्रभु गुण गायें
चंद सितारे सूरज उल्के, नभ-मंडल भी प्रभु गुण गायें
आँधी तूफ़ान गर्जन भुडोल, बिजली बाढ़ भी प्रभु गुण गायें
बाग बगीचे उपवन कानन, तरु पौधे भी प्रभु गुण गायें
रंग बिरंगे सुन्दर प्क्षी मधुर स्वरों से प्रभु गुण गायें
बेच्चे बूढ़े नर और नारी, हर्षित मन से प्रभु गुण गायें
याचक पूजक सांझ सबेरे, पावन स्थान में प्रभु गुण गायें।
पिता तेरी वंदना करते हैं – 2
जीवन तेरे चरणों में रखते हैं – 2
हम तुझे प्यार करते हैं – 2
येसु तेरी वंदना करते हैं ......
आत्मा तेरी वंदना करते हैं ......
त्रित्व तेरी वंदना करते हैं ......
अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया – 2
प्रभु पिता, स्नेहदाता, आराधना करें
सारा गगन, सारी पृथ्वी करते हैं वंदना, तेरा नाम वंदना ।
प्रभु पुत्र, स्नेहदाता ......
पावन आत्मा, स्नेहदाता ....
हे पिता सर्वेश्वर, हम तुझे प्यार करते हैं
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते हैं।
हे पुत्र सर्वेश्वर, हम तुझे प्यार करते हैं
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते हैं।
हे आत्मा सर्वेश्वर, हम तुझे प्यार करते हैं
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते हैं।
हे त्रित्व सर्वेश्वर, हम तुझे प्यार करते हैं
तेरी आराधना करते हैं, तेरी महिमा गाते हैं।
सारी सृष्टि गाती है अल्लेलूया होसान्ना
मानव जाति गाती है अल्लेलूया होसान्ना
मिल जुल कर वे गाते हैं अल्लेलूया होसान्ना
ऊँचे स्वरों में गाते हैं अल्लेलूया होसान्ना
पृथ्वी पाताल गाते हैं अल्लेलूया होसान्ना
तारा मंडल गाते हैं अल्लेलूया होसान्ना
होसान्ना अल्लेलूया अल्लेलूया होसान्ना
मानव रक्षक येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
पाप विमोचक येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
हर वरदाता येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
स्वास्थ्य दायक येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
करुणा सागर येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
विश्व रक्षक येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
होसान्ना अल्लेलूया अल्लेलूया होसान्ना
मेरे प्यारे येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
मुक्तिदाता येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
शांतिदाता येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
जीवनदाता येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
जीवन जल तू येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
जीवन रोटी येसु जी अल्लेलूया होसान्ना
होसान्ना अल्लेलूया अल्लेलूया होसान्ना
स्तुति आराधना, स्तुति आराधना – 2
भूख मिटाने वाली रोटी की स्तुति आराधना
स्वर्गदूतों के भोजन रोटी की स्तुति आराधना
स्वर्ग से उतरी पावन रोटी की स्तुति आराधना
स्तुति आराधना........
परम पवित्र संस्कार रोटी की स्तुति आराधना
सत्य के मार्ग दिखाने वाले की स्तुति आराधना
रक्त बहाने वाले ईश्वर की स्तुति आराधना
स्तुति आराधना........
अन्धों को दृष्टि देने वाले की स्तुति आराधना
गूँगों को आवाज देने वाले की स्तुति आराधना
मृतकों को जीवन देने वाले की स्तुति आराधना
स्तुति आराधना........
आंधी शांत करने वाले की स्तुति आराधना
चिंता दूर करने वाले की स्तुति आराधना
मन को शांत करने वाले की स्तुति आराधना
स्तुति आराधना........
शैतान को दूर करने वाले की स्तुति आराधना
पिता के दर्शन कराने वाले की स्तुति आराधना
अमरता के फाटक संस्कार की स्तुति आराधना
स्तुति आराधना........