जयघोष

  1. अल्ले- अल्लेलूया, अल्लेलूया अल्लेलूया
  2. अल्लेलूया, प्रभु महान है
  3. अल्लेलूया गायें हम
  4. अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम
  5. अल्लेलूया स्तुति गायें हम
  6. आल्लेलूया अल्लेलूया, बोल प्रभु
  7. अल्लेलूया, येसु रहते दिल में
  8. अल्लेलूया, हम गीत ख़ुशी के
  9. आवाज उठाओ
  10. ईश्वर आ रहा है
  11. दिल मिलाकर आये हम
  12. नव संदेश सुनो
  13. यही दिवस है
  14. राजाओं का राजा येसु अल्लेलूया
  15. सारा जग प्रभु
  16. सारी सृष्टि के मालिक
  17. स्तुति आराधना ऊपर जाती है

अल्ले- अल्लेलूया, अल्लेलूया अल्लेलूया

अल्लेलूया अल्लेलूया … अल्लेलूया, अल्लेलूया
आसमाँ टल जाये, अवनी भी टल जाये
नहीं टलेगा वचन तेरा ... आल्लेलूया, अल्लेलूया


Go back to the List

अल्लेलूया, प्रभु महान है

अल्लेलूया - अल्लेलूया-8

प्रभु महान है दयालु है उसने हमारा उद्धार किया है।

प्रभु हमारा आराध्य है आकाश धरा का राजा है।

Go back to the List

अल्लेलूया गायें हम

अल्लेलूया गायें हम - अल्लेलूया -2
वह मनुष्य धन्य है जो प्रभु से भय खाता है -2
जो उसकी आज्ञाओं पर अति प्रसन्न होता है।

Go back to the List

अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम

अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम
अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम -2
अल्लेलूया … अल्लेलूया …
अल्लेलूया, अल्लेलूया - अल्लेलूया -2

ऊँचे नभ में तेरी महिमा, तू शासक है महान,
महिमा तेरी सब गाते हैं, गूँज रहा ये जहान ।

निर्मल जल सा प्रेम है तेरा, अथाह अविचल अपार,
तेरी महिमा के सम्मुख है, नत मस्तक संसार ।

Go back to the List

अल्लेलूया स्तुति गायें हम

अल्लेलूया स्तुति गायें हम,
येसु की स्तुति गायें हम -2 अल्लेलूया .... - 6
येसु के पास जाओ और मुक्ति को अपनाओ-2
आशिष वह देगा साथ अपने लेगा, कभी नहीं छोड़ेगा-2


Go back to the List

आल्लेलूया अल्लेलूया, बोल प्रभु

आल्लेलूया अल्लेलूया
अल्लेलूया अल्लेलूया-8
बोल प्रभु, बोल प्रभु -2 तेरा सेवक मैं सुन रहा हूँ
अल्लेलूया अल्लेलूया .......

Go back to the List

अल्लेलूया, येसु रहते दिल में

अल्लेलूया-4
येसु रहते दिल में हमारे आओ, कर लें उसको प्राणम
वह हमारा है मुक्तिदाता, देंगे पाप को मौत सदा ।

Go back to the List

अल्लेलूया, हम गीत ख़ुशी के

अल्लेलूया -4
हम गीत ख़ुशी के गायेंगे, हम गायेंगे यह गीत सदा ।

तुम लोग जाकर सब राष्ट्रों को शिष्य बना लो,
मैं संसार के अन्त तक तुम्हारे साथ हूँ।

धन्य है वे लोग जो अपने को दीन-हीन समझते हैं,
स्वर्ग राज्य उन्हीं का है।


Go back to the List

आवाज उठाओ

आवाज उठाओ, जयघोष प्रभु की गाओ, अल्लेलूया (9)

आनंद के साथ, हाथ मिलाकर, डफली बजाकर, तबला बजाकर (2)
खुशी के साथ हम, गायें सभी, येसु का नाम ... अल्लेलूया ... (9)

गगन के तारें, चन्द्रमा बादल, सागर नदियाँ, सारी पृथ्वी (2)
लहर हवा गावें सारे जहान, येसु का नाम ... अल्लेलूया ... (9)

Go back to the List

ईश्वर आ रहा है

ईश्वर आ रहा है, प्यार वह दें रहा है,
मानव हृदयों में उत्सव-सा है,
गायेंगे अल्लेलूया-3 अल्लेलूया -2

जीवन उसी से हम पायेंगे, दैनिक जीवन सम्पूर्ण बनें-2
पाप, विपत्तियाँ, मरण विनाश से -2
दूर करो हमें हमारी आरजू, गायेंगे अल्लेलूया-3

ईश महत्व हम देखेंगे, शाश्वतू शांति हम पायेंगे - 2
ईश्वर का वचन देहधारण किया -2 "
मानव मध्य में आकर बस गया, गायेंगे अल्लेलूया - 3 अल्लेलूया

Go back to the List

दिल मिलाकर आये हम

दिल मिलाकर आये हम, सुर मिलाकर गायें हम
रात दिन प्रभु का नाम, एक साथ गायें हम -2
अल्लेलूया -3

क्योंकि ईश प्यार में एक हैं परस्पर हम -2
प्यार उसी को बाँटेंगे, एक साथ गायेंगे, अल्लेलूया -3

देश-देश में उसी का परम प्रेम पूर्ण नाम-2
विश्व में प्रभु का नाम, येसु नाम गूँज उठे -2 अल्लेलूया-3

जिन्दगी में रोशनी, लायी है प्रभु का नाम -2
भाव ताल राग स्वर में भजन गीत गायें हम -2 अल्लेलूया -3

Go back to the List

नव संदेश सुनो

नव संदेश सुनो, सुनो रे खबर ये नई सुनो
येसु राजा है राजा, शासक दुनिया के
उसको गाओ, अल्लेलूया-2..आ … मेन -2

हरता है वह हर दुःख को, करता है भला हम सबका,
जपते रहें हम उसका नाम, करते रहें उसका वन्दन -2

हम हैं नहीं परदेशी यहाँ, उस राजा का देश यहाँ,
अजगण हैं हम उसकी प्रजा, करता है वह राज यहाँ -2

Go back to the List

यही दिवस है

यही दिवस है जिसे बनाया प्रभु ने हाथों से
प्रसन्न मन से खुशी मनावें, नाचें गावें तन-मन से
अल्लेलूया, अल्लेलूया

नाचें गायें तन-मन से, खुशी मनावें तन-मन से
यही दिवस है जिसे बनाया, प्रभु ने अपने हाथों से,
अल्लेलूया, अल्लेलूया

यही दिवस है जिस दिन प्रभु ने, भू पर फिर अवतार लिया,
प्रसन्न मन से खुशी मनावें, नाचें गावें तन-मन से ।
अल्लेलूया, अल्लेलूया

Go back to the List

राजाओं का राजा येसु अल्लेलूया

राजाओं का राजा येसु अल्लेलूया
राजाओं का राजा येसु अल्लेलूया
प्रभुओं का प्रभु येसु अल्लेलूया

जीवन देनेवाला येसु .... मुक्ति देनेवाला ...

शांति देनेवाला येसु ... शक्ति देने वाला ...

चंगा करने वाला ... छुटकारा देनेवाला ...

आत्मा देनेवाला ... आनंद देनेवाला ...

Go back to the List

सारा जग प्रभु

सारा जग प्रभु
सारा जग प्रभु आत्मा से आबाद है,
अल्लेलूया, अल्लेलूया ।
सारी दुनिया वही संभाले सारी चीजें देखें भाले
सब तक पहुँची उसकी ही आवाज है। अल्लेलूया -3

Go back to the List

सारी सृष्टि के मालिक

सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो,
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो,
करते हैं तुझको सादर प्रणाम, गाते हैं तेरे ही गुणणान - 2 .
आ … अल्लेलूया - 8 आमेन

Go back to the List

स्तुति आराधना ऊपर जाती है

स्तुति आराधना ऊपर जाती है, आशिष देखों नीचे आती है
मेरा प्रभु कितना महान, देखो हम से करता प्यार
अल्लेलूला, अल्लेलूया (2)

Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!