अल्लेलूया अल्लेलूया … अल्लेलूया, अल्लेलूया
आसमाँ टल जाये, अवनी भी टल जाये
नहीं टलेगा वचन तेरा ... आल्लेलूया, अल्लेलूया
अल्लेलूया - अल्लेलूया-8
प्रभु महान है दयालु है उसने हमारा उद्धार किया है।
प्रभु हमारा आराध्य है आकाश धरा का राजा है।
अल्लेलूया गायें हम - अल्लेलूया -2
वह मनुष्य धन्य है जो प्रभु से भय खाता है -2
जो उसकी आज्ञाओं पर अति प्रसन्न होता है।
अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम
अल्लेलूया, अल्लेलूया स्तुति गाएँ हम -2
अल्लेलूया … अल्लेलूया …
अल्लेलूया, अल्लेलूया - अल्लेलूया -2
ऊँचे नभ में तेरी महिमा, तू शासक है महान,
महिमा तेरी सब गाते हैं, गूँज रहा ये जहान ।
निर्मल जल सा प्रेम है तेरा, अथाह अविचल अपार,
तेरी महिमा के सम्मुख है, नत मस्तक संसार ।
अल्लेलूया स्तुति गायें हम,
येसु की स्तुति गायें हम -2 अल्लेलूया .... - 6
येसु के पास जाओ और मुक्ति को अपनाओ-2
आशिष वह देगा साथ अपने लेगा, कभी नहीं छोड़ेगा-2
आल्लेलूया अल्लेलूया
अल्लेलूया अल्लेलूया-8
बोल प्रभु, बोल प्रभु -2 तेरा सेवक मैं सुन रहा हूँ
अल्लेलूया अल्लेलूया .......
अल्लेलूया-4
येसु रहते दिल में हमारे आओ, कर लें उसको प्राणम
वह हमारा है मुक्तिदाता, देंगे पाप को मौत सदा ।
अल्लेलूया -4
हम गीत ख़ुशी के गायेंगे, हम गायेंगे यह गीत सदा ।
तुम लोग जाकर सब राष्ट्रों को शिष्य बना लो,
मैं संसार के अन्त तक तुम्हारे साथ हूँ।
धन्य है वे लोग जो अपने को दीन-हीन समझते हैं,
स्वर्ग राज्य उन्हीं का है।
आवाज उठाओ, जयघोष प्रभु की गाओ, अल्लेलूया (9)
आनंद के साथ, हाथ मिलाकर, डफली बजाकर, तबला बजाकर (2)
खुशी के साथ हम, गायें सभी, येसु का नाम ... अल्लेलूया ... (9)
गगन के तारें, चन्द्रमा बादल, सागर नदियाँ, सारी पृथ्वी (2)
लहर हवा गावें सारे जहान, येसु का नाम ... अल्लेलूया ... (9)
ईश्वर आ रहा है, प्यार वह दें रहा है,
मानव हृदयों में उत्सव-सा है,
गायेंगे अल्लेलूया-3 अल्लेलूया -2
जीवन उसी से हम पायेंगे, दैनिक जीवन सम्पूर्ण बनें-2
पाप, विपत्तियाँ, मरण विनाश से -2
दूर करो हमें हमारी आरजू, गायेंगे अल्लेलूया-3
ईश महत्व हम देखेंगे, शाश्वतू शांति हम पायेंगे - 2
ईश्वर का वचन देहधारण किया -2 "
मानव मध्य में आकर बस गया, गायेंगे अल्लेलूया - 3 अल्लेलूया
दिल मिलाकर आये हम, सुर मिलाकर गायें हम
रात दिन प्रभु का नाम, एक साथ गायें हम -2
अल्लेलूया -3
क्योंकि ईश प्यार में एक हैं परस्पर हम -2
प्यार उसी को बाँटेंगे, एक साथ गायेंगे, अल्लेलूया -3
देश-देश में उसी का परम प्रेम पूर्ण नाम-2
विश्व में प्रभु का नाम, येसु नाम गूँज उठे -2 अल्लेलूया-3
जिन्दगी में रोशनी, लायी है प्रभु का नाम -2
भाव ताल राग स्वर में भजन गीत गायें हम -2 अल्लेलूया -3
नव संदेश सुनो, सुनो रे खबर ये नई सुनो
येसु राजा है राजा, शासक दुनिया के
उसको गाओ, अल्लेलूया-2..आ … मेन -2
हरता है वह हर दुःख को, करता है भला हम सबका,
जपते रहें हम उसका नाम, करते रहें उसका वन्दन -2
हम हैं नहीं परदेशी यहाँ, उस राजा का देश यहाँ,
अजगण हैं हम उसकी प्रजा, करता है वह राज यहाँ -2
यही दिवस है जिसे बनाया प्रभु ने हाथों से
प्रसन्न मन से खुशी मनावें, नाचें गावें तन-मन से
अल्लेलूया, अल्लेलूया
नाचें गायें तन-मन से, खुशी मनावें तन-मन से
यही दिवस है जिसे बनाया, प्रभु ने अपने हाथों से,
अल्लेलूया, अल्लेलूया
यही दिवस है जिस दिन प्रभु ने, भू पर फिर अवतार लिया,
प्रसन्न मन से खुशी मनावें, नाचें गावें तन-मन से ।
अल्लेलूया, अल्लेलूया
राजाओं का राजा येसु अल्लेलूया
राजाओं का राजा येसु अल्लेलूया
प्रभुओं का प्रभु येसु अल्लेलूया
जीवन देनेवाला येसु .... मुक्ति देनेवाला ...
शांति देनेवाला येसु ... शक्ति देने वाला ...
चंगा करने वाला ... छुटकारा देनेवाला ...
आत्मा देनेवाला ... आनंद देनेवाला ...
सारा जग प्रभु
सारा जग प्रभु आत्मा से आबाद है,
अल्लेलूया, अल्लेलूया ।
सारी दुनिया वही संभाले सारी चीजें देखें भाले
सब तक पहुँची उसकी ही आवाज है। अल्लेलूया -3
सारी सृष्टि के मालिक तुम्हीं हो,
सारी सृष्टि के रक्षक तुम्हीं हो,
करते हैं तुझको सादर प्रणाम, गाते हैं तेरे ही गुणणान - 2 .
आ … अल्लेलूया - 8 आमेन
स्तुति आराधना ऊपर जाती है, आशिष देखों नीचे आती है
मेरा प्रभु कितना महान, देखो हम से करता प्यार
अल्लेलूला, अल्लेलूया (2)