छुटकारा प्रार्थना / DELIVERANCE PRAYER

पिता ईश्वर, स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता के नाम पर, येसु ख्रीस्त, उनके एकलौते पुत्र, प्रभु और मुक्तिदाता के नाम पर, पवित्र आत्मा, सहायक के नाम पर, महादूत संत मिखाएल, नित्य कुँवारी मरियम, प्रेरित संत पेत्रुस, पौलुस और थॉमस, संत जार्ज, संत अन्तोनी, संत अगस्तिन और सारे प्रेरितों, संतों तथा शहीदों की मध्यस्थता के द्वारा, मुझे पुरोहिताभिषेक से प्राप्त अधिकार से अंधकार, उत्पीडन, विवशता तथा यंत्रणा के हरेक अपदूत को डाँटता तथा उसे आदेश देता हूँ कि वह मुझ से (इस व्यक्ति से, इस जगह से) निकल कर बाहर अंधकार में चले जाये। येसु तुझे बाँध कर बाहर के अंधकार में फ़ेंक दें। जीवन्त ईश्वर के पुत्र, नित्य कुँवारी मरियम के पुत्र येसु के नाम पर मैं अंधकार की ताकतों को आदेश देता हूँ कि वे येसु के चरणों में जायें और कभी वापस न आयें। येसु का पावन रक्त मुझे (इसे, इस जगह को) सुरक्षा प्रदान करे ताकि मैं (यह, हम) येसु की संपूर्ण मुक्ति का अनुभव कर पाऊँ (पाये, पायें)। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!