आर्क के संत जुआन से मध्यस्थ-प्रार्थना

पर्व दिवस - 30 मई

(फ़ादर रोनाल्ड वॉन)

हे आर्क के संत जुआन, बचपन से ही आपको संतों एवं स्वर्गदूतों की वाणी सुनने का वरदान मिला। आपने दिव्य वाणी एवं मार्गदर्शन के अनुसार अपने जीवन को आगे बढ़ाया। आपने ईश-वचन पर विश्वास कर राजा को निर्देशन दिया तथा सेनाओं को विजयी बनाया। आपके इस अभूतपूर्व साहस एवं दृढ़ता के कारण आपने अपने देश को शत्रु की सेना एवं षडयंत्र से बचाया। हे आर्क की संत जुआन, आप अपने जीवन से भली-भांति जानती है कि सत्य को घोषित करना स्वयं के लिये संकट एवं तकलीफों को न्यौता देना है। आपने ईश्वर की इच्छा को जानकर उसके अनुसार सत्य घोषित किया तथा उस पर अडिग रही। अपने ख्रीस्तीय विश्वास की दृढ़ता के कारण आपने गलत आरोपों का साहस के साथ सामना किया तथा अपनी शहादत तक ख्रीस्त में दृढ़ बनी रहीं। हमारे परिवारों एवं समाज में कई लोग न्याय एवं सत्य के कारण सताये जाते हैं तथा उन्हें अनगिनित आरोपों तथा हानियों का सामना करना पड़ता है। हे निर्भीक संत जुआन, ऐसे सभी मनुष्यों की मदद कर तथा उन्हें साहस एवं दृढ मनोबल के साथ अन्याय एवं झूठ के विरूद्ध खड़े रहने में प्रोत्साहित कीजिए।

हमें भी प्रेरणा एवं साहस प्रदान कीजिए ताकि हम भी ख्रीस्त के समान सदैव सत्य में जीवन जीयें तथा अन्याय से पीड़ित लोगों के लिये खडे हो सकें। हम विशेषकरके उन कैदियों के लिये प्रार्थना करते हैं जो झूठे आरोपों के कारण सजा काट रहे हैं। इन निर्दोष कैदियों को साहस दे तथा इन्हें अतिशीघ्र न्याय प्रदान कीजिए। मेरी इस जरूरत की घड़ी में स्वर्ग से मेरे लिए प्रार्थना कीजिए तथा मेरे निवेदन को येसु के समक्ष प्रस्तुत कीजिए (........निजी निवेदन...........) आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत जुआन हमारे लिये प्रार्थना कीजिए।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत जुआन के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत जुआन के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!