संत पेट्रिक से मध्यस्थ प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)

पर्व दिवस - 17 अप्रैल


हे संत पेट्रिक, महान प्रचारक एवं ईश्वर-भक्त, ईश्वरीय दानों से परिपूर्ण आपने दिन रात सुसमाचार के संदेश को लोगों को सुनाने के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। आपने पापियों एवं गैर-ख्रीस्तीयों को येसु ख्रीस्त का नाम घोषित किया तथा उनके नाम के वरदानों को उनके जीवन की वास्तविकता में परिवर्तित कर दिया। यह सब आपकी धार्मिकता के कारण हुआ। ईष-वचन कहता है ’’एक मनुष्य के आज्ञापालन के कारण सब पापमुक्त ठहराये जायेंगे’’ (रोमियों 5:19)। ईश्वर के यह वचन आपके जीवन के लिये उपयुक्त जान पड़ते हैं कि तरह आपने अपने प्रार्थना, त्याग, तप एवं निर्धन जीवन के द्वारा बहुसंख्यों का उद्धार किया। आपकी सुसमाचार की शिक्षाओं के प्रति वफादारी एवं फलदायता तथा येसु के नाम की घोषणा करने की तीव्र अभिलाषा के कारण ईश्वर ने आपको ऊपर उठाया ताकि वे आप में एवं आपके द्वारा अपना सामर्थ्य प्रदर्शित करें एवं सारी पृथ्वी पर अपने नाम का प्रचार करे।

हे कर्मठ एवं परिश्रमी, संत पेट्रिक हमारे हृदयों को भी प्रभु के नाम की घोषणा के लिये आंदोलित कीजिये जिससे हम अपने जीवन के द्वारा अन्यों को भी ख्रीस्त की ज्योति की ओर ला सके। हमें भी आपके समान दुःख की घड़ी में ईश्वर पर विश्वास कर प्रार्थना करना सिखलाईए। आपकी मध्यस्थ प्रार्थना के द्वारा अनकों ने अपने जीवन में ईश्वर का अनुग्रह पाया है अतः यह मेरा भी विश्वास है कि आप मेरी जरूरतों में अवश्य ही येसु से मेरे लिये प्रार्थना करेंगे। निजी निवेदन..................................। आमेन। ।

हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत पेट्रिक, हमारे लिये प्रार्थना कीजिए,

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत पेट्रिक के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत पेट्रिक के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!