हे महान सुधारक संत डोमिनिक आपने कलीसिया की शिक्षा तथा उसके हितों की निष्ठावान सेवा की। ईश्वर से प्रेरित आपके परिश्रम के द्वारा अनेक भटके हुए विश्वासी कलीसिया में लौटे तथा अनेक भटकने से बच गये। आपके उपदेशों को सुनकर अनेक पापियों का हृदय परिवर्तन हुआ तथा वे सुसमाचार के मार्ग पर लौट आये। माता मरियम के प्रति आपकी असीम भक्ति आपके ईश्वरीय एवं चमत्कारी जीवन की प्रेरणा तथा स्रोत्र थी। हमारे इस उतार-चढ़ाव के जीवन में हमें आज भी आपकी प्रार्थनाओं एवं स्वर्गिक सहायता की आवश्यकता है। जीवन में अनेक बार हम जाने-अनजाने में भटक जाते है। समाज की विचारधारा अच्छे-बुरे का भेद मिटा देती है जिससे हम कब पाप के रास्ते पर निकल पड़ते है इसका हमें पता ही नहीं चलता। आपने कठिन परिश्रम के द्वारा ऐसे भूले-भटके लोगों को सही मार्ग दिखलाया। हमें भी ईश्वर की ज्योति से आलौकित करिये ताकि हम सुसमाचार की सच्ची शिक्षा की नींव पर जीवन की इमारत का निर्माण कर सके। माता मरियम के प्रति भक्ति का वर हमें भी प्रदान कीजिये जिससे हम शैतान एवं उसके सारे प्रपंचों को ख्रीस्तीय विश्वास के साथ नकार सके। कलीसिया के जीवन में माता मरियम के कार्यों का हम सारे उत्साह एवं भक्तिभाव से प्रचार कर सके तथा संसार के कौने-कौने में सुसमाचार की घोषणा हो इसके लिये कलीसिया में योग्य एवं साहसिक संतानों की वृद्धि हो इसके लिये ईश्वर से प्रार्थना करिये। आवश्यकता की इस घड़ी में मेरी यह विशेष माँग येसु के समक्ष प्रस्तुत करिये। निजी निवेदन................................। हमें भी आपके समान भक्ति एवं सेवा का जीवन बिताने का वर प्रदान करने हेतु प्रार्थना करिये। आमेन।
हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....
हे संत डोमिनिक हमारे लिये प्रार्थना कर।
कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।
हम प्रार्थना करें
हे पिता परमेश्वर हमने संत डोमिनिक के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत डोमिनिक के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।