संत फ्रांसिस जेवियर से मध्यस्थ-प्रार्थना

(फादर रोनाल्ड वॉन)

पर्व दिवस - 3 दिसंबर


हे श्रद्धेय संत फ्रांसिस जेवियर आपने येसु को इतना प्यार किया कि उस प्रेम को दूसरों तक पहुँचाने के लिये न सिर्फ अपना राजसी जीवन त्याग दिया बल्कि अनेक कष्ट उठाकर अपना जीवन ही न्यौछावर कर दिया। सुसमाचार की शिक्षा से नवीन जीवन पाकर आपने उसके प्रचार-प्रसार के लिये अंजान देशों की यात्रा की तथा असंख्य लोगों को, जो येसु के नाम से अपरिचित थे, येसु का नाम घोषित किया। हे उत्साही एवं पराक्रमी संत फ्रांसिस जेवियर हमें भी येसु के नाम की असीम शक्ति का अनुभव करने का गौरव प्राप्त होने हेतु हमारे लिये प्रार्थना कीजिये तथा सुसमाचार को जीवन का नियम मानकर उसपर चलने का साहस प्रदान कीजिये। आपने जीवन भर चाहा कि सभी प्रभु येसु के नाम को पहचानें। लेकिन आज भी लाखों लोग प्रभु येसु के नाम से अपरिचित तथा सुसमाचार की शिक्षा से अनभिज्ञ है। हमें भी प्रेरिताई के कार्य करने हेतु प्रेरणा तथा मनोबल प्रदान कीजिये। सुसमाचार के प्रचार-प्रसार के लिये उपलब्ध माध्यमों का उचित तरीके से उपयोग करने हेतु विवेक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कीजिये। शिक्षा को अनंत जीवन तक पहुँचने का साधन बनाने हेतु हमें ईश्वरीय प्रज्ञा दीजिये जिससे हम आपके द्वारा छोडे गये प्रेरिताई के कार्यों को इस आधुनिक काल में और अधिक उत्साह तथा सघनता के साथ कर सके। जीवन में सुख पाने की स्वार्थता को त्यागने का साहस हम में भर दीजिये जिससे हम आपके समान सुसमाचार के वचन, ’’मनुष्य को इससे क्या लाभ यदि वह सारा संसार प्राप्त कर ले किन्तु अपना जीवन ही गंवा दे? अपने जीवन के बदले मनुष्य दे ही क्या सकता है?’’(मत्ती 16:26) के सच को समझकर जीवन को उसकी वास्तविक परिपूर्णता तक जी सके। हे उत्साही संत फ्रांसिस जेवियर मेरी इस जरूरत की घड़ी में येसु से यह अनुग्रह प्राप्त कीजिये। (निजी निवेदन).............................। मेरे लिये ईश्वर से अन्य आवश्यक कृपायें भी प्राप्त कीजिये। आमेन।


हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....


हे संत फ्रांसिस जेवियर हमारे लिये प्रार्थना कर।

कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।


हम प्रार्थना करें

हे पिता परमेश्वर हमने संत फ्रांसिस जेवियर के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत फ्रांसिस जेवियर के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!