हे संत मरिया गौरेती आपने अपने जीवन से हमें यह सिखलाया है कि येसु का अनुसरण करने की कोई आयु-सीमा नहीं होती। आपने जीवन की निर्दोषता तथा शरीर की पवित्रता की शिक्षा को अपने जीवन की छोटी सी आयु में ही महिमांवित कर डाला। शरीर की पवित्रता को बनाये रखने के लिये आपने अपना जीवन ही न्यौछावर कर दिया। आपने मरते दम तक ईश्वर की शिक्षा का दृढ़ता के साथ पालन किया तथा अपने अपराधी को क्षमा कर क्षमाषीलता का एक अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया। आपके इस पवित्र एवं महान जीवन को शत्-षत् नमन।
हे संत मरिया गौरेती स्वर्ग से हमें हमारे ख्रीस्तीय जीवन की निर्दोषता को बनाये रखने के लिये सदा प्रोत्साहित करिये। पाप के प्रलोभनों में पड़ने पर आपके समान हमारे अंतरतम को भी दृढ़ बनाये रखिए ताकि हम परीक्षा में न गिरे। समाज की अनैतिकता से हमारे जीवन को बचाईये तथा हमें हमारे शरीर की पवित्रता को बनाये रखने में मदद कीजिये। यदि पाप की काली छाया हम पर पड़ चुकी हो तो हमें पाप के इस दलदल से निकालने हेतु येसु से प्रार्थना कीजिये। आपके पवित्र, निर्दोष, क्षमाषीलता, साहस के गरिमामय जीवन पर भरोसा रखकर मैं अपनी यह माँग आपको समर्पित करता हूँ ..............................(निजी निवेदन)........। मेरी इस याचना को येसु से शीघ्र प्रदान कीजिये तथा मुझे इसे ग्रहण करने के लिये आवश्यक योग्यता प्रदान कीजिये। आमेन।
हे पिता हमारे....................प्रणाम मरिया........पिता और पुत्र और पवित्रात्मा की महिमा....
हे संत मरिया गौरेती हमारे लिये प्रार्थना कर।
कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये।
हम प्रार्थना करें
हे पिता परमेश्वर हमने संत मरिया गौरेती के जीवन एवं कार्यों द्वारा आपको और अधिक पहचाना तथा आपकी शिक्षाओं को जीवन की वास्तविकता बनते देखा है। हमारी आपसे प्रार्थना है कि संत मरिया गौरेती के जीवन के पुण्यफलों के द्वारा हम भी प्रभु येसु के जीवन, क्रूस एवं पुनरूत्थान में सहभागी बनकर उनकी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाये। हम यह प्रार्थना करते हैं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।