करुणा रोज़री

अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर,

सब : आमेन।

प्रारंभिक प्रार्थनाः

अगुआ : हे अति मधुर येसु, (सब मिल कर) तूने मानव जाति के उद्धार के लिए सूली पर अपने प्राण त्याग दिये। तेरे क्रूसमरण द्वारा आत्माओं की मुक्ति के लिए जीवन का स्त्रोत फ़ूट निकला है और तेरे पवित्र हृदय से सारी मानव जाति के लिए दया का सागर उमड़ पड़ा है। हे जीवन के स्त्रोत, अथाह ईश्वरीय दया, सारी दुनिया को अपनी करुणा से ढ़ँक ले और अपना सर्वस्व हमारे लिए अर्पित कर। येसु के पावन हृदय से हमारे लिए दया के स्त्रोत के रूप में बह निकले, हे रक्त और जल, मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ।
हे पिता हमारे ....
प्रणाम मरिया ....
प्रेरितों का धर्मसार

हरेक भेद के पहलेः

सब : हे सर्वशक्तिमान पिता, हम अपने और सारे संसार के पापों के लिए, पश्चात्ताप करते हुए, तेरे परम प्रिय पुत्र हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के दिव्य शरीर और रक्त, आत्मा और ईश्वरता को तुझे चढ़ाते हैं। उनके दुखभोग के नाम पर हम पर और सारे संसार पर दया कर।

अगुआ : हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग एवं मृत्यु द्वारा - (10 बार)

सब : हम पर और सारे संसार पर दया कर।

पाँच भेदों के बादः

सब : हे ईश्वर! तू परम पवित्र है, सर्वशक्तिमान और अमर है, हम पर और सारे संसार पर दया कर। (3 बार)

समापन प्रार्थनाः

अगुआ : हे प्रभु ईश्वर, (सब मिलकर) हमारी रक्षा कर। आप के पुत्र पुत्रियों पर करुणा कर। हम, हमारे माँ-बाप, भाई बहनों, हमारे अधिकारियों और नेताओं के द्वारा, जो भी पाप, अधर्म और अपराध हुए हैं, उन्हें क्षमा कर दे। हमें द्ण्ड न दे। हमारे कर्ज माफ़ कर दे। हे करुणासागर प्रभु, अपने पावन लहू से, हमें, हमारे परिवारों और हमारी सब वस्तुओं का अभिषेक कर। तू हमें अपना बनाकर तेरे पवित्र आत्मा द्वारा संचालित कर। आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!