माता-पिता के लिए बच्चों की प्रार्थना

हे प्रभु, मैं अपने माता-पिता के लिए तुझे धन्यवाद देते हुए, प्रार्थना करता हूँ कि उन पर तेरा अनुग्रह सदैव बना रहे। उन्हें तूने अपनी योजना का सहभागी बनाया। उन पर अपनी कृपादृष्टि डाल ताकि वे हमेशा तुझसे सयुक्त रहें। उन्हें हर बुराई तथा विपत्ति से बचाए रख। उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियों को कर्त्तव्यनिष्टा तथा ईमानदारी से निभाने में सहायता दे। हमारे घराने से हर प्रकार का पाप और कलंक दूर कर। अपने पुत्र के पवित्र लहू से हम सब को धो ड़ाल ताकि हम सब तेरी कृपा से दूतों और सन्तों के साथ तेरा दर्शन कर सकें। यह प्रार्थना हम करते हैं हमारे प्रभु ख्रीस्त के नाम पर। आमेन। 


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!