हे ईश्वर, हम तुझे सराहते हैं, हम तुझे प्रभु मानते हैं। सारी पृथ्वी तुझे, शाश्वत पिता को, आदर देती है। तुझे सारे दूतगण, तुझे स्वर्ग की सारी शक्तियाँ, तुझे केरूबिम और सेराफ़िम लगातार पुकारते हैं – पवित्र, पवित्र, पवित्र, प्रभु सेनाओं के ईश्वर। तेरी महिमा के प्रताप से स्वर्ग और पृथ्वी परिपूर्ण हैं। प्रेरितों का प्रतापी दल। नबियों का माननीय समूह, और शहीदों की श्वेतवस्त्रधारी सेना तुझे सराहते हैं। पवित्र कलीसिया दुनिया भर तुझे, असीम प्रताप के पिता को, तेरे सत्य और पूजनीय एकलौते पुत्र को, और शांतिदाता, पवित्र आत्मा को स्वीकार करती है। तू है, हे ख्रीस्त, महिमा का राजा। तू है पिता का श्वाश्वत पुत्र। मनुष्य को बचाने के लिए मनुष्य बन कर तुझे कुँवारी के गर्भ से घृणा न्ही हुई। तूने मृत्यु डंक निकाल कर विश्वासियों के लिये स्वर्गराज्य खोल दिया। तू पिता की महिमा में ईश्वर की दाहिनी ओर बैठा है। हम विश्वास करते हैं कि तू न्यायकर्त्ता के रूप में आयेगा। इसलिए हम घुटने टेक कर तुझसे विनती करते हैं, अपने सेवकों की सहायता कर, जिन्हें तूने अपने बहुमूल्य लहू से बचाया है। ऐसा कर कि वे तेरे सन्तों के साथ अनन्त महिमा के भागी हो जाएँ। हे प्रभु, अपनी जाति को बचा और अपानी विरासत को आशिष दे। उनपर राज्य कर, और अनन्त काल तक उनको महिमा प्रदान कर। प्रतिदिन हम तुझे धन्य कहते हैं और युगानुयुग तेरे नाम की स्तुति गाते हैं। हे प्रभु, आज हमें दया करके पाप से बचा रख। हे प्रभु, हम पर दया कर। हे प्रभु, हम पर दया कर। हे प्रभु तेरी दया हम पर उतरे जैसे हमने आसरा किया। हे प्रभु, मैंने तुझपर आसरा रखा है, मुझे अनन्तकाल तक लज्जित न होने दे।
अगुआ: हम पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के गुण गाएँ।
सब: हम युगानुयुग उनकी स्तुति और महिमा करें।
अगुआ: हे प्रभु, मेरी विनती सुन ले।
सब: मेरी पुकार तेरे पास पहुँचे।
अगुआ: हम प्रार्थना करें। हे ईश्वर, जिनकी दया असीम और भलाई का भण्डार अनन्त है, हम तेरे दिये हुए दानों के लिए तेरे अति कृपालु ऎश्वर्य को धन्य्वाद देते हैं और तेरी दयालुता से विनती करते रहते हैं। तू, जो माँगने वालों की सुनता है, हमें असहाय न छोड कर आने वाले इनाम के लिए तैयार करने की कृपा कर। हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।