यिरमियाह 1:4-5, 17-19; 1 कुरिन्थियों 12:31-13:13, या 13:4-13; लूकस 4:21-30
आज माता कलिसिया हमें आमंत्रित करती हैं की हम सब ईश्वरीय प्रेम से अनुग्रहीत होकर जीवन बतायें आज के पाठों में प्रभु हमें प्रेम का संदेश दे रहे हैं। पवित्र बाईबल में हम पाते है की प्रभु ईश्वर हम मानवों के बीच में से कई प्रकार के लोगों को चुनते एवं उन्हें विषेष प्रकार की जिम्मेदारी सौंपते हैं। जैसा कि उन्होंने अब्राहम, मूसा, माता मरियम, योहन बपतिस्ता, एवं अपने सभी शिष्यों को चुना और उन्हें हम मानवों के मुक्ति कार्य में सहभागी बनाया।
वही सर्वषक्तिमान ईश्वर आज हम सब को भी बुलाते हैं। आज के पहले पाठ में नबी यिरमियाह के ग्रंथ में 1:4-5, 17-19, आज प्रभु हमसे कहते है - “माता के गर्भ में तुम को रचने से पहले ही, मैंने तुम को जान लिया। तुम्हारे जन्म से पहले ही, मैंने तुम को पवित्र किया। मैं ने तुम को राष्ट्रों का नबी नियुक्त किया।“
प्रभु आज कहते है की माता के गर्भ में तुम को रचने से पहले ही, मैंने तुम को जान लिया। जिस प्रभु ने संसार की सृष्टी की वह हमें जानता है।
यूँ तो हम लोगों को जानने का खूब दावा करते रहते हैं। हम अकसर कहते है कि मैं उसे जानता हूँ कि मेरा दोस्त कैसा है; या मेरे परीवार के सदस्य कैसे है; या मेरा बेटा कैसा है। दरसल सच्चाई यह की हम स्वयं को ही आज तक नहीं जान पाये और आप कितनी भी कोशिश कर ले खुद को जानने के लिये पर आप कदापी नही जान पायेगें। क्योंकि ईश्वर ही सब जानने वाला है सब समझ ने वाला है। उससे हमारी जान पहचान अभी से नहीं है परंतु अनंत काल से है इसिलिये आज प्रभु हम से कहते है। माता के गर्भ मे रचने से पीले प्रभु से हमारा रिष्ता अनादिकाल से आज माता कलिसिया हमें आमंत्रित करती की प्रभु के द्वारा स्थापित इस रिश्ते को हम प्यार से जोडें।
इसायाह नबी के ग्रंथ 49:15 प्रभु कहते है ’’क्या स्त्री अपना दुधमुँहा बच्चा भुला सकती है, क्या वह अपनी गोद के पुत्र पर तरस नहीं खायेगी! यदि वह भुला भी दे तो भी मैं तुम्हें कभी नहीं भुलाँऊगा।
ईश्वर जानता है हमारे अंतरतम के भावों को, हमारे हर एक कार्य कों हमारे जन्म के पहले कौन सी घटनाएँ घटी, उन सबों को वो जानता है, किस प्रकार से हमारा लालन-पालन हुआ वह जानता है। हम जो भी कार्य करते है वह सदा उसकी आँखों के सामने रहते हैं।
नबी यिरमियाह के समान ही गलातियों के नाम पत्र में संत पौलूस भी कहते है 1-15 ’’ईश्वर ने मुझे माता के गर्भ से ही अलग कर लिया और अपने अनुग्रह से बुलाया था’’।
प्रभु आज हम से कह रहे है, ’’मैंने तुम को राष्ट्रों का नबी नियुक्त किया’’(1 पेत्रुस 1:5)। एक नबी प्रभु के द्वारा चुना हुआ व्यक्ति होता है, गलातियो के नाम पत्र 1-15 किन्तु ईश्वर ने मुझे माता के गर्भ से ही अलग कर लिया और अपने अनुग्रह से बुलाया था। प्रेरित - चरित 13:47 मैंने तुम्हें राष्ट्रों की ज्योति बना दिया है जिससे तुम्हारे द्वारा मुक्ति का संदेश पृथ्वी के सीमातों तक फैल जाये। यिरमियाह के समान ही संत पौलुस प्रभु के द्वारा चूने गए। ’’मैंने तुम्हें राष्ट्रों की ज्योति बना दिया है, जिससे तुम्हारे द्वारा मुक्ति का संदेश पृथ्वी के सीमान्तों तक फैल जाये’’ प्रेरित चरित 13-47)।
प्रभु के द्वारा जो भी कहा जाता है उसे समझ पाना वाकई में एक रहस्य पूर्ण कार्य है। प्रभु के हर एक वचन में कई तरह के रहस्यमयी बातें छुपी हुई है। आज नबी यिरमियाह के ग्रंथ मे प्रभु येसु के जीवन की भविष्यवाणी की गई है। संसार के प्रारंभ से ही पिता ईश्वर येसु को जानते थे किसी को जानना अर्थात उसे प्यार करना, पिता ईश्वर का प्यार ही था, जो येसु के बपतिस्मा के समय कहते है - ’’तू मेरा प्रिय पुत्र है। मैं तुझ पर अत्यंत प्रसन्न हूँ“ (लूकस 3:22)। लूकस 9:35 में, ईसा के रुपांतरण के समय बादल में से यह वाणी सुनाई पडी, ’’यह मेरा परमप्रिय पुत्र है। इसकी सुनो।’’ इसायाह नबी के ग्रंथ 61:1
हर एक ख्रीस्तीय का कार्य है की प्रभु येसु के द्वारा बताये गए मार्ग पर चलते हुए जीवन बिताये ये रास्ता अपनाना बहुत कठीन है कहना आसान है, हमें कई प्रकार के अत्याचार सहने पडगें प्रभु स्वंम कहते है कि तुम अपना क्रूस उठा कर मेरे पिछे हो लो। तिमथी के नाम दुसरे पत्र 3,12 में पढते है। ’’वास्तव में जो लोग मसीह के शिष्य बन कर भक्तिपूर्वक जीवन बिताना चाहेंगे, उन सबों को अत्याचार सहना ही पडेगा।’’
आज के दुसरे पाठ में हमें प्रेम की सही परिभाषा पढ़ने को हमे मिलती है। हर एक को ईश्वर के द्वारा प्रेम का उपहार प्राप्त है, चाहे वह राजा हो या रंक, हर किसी को प्रेम के उपहार से अमिर बनाया है।
कोई कितना भी धार्मिक क्यों ना हो अगर उसके हृदय में प्रेम न हो तो उसकी धार्मिकता का कोई अर्थ नहीं। इस संसार में कई लोगो बहुमुखी प्रतिभा के धनी है कई प्रकार की भाषा बोलते हो, कई प्रकार के कार्य करते हैं। लेकिन यह सब व्यर्थ साबित होगा अगर उनके हृदय में प्रेम नहीं हैं। प्रेम क्या है? ईश्वर ही प्रेम है। गलातियों के पत्र मे प्रभु का वचन कहता है प्रभु ने हमारे हृदयों में पवित्र आत्मा भेजा है, यह प्रेम का आत्मा है जो हमे बपतिस्मा के द्वारा प्राप्त हुआ है। योहन 3:16 - पिता ईश्वर ने संसार के प्रारंभ से ही हमें प्रेम कीया है इसी प्रेम को प्रकट करने के लिए उन्होंने अपने एक लोते पुत्र को भी अर्पित कर दिया।
आज के सुसमाचार मे भी हम पाते है कि लोगों के हदय मे प्रेम का अभाव है उनके स्वयं के रिश्तेदार उन्हें ठुकरा देते हैं। इसिलिए आज प्रभु कहते है की अपने ही नगर मे नबी का आदर नहीं होता है। इसिलिए हर एक ख्रीस्तीय परिवार को आज चाहिए की वह प्रेम से अपने परिवार को सिंचे। सच्चे प्रेम की तलाष में आज हर एक मानव भटक रहा है, आजकल युवा भी प्रेम की तलाष मे भटक रहे हैं, वे विवाह करते हैं पर विवाह टूट जाता है। इसलिए आज कल के युवा कई प्रकार की बुरी आदतों के शिकार हो जाते है। आज हम निर्णय ले कि पहले हम प्रभु के प्रेम के बंधन मे बंधे उसी के बाद ही जीवन का हर एक बंधन हर एक रिष्ता सुहावना लगेगा।
आमेन !