आगमन ...ख्रीस्तजयंती ...चालीसा ...पास्का ...सामान्य ...कुँवारी मरियम ... मृतक
हे ईश्वर, तेरी प्रजा बड़े विश्वास के साथ प्रभु के जन्मोत्सव की प्रतीक्षा कर रही है। ऐसी कृपा कर कि हम इस महान् मुक्ति का आनंद प्राप्त करें और इसे समारोही अनुष्ठान और हर्षोल्लास द्वारा सदा प्रकट करते रहें। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु तेरे पुत्र येमु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा पवित्र आत्मा के संग एक ईश्वर होकर युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
हे प्रभु, हमारी भक्ति का यह बलिदान निरंतर तुझे चढ़ता रहे। यह पवित्र संस्कार हमारी मुक्ति का प्रबल साधन बने और इस प्रकार अपना उद्देश्य पूरा करे। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे प्रभु, हम तेरी दया की याचना करते हैं। यह दिव्य भोजन हमें बुराइयों से शुद्ध करे और आगामी पर्व के लिए तैयार करे हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे सर्वशक्तिमान् सदा-जीवंत ईश्वर, तू विश्वासियों का गौरव है। ऐसी कृपा कर कि सारे विश्व में तेरी महिमा छा जाये और सारी मानवजाति तेरे प्रकाश से ज्योतिर्मय हो जाये। हमार प्रभु हैरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, अपने इकलौते पुत्र के देहधारण के अवसर पर इन दानों को पवित्र कर दे। उनके जन्म द्वारा तू हमें सत्य का मार्ग दिखाता और स्वर्गराज्य में अनंत जीवन की प्रतिज्ञा करता है। उन्हीं हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे प्रभु हमारे ईश्वर, इस संस्कार के प्रभाव से हमारे सारे अपराध धुल जाएँ और हमारी शुभ अभिलाषाएँ पूरी हो जाएँ। हम यह दीन प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे सर्वशक्तिमान् ईश्वर, हमारी विनती सुन और ऐसी कृपा कर कि चालीसा की इस वार्षिक तपस्या द्वारा हम खीस्त के जीवन का मर्म समझें और उसके अनुसार योग्य आचरण करें। उन्हीं हमारे प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, जिन दानों के द्वारा हम इस पवित्र और पूज्य चालीसा का समारोह आरम्भ कर रहे हैं, उन्हें चढ़ाने के लिए हम योग्य मनोभाव प्राप्त करें। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे प्रभु, हम उस स्वर्गिक रोटी से तृप्त हो गये हैं, जो हमारे विश्वास को पोषित करती, हमारा भरोसा बढ़ाती और हमे प्रेम को पुष्ट करती है। हमारे हृदयों में सच्ची और जीवंत रोटी - प्रभु येसु - के प्रति ऐसी भूख पैदा कर दे कि हम तेरे मुख से निकलने वाले प्रत्येक शब्द से जीवन की शक्ति प्राप्त करें। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे ईश्वर, तेरी दया अनंत है। तू पास्का-पर्व द्वारा अपनी प्रजा का विश्वास-दीप प्रज्वबलित करता है। हम पर अपने कृपादानों की वर्षा कर और यह ज्ञान दे कि हम भली- भाँति समझ सके कि किस जल से हम स्वच्छ हुए हैं,किसके आत्मा द्वारा हमारा नवजन्म हुआ है और किसके रक्त से हमारा उद्धार हुआ है। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, अपनी प्रजा के दान कृपापूर्वक स्वीकार कर तेरे नाम में विश्वास तथा बपतिस्मा द्वारा नवस्फूर्ति पाकर हम अनंत सुख प्राप्त करें। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु ख्रीस्त के द्वारा।
हे सर्वशक्तिमान् ईश्वर, तेरी दया से हमने पास्का-संस्कार ग्रहण किया है। इसका प्रभाव हमारे मन तथा हृदय में सदा बना रहे। ऐसी कृपा कर, हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे प्रभु, अपनी प्रजा की पुकार सुन और उसे स्वर्गिक सहायता प्रदान कर। वह तेरी हल्का जान सके और दृढ़ भरोसे के साथ उसे पूरी कर सके। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, अपनी प्रजा की भेंट कृपापूर्वक स्वीकार कर। यह हमें पवित्र करे, ताकि हमारी बिनम्र याचनाएँ तुझे सुग्राह्मय हो सकें। यह वर दे, हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे सर्वशक्तिमान् ईश्वर, तू अपने संस्कारों द्वारा हमारा नवनिर्माण करता है। ऐसी कृपा कर कि हम अपने सुयोग्य आचरण द्वारा तेरी सेवा करें। हमरे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे दयानिधान पिता ईश्वर, तेरे इकलौते पुत्र क्रूसित खीस्त ने अपनी माता धन्य कुँवारी मरियम को हमारी भी माता नियुक्त किया है। उनके प्रेमपूर्ण सहयोग से तेरी कलीसिया दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाये और अपने पुत्र-पुत्रियों की पवित्रता में आनंद मनाये। वही कलीसिया सब परिवारों को अपनी छत्रछाया में समेट ले। यह प्रार्थना स्वीकार कर, हमारे प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, हमारा यह दान ग्रहण कर और इसे हमारी मुक्ति के संस्कार में बदल दे। इसके प्रभाव से हम कलीसिया की माता - कुँवारी मरियम - के प्रेम से प्रज्बलित हो जाएँ और उनके साथ खीस्त के मुक्तिकार्य में सहयोग दें, जो युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
हे प्रभु, जीवन और मुक्ति की इस धरोहर को ग्रहण करके हम तुझसे विनम्रतापूर्वक प्रार्थना करते हैं कि धन्य कुँवारी मरियम की ममता और सुसमाचार के प्रचार द्वारा तेरी कलीसिया सब राष्ट्रों को सुशिक्षित करे और सारी मानवजाति को पवित्र आत्मा के वरदानों से भर दे। हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे सर्वशक्तिमान् पिता ईश्वर, तूने क्रूस के रहस्य द्वारा हमारे विश्वास को सुदृढ़ किया है और अपने पुत्र के पुनरुत्थान द्वारा हमें अपनी चुनी हुई प्रजा नियुक्त किया है। दयापूर्वक अपने मृत सेवक (अपनी मृत सेविका )(नाम) को मृत्यु के बंधन से मुक्त करके अपने संतों की संगति में सम्मिलित कर। हम यह प्रार्थना करते हैं, अपने प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे परम क्षमाशील ईश्वर, हम तेरे सेवक (तेरी सेविका )( नाम) की बरसी मना रहे हैं। इनकी आत्मा को अपने ज्योतिर्मय निवास में अनंत विश्राम और सुख-शांति प्रदान कर। हमे प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे ईश्वर, तूने अपने सेवक (अपनी सेविका )( नाम) को दुःख और बीमारी में भी तेरी सेवा करने की कृपा दी थी उन्होंने तेरे पुत्र के धैर्य का अनुकरण किया था। अब वे अपने पुरस्कार के रूप में उन्हीं खीस्त की महिमा प्राप्त करें, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, अपनी असीम दया प्रकट कर। हमारे भाई (हमारी बहन )( नाम) की आकस्मिक मृत्यु पर हम शोक मना रहे हैं। हमें यह आश्वासन दे कि वे स्वर्ग में तेरी महिमा के भागी हो चुके (चुकी ) हैं। हमारे प्रभु तेरे पुत्र येसु खीस्त के द्वारा, जो तेरे तथा ...।
हे प्रभु, अपने सेवक (अपनी सेविका )( नाम) पर कृपादृष्टि डाल, जिनके लिए हम तुझे यह स्तुति-बलि अर्पित कर रहे हैं। हमारी दीन-याचना सुन और ऐसी कृपा कर कि इस बलि द्वारा वे अनंत जीवन का फल प्राप्त करें। हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा।
हे प्रभु, इस जीवनदायक संस्कार से पुष्ट होकर हम अपने भाई (अपनी बहन )( नाम) की आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं। तूने उन्हें मुक्ति का सौभाग्य प्रदान किया है। इस संस्कार से शुद्ध होकर वे खीस्त की अनंत शांति में आनंद मनाएँ, जो युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।