(अनुष्ठाता पुरोहित अपने हाथों को फैलाए हुए बोलते हैं :)
C: इसलिए, हे परम दयालु पिता, हम तेरे पुत्र अपने प्रभु येसु खीस्त के द्वारा, तुझसे दीनतापूर्बक प्रार्थना करते हैं :
(वे रोटी तथा कटोरे पर एक साथ एक बार क्रूस का चिह्न बनाते हुए बोलते हैं :)
इन उपहारों, '+ इन निर्मल बलिदानों को पवित्र कर दे।
(वे अपने हाथों को फैलाए हुए जारी रखते हैं :)
इन्हें हम तेरी पवित्र काथलिक कलीसिया के लिए, तेरे सेवक अपने संत पिता (नाम), अपने धर्माध्यक्ष (नाम) और उन सभी धर्माधिकारियों के लिए तुझे चढ़ाते हैं, जो काथलिक तथा प्रेरितिक विश्वास का दायित्व सम्भाल रहे हैं। अपनी कलीसिया को सारी पृथ्वी पर शांति तथा एकता प्रदान कर। इसकी रक्षा तथा पथ-प्रदर्शन करते रहने की कृपा कर।
जीवितों की स्मृति
c: हे प्रभु, अपने सेवकों / सेविकाओं (नाम) की सुधि ले,
(पुरोहित करबद्ध होकर अभिप्रेत व्यक्तियों के लिए संक्षिप्त प्रार्थना करते हैं। तब वे अपने हाथों को फैलाए हुए जारी रखते हैं।)
इन सबकी भी सुधि ले, जो यहाँ तेरे सामने उपस्थित हैं। इनका विश्वास और भक्ति तू भली-भाँति जानता है। हम इनके लिए तथा इनके प्रियजनों के लिए तेरी स्तुति में यह बलि चढ़ाते हैं : तू ही हमारा जीवंत, सत्य और शाश्वत ईश्वर है, : हम इनके कल्याण तथा मुक्ति के लिए तुझसे प्रार्थना करते हैं। ।
c: सारी कलीसिया से संयुक्त होकर हम सर्वप्रथम अपने ईश्वर और प्रभु येसु खीस्त की माता प्रतापी नित्य कुँवारी मरियम का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं ,
(continue from here after special Communicantes)
और उनके वर धन्य योसेफ, तेरे धन्य प्रेरितों और शहीदों, पेत्रुस और पौलुस, अंद्रेयस, (याकूब, योहन, थोमस, याकूब, फिलिप, बारतोलोमी, मत्ती, सिमोन और थदेउस; लीनुस, क्लेतुस, क्लेमेंट, सीस्तुस, कोर्नेलियुस, सीप्रियानुस, लौरेंसियुस, क्रिसोगोनुस, योहन और पौलुस, कॉस्मस और डेमियन), और तेरे सब संतों का स्मरण करते हैं; उनके पुण्यफलों तथा प्रार्थनाओं द्वारा हमें सदा तेरी सहायता और सुरक्षा मिलती रहे। (हमारे प्रभु खीस्त के द्वारा। आमेन)
(पुरोहित अपने हाथों को फैलाए हुए जारी रखते हैं :)
C: इसलिए, हे प्रभु, हम प्रार्थना करते हैं : यह भेंट कृपापूर्वक स्वीकार कर। इसे हम, तेरे सेवक-सेविकाएँ और तेरा सारा परिवार, तुझे अर्पित करते हैं। इस पृथ्वी पर हमें शांति प्रदान कर, नरक-दण्ड से हमें बचा और अपने संतों की संगति में सम्मिलित करने की कृपा कर।
(वे करबद्ध होते हैं।)
(हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन)
(continue from here after special Hanc Igitur)
(वे भेंट के ऊपर अपने हाथों को फैलाए हुए बोलते हैं :)
cc: हे ईश्वर, प्रसन्न होकर हमारे इस चढ़ावे को आशिष दे; इसे पूर्ण रूप से आध्यात्मिक और सुग्राह्म बना दे कि यह हमारे लिए तेरे परम प्रिय पुत्र, हमारे प्रभु येसु खीस्त का शरीर तथा रक्त बन जाए।
वे करबद्ध होते हैं। निम्नलिखित प्रार्थनाओं में प्रभु के शब्दों का स्पष्ट और अक्षरश: उच्चारण किया जाना चाहिए, क्योंकि यह इन शब्दों की प्रकृति द्वारा अपेक्षित है।
अपने दुःखभोग के एक दिन पहले
वे रोटी लेते हैं और उसे वेदी के थोड़ा-सा ऊपर उठाकर जारी रखते हैं :
येसु ने अपने पवित्र तथा पूज्य हाथों में रोटी ली,
वे अपनी आँखें ऊपर उठाते हैं।
और स्वर्ग की ओर आँखें उठाकर उन्होंने तुझे, अपने सर्वशक्तिमान् पिता को धन्यवाद दिया और रोटी तोड़कर उसे अपने शिष्यों को देते हुए कहा :
(वे थोड़ा नतमस्तक होते हैं।)
तुम सब इसे लो और इसमें से खाओ, क्योंकि यह मेरा शरीर है, जो तुम्हारे लिए बलि चढ़ाया जाएगा।
वे लोगों को प्रतिष्ठित होस्तिया दिखाते हैं, और उसे पुनः थालिका में रखकर आराधना में नतजानु होते हैं। इसके बाद वे जारी रखते हैं :
इसी भाँति, भोजन के बाद
वे कटोरा लेते हैं और उसे वेदी के थोड़ा-सा ऊपर उठाकर जारी रखते हैं :
उन्होंने अपने पवित्र और पूज्य हाथों में अनमोल कटोरा लिया, तुझे धन्यवाद दिया और उसे अपने शिष्यों को देते हुए कहा :
(वे थोड़ा नतमस्तक होते हैं।)
तुम सब इसे लो और इसमें से पिओ, क्योंकि यह मेरे रक्त का कटोरा है, नवीन और अनंत व्यवस्थान का रक्त, जो तुम्हारे और बहुतों के पापों की क्षमा के लिए बहाया जाएगा। तुम मेरी स्मृति में यह करो।
वे लोगों को कटोरा दिखाते हैं, और उसे पुनः दिव्यान्नपट पर रखकर आराधना में नतजानु होते हैं। तब वे बोलते हैं :
cc: विश्वास का रहस्य
The faithful responds with one of the following acclamations:
1. हे प्रभु, हम तेरी मृत्यु तथा पुनरुत्थान की घोषणा तेरे पुनरगमन तक करते रहेंगे।
2. हे प्रभु, जब हम यह रोटी खाते और यह कटोरा पीते हैं, तेरे पुनरागमन तक तेरी मृत्यु की घोषणा करते हैं।
3. हे विश्व के उद्धारकर्त्ता, हमारा उद्धार कर। तूने अपने क्रूस तथा पुनरुत्थान द्वारा हमें मुक्त किया है।
तब पुरोहित अपने हाथों को फैलाए हुए बोलते हैं :
cc: इसलिए, हे प्रभु, हम, तेरी पवित्र प्रजा और तेरे सेवक-सेविकाएँ, तेरे पुत्र अपने प्रभु खीस्त के पुण्य दुःखभोग, मृतकों में से पुनरुत्थान और प्रतापमय स्वर्गारोहण की स्मृति मनाते हैं। हे महाप्रतापी ईश्वर, तेरे ही दानों में से हम तुझे यह पवित्र, निर्मल और निर्दोष बलि, अनंत जीवन की पवित्र रोटी और अनंत मुक्ति का कटोरा चढ़ाते हैं। प्रसन्न होकर हमारे इन दानों पर दयादृष्टि डाल; जैसे तूने अपने धर्मी सेवक हाबिल की भेंट, हमारे धर्मपूर्वज इब्राहीम का बलिदान,और अपने महापुरोहित मेलकिसेदेक कापवित्र और निर्दोष याग स्वीकार किया था, वैसे ही इन्हें भी स्वीकार करने की कृपा कर।
वे सिर झुकाते हैं और करबद्ध होकर जारी रखते हैं :
हे सर्वशक्तिमान् ईश्वर, हम दीनतापूर्वक तुझसे प्रार्थना करते हैं : तेरा पवित्र स्वर्गवूत यह उपहार स्वर्ग की वेदी पर तेरे दिव्य प्रताप के सम्मुख चढ़ाये, ताकि हम सब इस वेदी से तेरे पुत्र का परम पवित्र शरीर तथा रक्त ग्रहण कर
(वे पुनः सीधे होते हैं और स्वयं को क्रूस के चिह्न से अंकित करते हुए बोलते हैं : )
दिव्य आशिष + और कृपा से परिपूर्ण हो जाएँ।
(वे करबद्ध होते हैं :)
(हमारे प्रभु येसु खीस्त के द्वारा। आमेन)पुरोहित अपने हाथों को फैलाए हुए बोलते हैं :
c: हे प्रभु, अपने सेवकों /सेविकाओं (नाम) की भी सुधि ले : जो विश्वास के चिह्न से अंकित होकर हमसे पहले परलोक सिधार चुके हैं और शांति की नींद सो रहे हैं।
(वे करबद्ध होकर अभिप्रेत मृत-विश्वासियों के लिए संक्षिप्त प्रार्थना करते हैं। तब वे अपने हाथों को फैलाए हुए जारी रखते है :)
हे प्रभु, तू इन्हें तथा उन सबको, जो खौस्त में विश्राम करते हैं, आनंद, ज्योति तथा शांति का निवास प्रदान कर।
(वे करबद्ध होते हैं :)
(हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन)
वे दाहिने हाथ से अपनी छाती पीटते हुए बोलते है :
c: हम, तेरे सेवक-सेविकाएँ, पापी हैं और अपने हाथों को फैलाए हुए जारी रखते हैं : इसलिए, हम अपने पुण्य पर नहीं, बल्कि तेरी असीम दया पर भरोसा रखते हुए, तुझसे यह निवेदन करते हैं : तू अपने धन्य प्रेरितों तथा शहीदों - संत योहन, स्तेफानुस, मथियस, बारनाबस, (इग्नासियुस, अलेक्सान्दर, मारसेलीनुस, पेत्नुस, फेलीसितास, पेरपेतुआ, आगाथा, लूसिया, आगम्नेस, सिसिलिया, अनास्तासिया) और अपने सब संतों की संगति में हमें भी सम्मिलित करने की कृपा कर।
(वे करबद्ध होते हैं।)
C: हमरे प्रभु खीस्त के द्वारा।
वे जारी रखते हैं :
C: जिनके द्वारा, हे प्रभु, तू ये सब दान उत्पन्न करता, इन्हें जीवन देता और आशिष देकर हमें प्रदान करता है।
वे कटोरा, और थालिका में होस्तिया लेते हैं और दोनों को ऊपर उठाते हुए बोलते हैं :
cc इन्हीं प्रभु खीस्त के द्वारा, इन्हीं के साथ और इन्हीं में, हे सर्वशक्तिमान् पिता ईश्वर, पवित्र आत्मा के साथ, सारा गौरव तथा सम्मान युगानुयुग तेरा ही है।
सब:आमेन।
c: सारी कलीसिया से संयुक्त होकर हम उस परम पवित्र रात (दिन) का उत्सव मना रहे हैं, जब निष्कलंक कुँवारी धन्य मरियम ने संसार के मुक्तिदाता को जन्म दिया; हम सर्वप्रथम उन्हीं अपने ईश्वर और प्रभु येसु खीस्त की माता प्रतापी नित्य कुँवारी मरियम का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं,.........
Click here to Go back to the Prayer
c: सारी कलीसिया से संयुक्त होकर हम आज उस परम पवित्र दिन का उत्सव मना रहे हैं, जब तेरे सह-शाश्वत इकलौते पुत्र, हमारे मानव-शरीर में प्रकट हुए; हम सर्वप्रथम उन्हीं अपने ईश्वर और प्रभु येसु खीस्त की माता प्रतापी नित्य कुँवारी मरियम का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं,.....
Click here to Go back to the Prayer
c: सारी कलीसिया से संयुक्त होकर हम उस परम पवित्र रात ( दिन) का उत्सव मना रहे हैं, जब हमारे प्रभु येसु खीस्त शरीर सहित पुनर्जीवित हुए; हम सर्वप्रथम उन्हीं अपने ईश्वर और प्रभु येसु खीस्त की माता प्रतापी नित्य कुँवारी मरियम का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं.......
Click here to Go back to the Prayer
c: सारी कलीसिया से संयुक्त होकर हम आज उस परम पवित्र दिन का उत्सव मना रहे हैं, जब तेरे इकलौते पुत्र हमारे प्रभु ने तेरे दाहिने विराजमान होकर हम मनुष्यों को अपूर्व गौरव प्रदान किया था; हम सर्वप्रथम उन्हीं अपने ईश्वर और प्रभु येसु खीस्त की माता प्रतापी नित्य कुँवारी मरियम का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं........
Click here to Go back to the Prayer
c: सारी कलीसिया से संयुक्त होकर हम पेंतेकोस्त के परम पवित्र दिन का उत्सव मना रहे हैं, जब पवित्र आत्मा आग की जीभों के रूप में प्रेरितों पर प्रकट हुआ था; हम सर्वप्रथम उन्हीं अपने ईश्वर और प्रभु येसु खीस्त की माता प्रतापी नित्य कुँवारी मरियम का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं.........
Click here to Go back to the Prayer
C: इसलिए, हे प्रभु, हम प्रार्थना करते हैं : यह भेंट कृपापूर्वक स्वीकार कर। इसे हम, तेरे सेवक-सेविकाएँ और तेरा सारा परिवार, तुझे उनके लिए भी अर्पित करते हैं, जिनको तूने पाप क्षमा करके जल और पवित्र आत्मा द्वारा नया जीवन प्रदान किया है; इस पृथ्वी पर हमें शांति प्रदान कर, नरक-दण्ड से हमें बचा और अपने संतों की संगति में सम्मिलित करने की कृपा कर।
(वे करबद्ध होते हैं।)
(हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन)
Click here to Go back to the Prayer
C: हे पिता, यह चढ़ावा कृपापूर्वक स्वीकार कर जिसे हम, तेरे सेवक और तेरी प्रजा, तुझे उनके लिए भी अर्पित करते हैं, जिनको सब पाप क्षमा कर तूने जल और पवित्र आत्मा के द्वारा नया जीवन प्रदान किया है। इस पृथ्वी पर हमें शांति प्रदान कर, नरक-दण्ड से हमें बचा, और अपने संतों की संगति में सम्मिलित करने की कृपा कर, (हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।)
Click here to Go back to the Prayer