21) बहुत से लोग विश्वासी बन कर प्रभु की ओर अभिमुख हो गये।
22) येरुसालेम की कलीसिया ने उन बातों की चर्चा सुनी और उसने बरनाबस को अंताखिया भेजा।
23) जब बरनाबस ने वहाँ पहुँच कर ईश्वरीय अनुग्रह का प्रभाव देखा, तो वह आनन्दित हो उठा। उसने सबों से अनुरोध किया कि वे सारे हृदय से प्रभु के प्रति ईमानदार बने रहें
24) क्योंकि वह भला मनुष्य था और पवित्र आत्मा तथा विश्वास से परिपूर्ण था। इस प्रकार बहुत-से लोग प्रभु के शिष्यों मे सम्मिलित हो गये।
25) इसके बाद बरनाबस साऊल की खोज में तरसुस चला गया
26) और उसका पता लगा कर उसे अंतखिया ले आया। दोनों एक पूरे वर्ष तक वहाँ की कलीसिया के यहाँ रह कर बहत-से लोगों को शिक्षा देते रहे। अंताखिया में शिष्यों को पहेले पहल ’मसीही’ नाम मिला।
1) अंताखिया की कलीसिया में कई नबी और शिक्षक थे- जैसे बरनाबस, सिमेयोन, जो नीगेर कहलाता था, लुकियुस कुरेनी, राजा हेरोद का दूध-भाई मनाहेन और साऊल।
2) वे किसी दिन उपवास करते हुए प्रभु की उपासना कर ही रहे थे कि पवित्र आत्मा ने कहा, ’’मैंने बरनाबस तथा साऊल को एक विशेष कार्य के लिए निर्दिष्ट किया हैं। उन्हें मेरे लिए अलग कर दो।’’
3) इसलिए उपवास तथा प्रार्थना समाप्त करने के बाद उन्होंने बरनाबस तथा साऊल पर हाथ रखे और उन्हें जाने की अनुमति दे देी।
7) राह चलते यह उपदेश दिया करो- स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।
8) रोगियों को चंगा करो, मुरदों को जिलाआ, कोढि़यों को शुद्ध करो, नरकदूतों को निकालो। तुम्हें मुफ़्त में मिला है, मुफ़्त में दे दो।
9) अपने फेंटे में सोना, चाँदी या पैसा नहीं रखो।
10) रास्ते के लिए न झोली, न दो कुरते, न जूते, न लाठी ले जाओ; क्योंकि मज़दूर को भोजन का अधिकार है।
11) ’’किसी नगर या गाँव में पहुँचने पर एक सम्मानित व्यक्ति का पता लगा लो और नगर से विदा होने तक उसी के यहाँ ठहरो।
12) उस घर में प्रवेश करते समय उसे शांति की आशिष दो।
13) यदि वह घर योग्य होगा, तो तुम्हारी शान्ति उस पर उतरेगी। यदि वह घर योग्य नहीं होगा, तो तुम्हारी शान्ति तुम्हारे पास लौट आयेगी।
आज हम बारह शिष्यों के भेजे जाने के बारे में सुनते हैं। येसु केवल एक महान शिक्षक ही नहीं थे, बल्कि एक महान प्रशिक्षक भी थे। उन्होंने अपने शिष्यों को बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया। उन्होंने उन्हें अपने साथ रहने दिया। जब वे घर पर थे, रास्ते में थे, झील के किनारे पर थे, नावों में थे, पहाड़ की चोटी पर या सड़कों पर थे, तब उन्होंने उन्हें सिखाया। उनके सामने उन्होंने सुसमाचार का प्रचार किया, बीमारों को चंगा किया, कोढ़ियों को शुध्द किया, अपदूतों को बाहर निकाला और मृतकों को जीवित किया। उन्होंने उनके संदेहों को दूर किया, उनके विश्वास को पुष्ट किया और उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने उन्हें पवित्र आत्मा की शक्ति का भी आश्वासन दिया जो उनके साथ रहेगी। बारहों ने येसु को हर किसी की भलाई करते हुए देखा। अब वह चाहते हैं कि वे वही करें जो उन्होंने किया। यह उनके लिए व्यावहारिक पाठ था ताकि वे उसी सेवा का अभ्यास कर सकें और प्रभु की शक्ति को महसूस कर सकें। आइए हम येसु मसीह के सुसमाचार का प्रचार करने से कभी थकें नहीं।
✍ - फादर फ्रांसिस स्करिया (भोपाल महाधर्मप्रान्त)
We hear today about the sending of the twelve disciples. Jesus was not only a great teacher, but also a great trainer. He trained his disciples so well. He took them to stay with him. He taught them when they were at home, on the way, on the shore of the lake, in the boats, on the mountain top or in the streets. In their sight, he preached the good news, healed the sick, cleansed the lepers, cast out demons and raised the dead. He cleared their doubts, confirmed their faith and answered their questions. He also assured them of the power of the Holy Spirit who would accompany them. The twelve watched Jesus going about doing good to everyone. Now he wants them to go about doing what he did, as practical lessons for them to practice the very same ministry and feel the power of the Lord accompanying them. Let us never be weary of preaching the Good News of Jesus Christ.
✍ -Fr. Francis Scaria (Bhopal Archdiocese)
आज हम एक महान प्रेरित और प्रारंभिक कलीसिया के कलीसियाई पुरोहित का पर्व मनाते हैं। प्रेरित संत बरनाबस पूर्वी भूमध्य क्षेत्र में अपनी प्रेरितिक यात्राओं और मिशनों के दौरान संत पौलुस के निरंतर यात्रा साथी थे।
संत बरनाबस मसीह का एक भक्त अनुयायी था, और पौलुस के साथ कई लोगों में से चुना गया था, जिससे कि वे विष्वास के प्राणेता बनकर ईष्वर के प्रेम और ख्याल के लिए उत्सुक लोगों तक सुसमाचार का प्रचार और ईष्वर के मुक्ति का संदेष दे सकें।
ईश्वर ने उन्हें चुना जो आगे चलकर उनके प्रेरित और शिष्य की बुलाहट मंे आगे बढ़े, ताकि वे ईश्वर के भले कार्यों को करने में उनके हाथ बन सकें। बारह प्रेरितों और प्रभु के शिष्यों के माध्यम से हम उस ईष्वर में विश्वास को कलीसिया के माध्यम से प्राप्त करते हैैं, जिसका नेतृत्व आज उनके उत्तराधिकारियों द्वारा किया जाता है। उसने उन्हें अपने जीवनकाल में अपने पास कुछ न रखते हुए लोगों को सुसमाचार प्रचार करने और अच्छे काम करने के लिए भेजा, ताकि वे भौतिक और सांसारिक वस्तुओं से विचलित न हों, बल्कि अपना समय और ऊर्जा केवल ईश्वर के लिए समर्पित कर सकें।
आइए आज हम पवित्रशास्त्र के वचनों पर विचार करें, और प्रभु के बेहतर शिष्य बनने का प्रयास करें, और प्रेरितों और शिष्यों का आवरण लें, कलीसिया के माध्यम से ईश्वर के वचन के संदेशवाहक बनें, और सभी राष्ट्रों को शिष्य बनाएं। ईष्वर हमारे कार्यों के साथ रहें और हमें हर समय आशीष दें। आमेन।
✍ - फादर डेन्नीस तिग्गा
Today we celebrate a feast of a great Apostle and Church Father of the early Church. St. Barnabas the Apostle was a constant travel companion of St. Paul during his apostolic trips and missions across the Eastern Mediterranean region.
St. Barnabas was a devout follower of Christ, and was chosen among many, with Paul, to become the precursor of the faith in order to spread the Good News and propagate God’s message of salvation to many people who long for God’s love and care.
God chose those who will be called His apostles and disciples, to be His hands in working the good works of God. Through the Twelve Apostles and the disciples of the Lord we receive this faith we have in God through the Church, which is today led by their successors. Without having any possessions with themselves He sent them during His lifetime to evangelise to the people and to do good works, so that they would not be distracted by material and earthly goods, but devote their time and energy for God alone.
Let us then reflect on the words of the Scripture today, and strive to be better disciples of the Lord, and to take up the mantle of the apostles and the disciples, to be messengers of God’s word through the Church, and make disciples of all the nations. May God be with our works and bless us all the time. Amen.
✍ -Fr. Dennis Tigga
बरनाबस, कुप्रुस में जन्मा एक यहूदी था। उसका मूल नाम यूसुफ था। प्रेरित चरित 4:34-35 में सर्वप्रथम हम उनके बारे में सुनते हैं। उसने अपनी जमीन बेचकर उसकी कीमत प्रेरितों को समर्पित की दी थी तथा प्रथम दीक्षार्थियों के समुदाय के साथ रहा करता था। येरूसालेम की कलीसिया ने बराबस को पर्यवेक्षक बनाकर अंताखिया, सीरिया भेजा। वहॉ पहुँचकर बरनाबस ने,’’ईश्रीय अनुग्रह का प्रभाव देखा, तो वह आनन्दित हो उठा। उसने सबों से अनुरोध किया कि वे सारे हृदय से प्रभु के प्रति ईमानदार बने रहें।’’ (प्रेरित चरित 11:23)
बरनाबस का अर्थ है, ’’सान्त्वना-पुत्र’’। अपने इस उपनाम के अनुरूप उसने अनेक लोगों को विश्वास में दृढ़ बने रहने के लिये प्रोत्साहित किया। पौलुस उनमें एक महत्वपूर्ण नाम है जिसे बरनाबस से बहुत प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। प्रेरितों को पौलुस को लेकर बहुत संशय था इसलिये बरनाबस ने पहल कर प्रेरितों को इस बात के लिये तैयार किया कि वे पौलुस जो पहले ख्रीस्त विरोधी था को अपने समूह में शामिल करे। पौलुस और बरनासब ने प्रचार के लिये अनेक यात्रायें की तथा प्रेरित चरित 14:22 में हम पढते हैं, ’’वे शिष्यों को ढारस बंधाते और यह कहते हुये विश्वास में दृढ़ रहने के लिये अनुरोध करते कि हमें बहुत से कष्ट सह कर ईश्वर के राज्य में प्रवेश करना है।’’
अपने प्रोत्साहन के द्वारा बरनाबस ने पौलुस के जीवन को ढाला तथा दिशा प्रदान की। उन्हेंने ये काम दूर से या मात्र शब्दों से नहीं किया किन्तु पौलुस के साथ रहकर, उसके दुखों को एकसाथ झेलकर किया। उन्होंने अनेक अवसरों पर उनके साथ यात्रायें की। बरानाबस ने अपना समय, उर्जा तथा प्रेम द्वारा पौलुस का प्रोत्साहन किया। जब हम इस प्रकार लोगों के जीवन में उनके दुख-सुख के भागीदारी बनते है तो वह वास्तव में प्रोत्साहन कहलाता है
हम ईश्वर को उन सभी लोगों के लिये धन्यवाद दे जिनके प्रोत्साहन से हमें जीवन में आगे बढ सके हैं। बरनासब का जीवन हमें भी लोगों का प्रोत्साहन करने की शिक्षा तथा प्रेरणा देता है।
✍ -फादर रोनाल्ड वाँन, भोपाल
Barnabas was a Jew, born in Cyprus and named Joseph. First time we hear about him is that he sold his property, gave the proceeds to the Apostles, who gave him the name Barnabas, and lived in common with the earliest converts to Christianity in Jerusalem.(Acts 4:34-35). Barnabas was sent by the Church in Jerusalem to Antioch in Syria to oversee what was happening there. We are told: “When he came and saw the grace of God, he rejoiced, and he exhorted them all to remain faithful to the Lord with steadfast devotion” (Acts 11:23)
Barnabas is called the son of encouragement and his encouragement led to many people persevering in their faith. And Paul was one of the prominent persons who in particular was helped by Barnabas. It was Barnabas who persuaded the apostles to accept Paul as one among them. Paul and Barnabas travelled widely together and in Acts 14:22 we hear, “they put fresh heart into the disciples, encouraging them to persevere in the faith.”
By his encouragement Barnabas actually gives shape to Paul’s life. And he does that not from a distance or by some vague well-wishing but by staying with Paul; by accompanying and sharing his troubles. He accompanied Paul on many important occasions. He invested his time and love and energy in the person Paul. That is encouragement.
Let thank God for the people who invested in us, who encouraged us to be who we are. And let us pray that when the time comes, we too can be a Barnabas.
✍ -Rev. Fr. Ronald Vaughan, Bhopal