शुक्रवार, 09 फरवरी, 2024

सामान्य काल का पाँचवाँ सप्ताह

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📒 पहला पाठ: राजाओं का पहला ग्रन्थ 11:29-32;12:19

29) यरोबआम किसी दिन येरूसालेम से निकल कर कहीं जा रहा था कि रास्तें में उसे शिलो का नबी अहीया मिला। वे दोनों मैदान में अकेले थे।

30) अहीया एक नयी चादर पहने हुए था। उसने अपनी चादर के बारह टुकड़े किये

31) और यरोबआम से कहा, ‘‘दस टुकड़े ले लो; क्योंकि इस्राएल का प्रभु-ईश्वर यह कहता है- मैं सुलेमान के राज्य के दस वंश उसके हाथ से छीन कर तुम्हें देता हूँ।

32) मेरे सेवक दाऊद और उस येरुसालेम के कारण जिसे मैंने इस्राएल के सब वंशों में से चुना था, वह एक ही वंश रख सकता है।

19) इस प्रकार इस्राएल दाऊद के घराने से अलग हो गया और आज तक ऐसा ही है।

📙 सुसमाचार : सन्त मारकुस 7:31-37

31) ईसा तीरूस प्रान्त से चले गये। वे सिदोन हो कर और देकापोलिस प्रान्त पार कर गलीलिया के समुद्र के पास पहुँचे।

32) लोग एक बहरे-गूँगे को उनके पास ले आये और उन्होंने यह प्रार्थना की कि आप उस पर हाथ रख दीजिए।

33) ईसा ने उसे भीड़ से अलग एकान्त में ले जा कर उसके कानों में अपनी उँगलियाँ डाल दीं और उसकी जीभ पर अपना थूक लगाया।

34) फिर आकाश की ओर आँखें उठा कर उन्होंने आह भरी और उससे कहा, ’’एफ़ेता’’, अर्थात् ’’खुल जा’’।

35) उसी क्षण उसके कान खुल गये और उसकी जीभ का बन्धन छूट गया, जिससे वह अच्छी तरह बोला।

36) ईसा ने लोगों को आदेश दिया कि वे यह बात किसी से नहीं कहें, परन्तु वे जितना ही मना करते थे, लोग उतना ही इसका प्रचार करते थे।

37) लोगों के आश्चर्य की सीमा न रही। वे कहते थे, ’’वे जो कुछ करते हैं, अच्छा ही करते है। वे बहरों को कान और गूँगों को वाणी देते हैं।’’

📚 मनन-चिंतन

मारकुस 7:31-37 से आज के सुसमाचार में हम येसु की करुणा और चंगा करने वाले स्पर्श का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखते हैं। एक बहरा आदमी, जिसकी बोलने में अड़चन थी, येसु के पास लाया जाता है, और हमारे प्रभु उसे अलग ले जाते हैं, भीड़ से दूर। यह कार्य, व्यक्तिगत इशारा, हमें ईश्वर के साथ हमारे संबंध में व्यक्तिगत ध्यान के महत्व को सिखाता है। जब येसु उस आदमी के कानों में अपनी उंगलियां डालते हंं और लार से उसकी जीभ को छूते हैं, तो एक गहरा संबंध स्थापित होता है। यह शारीरिक मुलाकात हमें यह बताती है कि जब हम येसु को अपने जीवन के घायल हिस्सों को स्पर्श करने की अनुमति देते हैं, तब गहरी चंगाई होती है। येसु स्वर्ग की ओर देखते हैं, अपने शक्ति के स्रोत को स्वीकार करते हुए, हमारे लिए एक याद दिलाने वाला है कि हमें ईश्वर की ओर कृतज्ञता और निर्भरता के साथ अपने हृदय को उठाना चाहिए। उस आदमी की सुनने और बोलने की चंगाई हमें याद दिलाती है कि विश्वास में सुनना और घोषणा करना दोनों शामिल हैं। क्या हम वास्तव में अपने जीवन में ईश्वर के वचन को सुन रहे हैं? और क्या हम अपने विश्वास को दूसरों के साथ साझा करने में साहसी हैं? यह सुसमाचार हमें ईश्वर की आवाज को सुनने के लिए अपने कान खोलने और उसकी सत्य की साहस के साथ घोषणा करने अपने होंठों को खोलने की चुनौती देता है। आज का सुसमाचार हमें अपने जीवन में येसु के चंगा करने वाले स्पर्श की तलाश करने का आह्वान करता है, उसके वचन को ध्यान से सुनने का, और अपने विश्वास को विनम्रता के साथ साझा करने का। हमें येसु की परिवर्तन करने वाली शक्ति के लिए खुले रहना चाहिए, जो हमें पूर्ण बनाने के लिए स्पर्श की करती है और हमें उसके प्रेम के गवाह बनने के लिए सशक्त बनाती है। हमारी इच्छा है कि हमारी येसु के साथ मुलाकातें हमारा विश्वास गहरा करें और हमें उस गहरी चंगाई का अनुभव कराये जो वह कृपापूर्वक प्रदान करता है।

- फादर पॉल राज (भोपाल महाधर्मप्रान्त)


📚 REFLECTION

In today’s Gospel from Mark 7:31-37, we witness a powerful demonstration of Jesus’ compassion and healing touch. A deaf man with a speech impediment is brought to Jesus, and our Lord takes him aside, away from the crowd. This act, an intentional and personal gesture, teaches us the importance of individual attention in our relationship with God. As Jesus places His fingers in the man’s ears and touches his tongue with saliva, a profound connection is established. This physical encounter signifies the deeper healing that occurs when we allow Christ to touch the wounded parts of our lives. Jesus looks up to heaven, acknowledging His source of power, a reminder for us to lift our hearts in gratitude and dependence on God.

The healing of the man’s hearing and speech reminds us that faith involves both listening and proclaiming. Are we truly listening to the Word of God in our lives? And are we bold in sharing our faith with others? This Gospel challenges us to open our ears to God’s voice and to speak His truth with courage.

Today’s Gospel calls us to seek the healing touch of Jesus in our lives, to listen attentively to His word, and to share our faith with humility. May we be open to the transformative power of Christ, allowing His touch to make us whole and empowering us to be witnesses of His love in the world.

-Fr. Paul Raj (Bhopal Archdiocese)

📚 मनन-चिंतन-2

इस ब्यक्ति के सुनने या संवाद करने में असमर्थता ने उसे जीवन से अलग कर दिया था। येसु ने उसकी दुनिया फिर से खोल दिया। आध्यात्मिक बहरापन अलग नहीं है। जब हम ईश्वर को नहीं सुन सकते, तो हम अनिवार्य रूप से अपनी दिशा खो देते हैं। हम अपने लिए ईश्वर की इच्छा से दूर हो जाते हैं। हमें अपने बहरेपन को आध्यात्मिक रूप से ठीक करने की आवश्यकता है ताकि हम अपने जीवन में ईश्वर के वचन को समझ सकें।यह दूसरे लोग थे जो उसे येसु के पास लाए। ये अच्छी इरादे वाले लोग थे जिन्होंने "येसु से उस पर हाथ रखने की प्रार्थना की"। हमारे साथ होने वाली बहुत सी अच्छी चीजें हमारी ओर से दूसरों की अच्छे इरादे और प्रार्थना से आती हैं। यह जरुरतमंद लोगों के लिए करुणा दिखाने का एक सबक भी है। हमें अपने कार्यों और करुणा के द्वारा लोगों को येसु के पास लाने की आवश्यकता है।

- फादर संजय कुजूर एस.वी.डी


📚 REFLECTION

This man’s inability to hear or communicate had cut him off from life. Jesus opens out his world again. Spiritual deafness is no different. When we can not hear God, we inevitably lose our direction. We fall away from God’s will for us. We need spiritually healing of our deafness so that we can understand God’s Word in our lives. It was others who brought him to Jesus. It was these people of good will who “begged him to lay his hand on him”. Many of the good things that happen to us come from the good will and prayers of others on our behalf. It is also a lesson to show compassion for people needing help. We need to bring people to Jesus through our actions and compassion.

-Fr. Sanjay Kujur SVD

📚 मनन-चिंतन - 3

आज का सुसमाचार हमें उत्पत्ति ग्रन्थ की सृष्टि के दृश्य को याद करने के लिए मजबूर करता है। ईश्वर के सृजनात्मक शब्द "उत्पन्न हो जाये" के द्वारा जो उन्होंने इरादा किया था उसे पूरा किया। ईसायाह 55: 10-11 में हम पढ़ते हैं, "जिस तरह पानी और बर्फ़ आकाश से उतर कर भूमि सींचे बिना, उसे उपजाऊ बनाये और हरियाली से ढके बिना वहाँ नहीं लौटते, जिससे भूमि बीज बोने वाले को बीज और खाने वाले को अनाज दे सके, उसी तरह मेरी वाणी मेरे मुख से निकल कर व्यर्थ ही मेरे पास नहीं लौटती। मैं जो चाहता था, वह उसे कर देती है और मेरा उद्देश्य पूरा करने के बाद ही वह मेरे पास लौट आती है। येसु के मुख से निकला शक्तिशाली शब्द "एफ़ेता" बहरे और गूंगे आदमी के कान खोल देता है। उसकी जीभ का बन्धन छूट जाती है जिससे वह अच्छे से बोलने लगा। हम ईश्वर के वचनों की शक्ति को स्वीकार करें।

-फादर फ्रांसिस स्करिया


📚 REFLECTION

Today’s gospel passage forces us to recall the creation scene of the Book of Genesis. The creative words of God “let there be” accomplished what they intended. In Is 55:10-11 we read, “For as the rain and the snow come down from heaven, and do not return there until they have watered the earth, making it bring forth and sprout, giving seed to the sower and bread to the eater, so shall my word be that goes out from my mouth; it shall not return to me empty, but it shall accomplish that which I purpose, and succeed in the thing for which I sent it.” The mighty word “Ephphatha” from the mouth of Jesus opens the ears of the deaf and dumb man and loosens his tongue. Let us learn to acknowledge the power of the Word of God.

-Fr. Francis Scaria