काथलिक कलीसिया में हुक्कुम पर्व के दिन मिस्सा बलिदान में भाग लेना हर विश्वासी के लिए अनिवार्य है तथा उस दिन अनावश्यक कामों से दूर रहना चाहिए। कलीसियाई नियम संहिता के कैनोन 1246, अनुछेद 1 के अनुसार काथलिक कलीसिया में रविवारों के अलावा, दस हुक्कुम पर्व हैं। वे हैं – (1) क्रिसमस, (2) प्रभु प्रकाश, (3) स्वर्गारोहण, (4) ख्रीस्त के पवित्रतम शरीर और रक्त, (5) ईशमाता मरियम, (6) निष्कलंक गर्भागमन, (7) माता मरियम का उग्रहण (स्वर्गारोपण), (8) संत यूसुफ़, (9) संत पेत्रुस और पौलुस, (10) सब संत। कैनोन 1246, अनुछेद 2 के अनुसार प्रेरितिक धर्मासन (Holy See) की अनुमति करने के बाद धर्माध्यक्षों की समिति इनमें कुछ पर्वों को अपने क्षेत्र के लिए हुक्कुम पर्व की सूचि से हटा सकती है। भारत में (1) क्रिसमस और (2) माता मरियम का उग्रहण (स्वर्गारोपण) हुक्कुम पर्व माने जाते हैं। प्रभु प्रकाश, स्वर्गारोहण और ख्रीस्त के पवित्रतम शरीर और रक्त के पर्व भारत में इतवार को ही मनाये जाते हैं। ईशमाता मरियम, निष्कलंक गर्भागमन, संत यूसुफ़, संत पेत्रुस और पौलुस और सब संतों के त्योहारों को भारत में हुक्कुम पर्वों की सूचि से हटा दिया गया है।
On a Day of Obligation, a Catholic believer is obliged to participate in the Holy Mass and to avoid unnecessary works. Canon 1246 §1 of the Code of Canon Law prescribes ten days of obligation besides Sundays. They are (1) the Nativity of our Lord Jesus Christ, (2) the Epiphany, (3) the Ascension, (4) the Body and Blood of Christ, (5) Holy Mary the Mother of God, (6) her Immaculate Conception, (7) her Assumption, (8) Saint Joseph, (9) Saint Peter and Saint Paul the Apostles, and (10) All Saints. §2 of the same Canon says, "With the prior approval of the Apostolic See, however, the conference of bishops can suppress some of the holy days of obligation or transfer them to a Sunday." In India, (1) Christmas and (2) the Feast of the Assumption of Our Lady are observed as days of obligation. Three feasts– the Epiphany of Our Lord, the Ascension of Christ and the feast of the Body and Blood of Christ – have been transferred to Sunday . The other five solemnities- Mary, Mother of God, the Immaculate Conception, St. Joseph, the Apostles Peter and Paul, and All Saints – are not feast days of obligation in India.