पास्का का छठवाँ सप्ताह - सोमवार



पहला पाठ : प्रेरित-चरित 16:11-15

11) त्रोआस से चल कर हम नाव पर सीधे समाथ्राके, दूसरे दिन नेआपोलिस

12) और वहाँ से फिलिप्पी पहुँचे। फिलिप्पी मकेदूनिया प्रान्त का मुख्य नगर और रोमन उपनिवेश है। हम कुछ दिन वहाँ रहे।

13) विश्राम के दिन हम यह समझ कर शहर के बाहर नदी के तट आये कि वहाँ कोई प्रार्थनागृह होगा। हम बैठ गये और वहाँ एकत्र स्त्रियों से बातचीत करते रहे।

14) सुनने वाली महिलाओं में एक का नाम लुदिया था और वह थुआतिरा नगर की रहने वाली थी। वह बैंगनी कपड़ों का व्यापार करती और ईश्वर पर श्रद्धा रखती थी। प्रभु ने उसके हृदय का द्वार खोल दिया और उसने पौलुस की शिक्षा स्वीकार कर ली।

15) सपरिवार बपतिस्मा ग्रहण करने के बाद लुदिया ने हम से यह अनुरोध किया, ’’आप लोगों ने माना है कि मैं सचमुच प्रभु में विश्वास करती हूँ, तो आइए, मेरे यहाँ ठहरिए’’। और उसने इसके लिए बहुत आग्रह किया।

सुसमाचार : योहन 15:26-16:4

15:26) जब वह सहायक, पिता के यहाँ से आने वाला वह सत्य का आत्मा आयेगा, जिसे मैं पिता के यहाँ से तुम लोगो के पास भेजूगाँ तो वह मेरे विषय में साक्ष्य देगा।

27) और तुम लोग भी साक्ष्य दोगे, क्योंकि तुम प्रारंभ से मेरे साथ रहे हो।

16:1) मैंने तुम लोगो से यह इसीलिये कहा है कि तुम विचलित नहीं हो।

2) वे तुम्हें सभागृहों से निकाल देंगे। इतना ही नहीं, वह समय आ रहा है, जब तुम्हारी हत्या करने वाला यह समझेगा कि वह ईश्वर की सेवा कर रहा है।

3) वे यह सब इसीलिये करेंगे कि उन्होंने न तो पिता को पहचाना है और न मुझ को।

4) मैंने तुम लोगों से यह इसलिये कहा है कि समय आने पर तुम्हें यह स्मरण रहे कि मैंने तुम्हें पहले ही सचेत किया था।

📚 मनन-चिंतन

प्रभु येसु ने इस संसार से जाने से पूर्व अपने शिष्यों को एक सहायक भेजने की प्रतीज्ञा की थी। वह सहायक कोई ओर नहीं परंतु पवित्र आत्मा है, सत्य का आत्मा जो प्रभु येसु के विषय में साक्ष्य देता है।

पवित्र आत्मा हम सभी के लिए एक सहायक के रूप में दिया गया है परंतु हममें से अधिकतर लोग उस सहायक को अपने जीवन में कार्य करने नहीं देते इस कारण हम येसु को पहचान नहीं पाते और उनको अपने जीवन में साक्ष्य नहीं दे पाते। पवित्र आत्मा उतरने से पूर्व शिष्य डरें हुए थे, प्रभु के वचनों को सहीं तरह से नहीं समझ पाते थे, पवित्र आत्मा के आगमन के बाद हीं शिष्यों ने प्रभु की कहीं हुई हर बात को समझा तथा निडरता पूर्वक येसु का साक्ष्य लोंगों के सामने प्रकट किया।

आज के युग में कलीसिया हर प्रकार से सम्पन्न है परंतु कमी है तो सिर्फ पवित्र आत्मा को कार्यांवित करने की। आईये हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि जो पवित्र आत्मा का वरदान हमने दृढकरण संस्कार द्वारा ग्रहण किया है हम उनको पूर्ण रीति से समझें और पवित्र आत्मा को अपने जीवन में कार्य करने दें। आमेन!

फ़ादर डेनिस तिग्गा

📚 REFLECTION


Before leaving, Jesus assured the disciples of sending the helper to them. That helper is none other but Holy Spirit himself, the Spirit of truth who witnesses Lord Jesus.

We have received the Holy Spirit as a helper but many of us do not allow the Holy Spirit to work in our lives that is the reason we do not recognize Jesus and couldn’t be able to give his witness through our lives. Before descending of the Holy Spirit the disciples were afraid, were not able to understand Jesus’ words fully; it is after the coming of the Holy Spirit the disciples understood the meaning of every word spoken by Jesus and gave the witness of Jesus with boldness.

In present time the Church is affluent with many things but only thing which she lacks is allowing the Holy Spirit to work. Let’s pray to the Lord the gift of Holy Spirit which we received during the time of Sacrament of Confirmation, we may understand the mystery of it in fuller sense and allow the Holy Spirit to work in our lives. Amen!

-Fr. Dennis Tigga


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!