चक्र -ब - चालीसे का तीसरा इतवार



पहला पाठ : निर्गमन ग्रन्थ 20:1-17

1) ईश्वर ने मूसा से यह सब कहा,

2) ''मैं प्रभु तुम्हारा ईश्वर हूँ। मैं तुमको मिस्र देश से गुलामी के घर से निकाल लाया।

3) मेरे सिवा तुम्हारा कोई ईश्वर नहीं होगा।

4) ''अपने लिये कोई देव मूर्ति मत बनाओ। ऊपर आकाश में या नीचे पृथ्वी तल पर या पृथ्वी के नीचे के जल में रहने वाले किसी भी प्राणी अथवा वस्तु का चित्र मत बनाओ।

5) उन मूर्तियों को दण्डवत कर उनकी पूजा मत करो; क्योंकि मैं प्रभु, तुम्हारा ईश्वर, ऐसी बातें सहन नहीं करता जो मुझ से बैर करते हैं, मैं तीसरी और चौथी पीढ़ी तक उनकी सन्तति को उनके अपराधों का दण्ड देता हूँ।

6) जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी आज्ञाओं का पालन करते है मैं हजार पीढ़ियों तक उन पर दया करता हूँ।

7) प्रभु अपने ईश्वर का नाम व्यर्थ मत लो; क्योंकि जो व्यर्थ ही प्रभु का नाम लेता है, प्रभु उसे अवश्य दण्डित करेगा।

8) विश्राम-दिवस को पवित्र मानने का ध्यान रखो।

9) तुम छः दिनों तक परिश्रम करते रहो और अपना सब काम करो;

10) परन्तु सातवाँ दिन तुम्हारे प्रभु ईश्वर के आदर में विश्राम का दिन है। उस दिन न तो तुम कोई काम करो न तुम्हारा पुत्र, न तुम्हारी पुत्री, न तुम्हारा नौकर, न तुम्हारी नौकरानी, न तुम्हारे चौपाये और न तुम्हारे शहर में रहने वाला परदेशी।

11) छः दिनों में प्रभु ने आकाश, पृथ्वी, समुद्र और उन में से जो कुछ है वह सब बनाया है और उसने सातवें दिन विश्राम किया। इसलिए प्रभु ने विश्राम दिवस को आशिष दी है और उसे पवित्र ठहराया है।

12) अपने माता-पिता का आदर करों जिससे तुम बहुत दिनों तक उस भूमि पर जीते रहो, जिसे तुम्हारा प्रभु ईश्वर तुम्हें प्रदान करेगा।

13) हत्या मत करो।

14) व्यभिचार मत करो।

15) चोरी मत करो।

16) अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी गवाही मत दो। अपने पड़ोसी के घर-बार का लालच मत करो।

17) न तो अपने पड़ोसी की पत्नी का, न उसके नौकर अथवा नौकरानी का, न उसके बैल अथवा गधे का - उसकी किसी भी चीज का लालच मत करो।''

दूसरा पाठ : कुरिन्थियों के नाम सन्त पौलुस का पहला पत्र 1:22-25

22) यहूदी चमत्कार माँगते और यूनानी ज्ञान चाहते हैं,

23) किन्तु हम क्रूस पर आरोपित मसीह का प्रचार करते हैं। यह यहूदियों के विश्वास में बाधा है और गै़र-यहूदियों के लिए ’मूर्खता’।

24) किन्तु मसीह चुने हुए लोगों के लिए, चाहे वे यहूदी हों या यूनानी, ईश्वर का सामर्थ्य और ईश्वर की प्रज्ञा है;

25) क्योंकि ईश्वर की ’मूर्खता’ मनुष्यों से अधिक विवेकपूर्ण और ईश्वर की ’दुर्बलता’ मनुष्यों से अधिक शक्तिशाली है।

सुसमाचार : सन्त योहन 2:13-25

13) यहूदियों का पास्का पर्व निकट आने पर ईसा येरुसालेम गये।

14) उन्होंने मन्दिर में बैल, भेड़ें और कबूतर बेचने वालों को तथा अपनी मेंज़ों के सामने बैठे हुए सराफों को देखा।

15) उन्होंने रस्सियों का कोड़ा बना कर भेड़ों और बेलों-सहित सब को मन्दिर से बाहर निकाल दिया, सराफों के सिक्के छितरा दिये, उनकी मेजे़ं उलट दीं

16) और कबूतर बेचने वालों से कहा, ‘‘यह सब यहाँ से हटा ले जाओ। मेरे पिता के घर को बाजार मत बनाओ।’’

17) उनके शिष्यों को धर्मग्रन्थ का यह कथन याद आया- तेरे घर का उत्साह मुझे खा जायेगा।

18) यहूदियों ने ईसा से कहा, ‘‘आप हमें कौन-सा चमत्कार दिखा सकते हैं, जिससे हम यह जानें कि आप को ऐसा करने का अधिकार है?’’

19) ईसा ने उन्हें उत्तर दिया, ‘‘इस मन्दिर को ढा दो और मैं इसे तीन दिनों के अन्दर फिर खड़ा कर दूँगा’’।

20) इस पर यहूदियों ने कहा, ‘‘इस मंदिर के निर्माण में छियालीस वर्ष लगे, और आप इसे तीन दिनों के अन्दर खड़ा कर देंगे?’’

21) ईसा तो अपने शरीर के मन्दिर के विषय में कह रहे थे।

22) जब वह मृतकों में से जी उठे, तो उनके शिष्यों को याद आया कि उन्होंने यह कहा था; इसलिए उन्होंने धर्मग्रन्ध और ईसा के इस कथन पर विश्वास किया।

23) जब ईसा पास्का पर्व के दिनों में येरुसालेम में थे, तो बहुत-से लोगों ने उनके किये हुए चमत्कार देख कर उनके नाम में विश्वास किया।

24) परन्तु ईसा को उन पर कोई विश्वास नहीं था, क्योंकि वे सब को जानते थे।

25) इसकी ज़रूरत नहीं थी कि कोई उन्हें मनुष्य के विषय में बताये। वे तो स्वयं मनुष्य का स्वभाव जानते थे।

📚 मनन-चिंतन

आज के पहले पाठ में पुराना विधान के दस नियमों के बारे में हम सुनते है। ईश्वर ने इस्राएली जनता को मिस्र देश की गुलामी से बाहर लाने के बाद सीनाई पर्वत पर उनको ये दस नियम प्रदान करते है। यहॉ पर ईश्वर यह कहना चाहते है कि एक राष्ट्र की गुलामी से बाहर आने से एक व्यक्ति स्वतंत्र नहीं होते है, बल्कि एक व्यक्ति उस समय पूर्ण रुप से स्वतंत्र होते है जब वह ईश्वर के नियमों का पालन करते है। इसलिए ईश्वर ने इस्राएलि जनता को दस नियमों को प्रदान किया।

आज के सुसमाचार में हम पढते है कि येसु ने येरुसालेम मंदिर में प्रवेश करते हुए रस्सियों का कोड़ा बना कर भुड़ों और बैलों-सहित सब को मन्दिर से बाहार निकाल दिये, उनकी मेजें़ उलट दीं और कबूतर बेचने वालों से कहा, यह सब यहॉ से हटा ले जाओ। येसु ने यह सब इसलिए किया क्योंकि उन लोगों ने मंदिर को बाजार बना दिया था। और यह पहली आज्ञा के विरु़द्ध पाप है। येसु अपनी शिक्षा में आज्ञाओ का पालान करने का महत्व लोगों को समझाते हुए हम पढते है। जब एक धनी युवक येसु से पूछता है - भले गुरु अनन्त जीवन प्राप्त करने केलिए मुझे क्या करना होगा? तब येसु उनसे कहते है आज्ञाओ का पालन करो। (मारकुस 10:17-19) संत मत्ती के सुसमाचार में येसु कहते है यह न समझो कि मैं संहिता अथवा नबियों के लेखों को रद्व करने आया हॅू। उन्हें रद्व करने नहीं, बल्कि पूरा करने आया हॅू (मत्ती 5:17)। एक बार जब येसु से पूछा गया कि संहिता में सब से बड़ी आज्ञा कौन-सी है? तब येसु ने कहा कि अपने प्रभु-ईश्वर को अपने सारे ह्रदय, अपनी सारी आत्मा और अपनी सारी बुद्धि से प्यार करो। यह सब से बड़ी और पहली आज्ञा है। दूसरी आज्ञा इसी के सदृश है - अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार करो। इन्हीं दो आज्ञाओं पर समस्त संहिता और नबियों की शिक्ष अवलम्बित हैं। (मत्ती 22:36-40) येसु ने यह भी कहा कि अगर तुम मुझे प्यार करेगे, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे (योहन 14:15)

स्तोत्रकार कहते है - मैंने तेरी शिक्षा अपने ह्रदय में सुरक्षित रखीए जिससे मैं तेरे विरुद्ध पाप न करुॅ। (स्तोत्र 119:11) क्योंकि पाप तो आज्ञा का उल्लंघन है। (1योहन 3:4) ईश्वर योशुआ से कहते है - संहिता के इस ग्रन्थ की चरचा करते कहो। दिन-रात उसका मनन करो, जिससे उस में जो कुछ लिखा है, तुम उसका सावधानी से पालन करो। इस तरह तुम उन्नति करते रहोगे और अपने सब कार्यें में सफलता प्राप्त करोगे। (योशुआ 1:8) इसलिए हम हमारे जीवन में उन्नती हासिल करने केलिए और सफलता प्रप्त करने केलिए आज्ञाओं का पालान करते हुए जीवन बिताये।


-फादर शैलमोन आन्टनी


📚 REFLECTION


In today’s first reading we hear about the ten commandments of God. God after having set the Israelites free from Egypt, gives them ten commandments. God is trying to tell them that a person does not become really free when he comes out of slavery, but he/she becomes really free only when he/she follows the commandments of God. That’s why God gave them the commandments.

In today Gospel we read that Jesus making a whip of cords, he drives all those who were selling cattle, sheep, and doves and the money changers from the temple. He tells them take these things out of here. Stop making my Father’s house a market place. This is the violation of the first commandment therefore Jesus corrects them. We can see Jesus always teaches about the importance of following the commandments of God. In Mk 10:17-19 when a rich young man asks Jesus what should be do in order to inherit eternal life, to him Jesus says to obey the commandments. In Mt 5:17 Jesus says do not think that I have come to abolish the law or the prophets; I have come not to abolish but to fulfill. Once Jesus was asked which is the greatest commandment in the law and Jesus answers that love your God with all your heart, with all your soul, with all your mind and with all your strength and love your neighbor as yourself. Jesus also says in Jn 14:15 that if you love me you will obey my commandments. Thus in many places we see Jesus giving importance to the commandments.

The commandments help us not to commit sin. Ps 119:11 I treasure your word in my heart so that I may not sin against you. 1Jn 3:4 says sin is lawlessness. God says to Joshua 1:8 this book of the law shall not depart out of your mouth; you shall meditate on it day and night, so that you may be careful to act in accordance with all that is written in it. For then you shall make your way prosperous, and then you shall be successful. So let us obey the commandments of God in order to grow in our life as the lord wants.

-Fr. Shellmon Antony


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!