चक्र ’अ’ - वर्ष का छब्बीसवाँ समान्य इतवार



📒 पहला पाठ : एज़ेकिएल का ग्रन्थ 18:25-28

25) “तुम लोग कहते हो कि प्रभु का व्यवहार न्यायसंगत नहीं हैं। इस्राएलियो! मेरी बात सुनो। क्या मेरा व्यवहार न्यायसंगत नहीं है? क्या यह सही नहीं है कि तुम्हारा ही व्यवहार न्यायसंगत नहीं हैं।

26) यदि कोई भला मनुय अपनी धार्मिकता त्याग कर अधर्म करने लगता और मर जाता है, तो वह अपने पाप के कारण मरता है।

27) और यदि कोई पापी अपना पापमय जीवन त्याग कर धार्मिकता और न्याय के पथ पर चलने लगता है, तो वह अपने जीवन को सुरक्षित रखेगा।

28) यदि उसने अपने पुराने पापों को छोड़ देने का निश्चय किया है, तो वह अवश्य जीवित रहेगा, मरेगा नहीं।

📕 दूसरा पाठ: फ़िलिप्पियों 2:1-11

1) यदि आप लोगों के लिए मसीह के नाम पर निवेदन तथा प्रेमपूर्ण अनुरोध कुछ महत्व रखता हो और आत्मा में सहभागिता, हार्दिक अनुराग तथा सहानुभूति का कुछ अर्थ हो,

2) तो आप लोग एकचित? एक हृदय तथा एकमत हो कर प्रेम के सूत्र में बंध जायें और इस प्रकार मेरा आनन्द परिपूर्ण कर दें।

3) आप दलबन्दी तथा मिथ्याभिमान से दूर रहें। हर व्यक्ति नम्रतापूर्वक दूसरों को अपने से श्रेष्ठ समझे।

4) कोई केवल अपने हित का नहीं, बल्कि दूसरों के हित का भी ध्यान रखे।

5) आप लोग अपने मनोभावों को ईसा मसीह के मनोभावों के अनुसार बना लें।

6) वह वास्तव में ईश्वर थे और उन को पूरा अधिकार था कि वह ईश्वर की बराबरी करें,

7) फिर भी उन्होंने दास का रूप धारण कर तथा मनुष्यों के समान बन कर अपने को दीन-हीन बना लिया और उन्होंने मनुष्य का रूप धारण करने के बाद

8) मरण तक, हाँ क्रूस पर मरण तक, आज्ञाकारी बन कर अपने को और भी दीन बना लिया।

9) इसलिए ईश्वर ने उन्हें महान् बनाया और उन को वह नाम प्रदान किया, जो सब नामों में श्रेष्ठ है,

10) जिससे ईसा का नाम सुन कर आकाश, पृथ्वी तथा अधोलोक के सब निवासी घुटने टेकें

11) और पिता की महिमा के लिए सब लोग यह स्वीकार करें कि ईसा मसीह प्रभु हैं।

📙 सुसमाचार : सन्त मत्ती 21:28-32

28) ’’तुम लोगों का क्या विचार है? किसी मनुष्ष्य के दो पुत्र थे। उसने पहले के पास जाकर कहा, ’बेटा जाओ, आज दाखबारी में काम करो’।

29) उसने उत्तर दिया, ’मैं नहीं जाऊँगा’, किन्तु बाद में उसे पश्चात्ताप हुआ और वह गया।

30) पिता ने दूसरे पुत्र के पास जा कर यही कहा। उसने उत्तर दिया, ’जी हाँ पिताजी! किन्तु वह नहीं गया।

31) दोनों में से किसने अपने पिता की इच्छा पूरी की?’’ उन्होंने ईसा को उत्तर दिया, ’’पहले ने’’। इस पर ईसा ने उन से कहा, ’’मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ- नाकेदार और वैश्याएँ तुम लोगों से पहले ईश्वर के राज्य में प्रवेश करेंगे।

32) योहन तुम्हें धार्मिकिता का मार्ग दिखाने आया और तुम लोगों ने उस पर विश्वास नहीं किया, परंतु नाकेदारों और वेश्यायों ने उस पर विश्वास किया। यह देख कर तुम्हें बाद में भी पश्चात्ताप नहीं हुआ और तुम लोगों ने उस पर विश्वास नहीं किया।

📚 मनन-चिंतन

हम उन लोगों को महत्व देते हैं जो हमारी बात रखते हैं। हम उन लोगों की सराहना करते हैं जो अपने वादों पर खरे उतरते हैं। प्रभु भी हमारे द्वारा किए गए वादों पर खरा उतरने के हमारे प्रयासों की सराहना करता है। आज के सुसमाचार के दृष्टांत में येसु ने बताते हैं बोला, कि दो पुत्रों मेसे एक ने अपने पिता से किया हुआ वादा नहीं निभाया। उसने दाख की बारी में काम करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। वह उनके वचन का पक्का नहीं था। दूसरा बेटा विपरीत दिशा में चला गया; उन्होंने शुरू में कहा नहीं, लेकिन फिर इसके बारे में सोच-विचार किया और वही किया जो उनसे पूछा गया था। हम शायद लोगों में उस गुणवत्ता की भी सराहना करते हैं, एक प्रारंभिक निर्णय पर प्रतिबिंबित करने की क्षमता और बेहतर करने के लिए, मन का परिवर्तन, दिल का परिवर्तन। प्रभु हममें उसी गुण की सराहना करते हैं, बेहतरी के लिए मन और हृदय में बदलाव के लिए खुलापन। जब प्रभु कहते हैं और हम उनका कहना नहीं मानते तो प्रभु हमारे मन परिवर्तन तक इंतज़ार करते हैं कि हम मन बदलकर फिर से उनकी बात मानेंगे और उनके आदेशों का पलाउ करेंगे। प्रभु हमें अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया के बारे में बेहतर सोचने का समय देता है। जब हम हमारे एक नहीं को एक हाँ में बदल देते हैं तो यह ईश्वर को प्रसन्नता प्रदान करता है। हिंदी में एक कहावत है देर आये दुरुस्त आये। यदि हमने आज तक हमारे प्रभु के आदेशों के लिए ना कहा है तो प्रभु हमें याद रहे वो हमारा ईश्वर हमारे ना के हाँ में बदलने का इंतज़ार कर रहा है। हम अपने मनोभाव और विचारों को बदलें व येसु की बातों को हाँ कहना सीखें। आमेन।

- फादर प्रीतम वसुनिया (इन्दौर धर्मप्रांत)


📚 REFLECTION

We value those who listen to us. We appreciate those who live up to their promises. The Lord also appreciates our efforts to live up to our promises. In the parable of today's gospel, Jesus states that one of the two sons did not keep the promise made to his father. He promised to work in the vineyard, but did not. He was not sure of his word. The second son went in the opposite direction; He initially said no, but then thought about it and did what he was asked. We probably also appreciate that quality in people, the ability to reflect on an initial decision and, for the better, a change of mind, a change of heart. God appreciates the same quality in us, openness to change in mind and heart for the better. When God says and we do not listen to Him, then He waits till we change our mind and turn back to Him with repentance and once again begin to listen to Him and obey his commands. Let us learn to always turn back to Jesus even if we fail keep our promises and obey his commands, for He always forgives. Amen

-Fr. Preetam Vasuniya (Indore Diocese)


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!