1) इसके बाद उसने मुझे स्फटिक-जैसे संजीवन जल की नदी दिखायी, जो ईश्वर और मेमने के सिंहासन से बह रही थी।
2) नगर के चौक के बीचोंबीच बहती हुई नदी के तट पर, दोनों ओर एक जीवन-वृक्ष था, जो बारह बार, हर महीने एक बार, फल देता था। उस पेड़ के पत्तों से राष्ट्रों की चिकित्सा होती है।
3) वहाँ कुछ भी नहीं रहेगा, जो अभिशाप के यौग्य हो। वहाँ ईश्वर और मेमने का सिंहासन होगा। उसके सेवक उसकी उपासना करेंगे,
4) वे उसे आमने-सामने देखेंगे और उसका नाम उनके माथे पर अंकित होगा।
5) वहाँ फिर कभी रात नहीं होगी। उन्हें दीपक या सूर्य के प्रकाश की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि प्रभु-ईश्वर उन्हें आलोकित करेगा और वे युग-युगों तक राज्य करेंगे।
6) उसने मुझ से कहा : ''ये बातें विश्वसनीय और सत्य हैं। जो नबियों को प्रेरित करता है, उस प्रभु-ईश्वर ने अपने दूत को भेजा है, जिससे वह अपने सेवकों को निकट भविष्य में होने वाली घटनाएं दिखायें।
7) ''देखो, मैं शीघ्र ही आऊँगा। धन्य है वह, जो इस पुस्तक की भविष्यवाणी का ध्यान रखता है!''
34) "सावधान रहो। कहीं ऐसा न हो कि भोग-विलास, नशे और इस संसार की चिन्ताओं से तुम्हारा मन कुण्ठित हो जाये और वह दिन फन्दे की तरह अचानक तुम पर आ गिरे;
35) क्योंकि वह दिन समस्त पृथ्वी के सभी निवासियों पर आ पड़ेगा।
36) इसलिए जागते रहो और सब समय प्रार्थना करते रहो, जिससे तुम इन सब आने वाले संकटों से बचने और भरोसे के साथ मानव पुत्र के सामने खड़े होने योग्य बन जाओ।"
आज जिस युग, जिस समय में हम जी रहें है, वह एक तैयारी का समय है जहॉं पर हम सभी को प्रभु येसु के दूसरे आगमन तक सावधान रहते हुए तैयार रहना है। इस बात को संत लूकस बहुत ही अच्छी तरह से आज के सुमाचार अध्याय 21ः34-36 में बताते हैं, वे कहते हैं, ‘‘सावधान रहो। कहीं ऐसा न हो कि भोग-विलास, नशे और इस संसार की चिन्ताओं से तुम्हारा मन कुण्ठित हो जाये और वह दिन फन्दे की तरह अचानक तुम पर आ गिरे, क्योंकि वह दिन समस्त पृथ्वी के सभी निवासियों पर आ पड़ेगा इसलिए जागते रहो और सब समय प्रार्थना करते रहो, जिससे तुम इन सब आने वाले संकटों से बचने और भरोसे के साथ मानव पुत्र के सामने खड़े होने योग्य बन जाओ।’’
यह वचन हम सभी से यह प्रश्न करता है कि जब मानव पुत्र आयेगा तो क्या हम अपने आपको उसके सामने खड़े होने योग्य पायेंगे। यदि हमें मानव पुत्र के सामने खड़े होने योग्य बनना है तो हमें भोग-विलास, नशे और इस संसार की चिन्ताओं से दूर रहते हुए जागते रहने एवं प्रार्थनामय जीवन बिताने की जरूरत हैं। आईये इन बिंदुओं पर हम मनन चिंतन करें।
संसार की वस्तुएॅं हमें हमारे उपयोग तथा हमारी सहायता हेतु प्रदान की गई है परंतु जब हम उनका अत्यधिक या जरूरत से ज्यादा उपयोग करने लग जाते है तो वह भोग-विलास मंे परिवर्तित हो जाता है। नशा- नशा एक ऐसी प्रवृत्ति है जो हमारे सोचने समझने की शक्ति को कम कर देता है और कोई कोई उस नशे में इतने लिप्त हो जाते है कि कहॉं जा रहे है, क्या बोल रहें है, क्या कर रहें हैं और उनका लक्ष्य क्या है सब भूल जाते है। नशा केवल मादक पादार्थ पीने से ही नहीं परंतु नशा कई प्रकार के हो सकते हैं- जैसे अमीरी का नशा, शौहरत का नशा, वासना का नशा, झूठी तारीफ पाने का नशा, काम का नशा, चोरी का नशा, झूठ बोलने का नशा, क्रोध का नशा इत्यादि-इत्यादि। संसार की चिंता-संसार की चिंता हमारा वर्तमान का समय हम से छीन लेती है जिस कारण हमें अभी क्या करना है हम वह न करके उस चिंता में डूब जाते हैं।
इन तीनों चीज़ो को छोड़कर हमें जागते रहने और प्रार्थना करने की जरूरत हैं- जागना अर्थात् पूरे होश और हवास में रहकर अपने कार्य करना, पूरे होश और सोच समझकर जींदगी के निर्णय लेना। शत्रु के हर बाण को जागते हुए ही सामना करना। जिस प्रकार संत पेत्रुस अपने पहले पत्र 5ः8-9 में कहते हैं, ’’आप संयम रखें और जागते रहें! आपका शत्रु, शैतान, दहाड़ते हुए सिंह की तरह विचरता है और ढूॅंढ़ता रहता है कि किसे फाड़ खाये। आप विश्वास में दृढ़ हो कर उसका सामना करें।’’ हमें प्रभु में विश्वास करने के साथ जागते रहने की जरूरत हैं। सब समय प्रार्थना करते रहना- सब समय प्रार्थना करते रहने का मतलब है निरंतर प्रभु से जुड़े रहना निरंतर प्रभु से रिश्ता बनाये रखना क्योंकि प्रार्थना का मतलब ही प्रभु से वार्तालाप कर एक रिश्ता बनाना है। हम प्रभु से तभी जुड़ सकते है जब हमारा मन, ह्दय, आत्मा, शरीर शुद्ध हों। हमें अपने आप को शुद्ध करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
आईये हम संसार की असारता को दूर रख कर विश्वास में दृढ़ बने तथा निरंतर अपने आप को मन वचन कर्मों से शुद्ध करते रहें जिससे हम भरोसे के साथ मानव पुत्र के सामने खड़े होने योग्य बन जायें। आमेन
✍ - फादर डेन्नीस तिग्गा
The era and the time in which we are living today is the time of preparing where we have to prepare ourselves by remaining alert till the second coming of Lord Jesus. St. Luke explains this very well in today’s gospel 21:34-36, “ Be on guard so that your hearts are not weighed down with dissipation and drunkenness and the worries of this life, and that day does not catch you unexpectedly, like a trap. For it will come upon all who live on the face of the whole earth. Be alert at all times, praying that you may have the strength to escape all these things that will take place, and to stand before the Son of Man.”
These verses question each one of us whether we will be able to stand before the Son of Man when He comes. If we want to make ourselves worthy to stand in front of the Son of Man then we have to be alert and live prayerful life by keeping away all the dissipation, drunkenness and worries of this life. Let’s reflect on these points.
The things of this world are given to us as a help or to use them properly but when we try to overuse them or too much long for them then it becomes an obsession or dissipation. Drunkenness is that which lessens the ability to think and understand and when someone is fully drunk or fully intoxicated then they do not know where they are going, what they are saying, what they are doing and takes themselves away from the goal and purpose of life. Intoxication or drunkenness is not only caused by drinking alcohol but one can be intoxicated by many things: like some can be intoxication by richness, intoxication of popularity, intoxication of lust, intoxication of false praise, intoxication of work, intoxication of stealing, intoxication of lies, intoxication of anger and so on and so forth. Worries of the life- worries of the life steals away our present time that instead of doing what we have to do at present we are lost in worries and how to solve the worries.
Leaving all these three things of the world we need to be alert and praying all the time. Alert means to do our work in full consciousness or to take the decisions of life in full consciousness and with full understanding. As St. Peter in his first letter 5:8-9 says, “Discipline yourselves, keep alert, like a roaring lion your adversary the devil prowls around, looking for someone to devour. Resist him, steadfast in your faith.” This tells us that we have to remain alert with our strong faith in Jesus. Praying- Praying means to remain united with God to live in the relationship with God because Prayer in itself means to establish a relationship with God through our daily conversation. We can be united to God only when our minds, hearts, bodies and souls are holy or purified. We have to always try all possible means in order to purify ourselves.
Let’s become strong in faith and continuously purify our minds, words and deeds by keeping away all the impermanence of this world so that we may be able to stand in faith when the Son of Man comes. Amen!
✍ -Fr. Dennis Tigga