वर्ष - 2, पच्चीसहाँ सप्ताह, शनिवार

📒 पहला पाठ : उपदेशक 11:9-12:8

9) युवक! अपनी जवानी में आनन्द मनाओं अपनी युवावस्था में मनोरंजन करो। अपने हृदय और अपनी आँखों की अभिलाषा पूरी करो, किन्तु याद रखो कि ईश्वर तुम्हारे आचरण का लेखा माँगेगा।

10) अपने हृदय से शोक को निकाल दो और अपने शरीर से कष्ट दूर कर दो, क्योंकि जीवन का प्रभात क्षणभंगुर है।

12:1) अपनी जवानी के दिनों में अपने सृष्टिकर्ता को याद रखों: बुरे दिनों के आने से पहले, उन वर्षों के आने से पहले, जिनके विषय में तुम कहोगे- "मुझे उन में कोई सुख नहीं मिला";

2) उस समय से पहले, जब सूर्य, प्रकाश, चन्द्रमा और नक्षत्र अन्धकारमय हो जायेंगे; और वर्षा के बाद बादल छा जायेंगे;

3) उस समय से पहले, जब घर के रक्षक काँपने लगेंगे, बलवानों का शरीर झुक जायेगा, चबाने वाले इतने कम होंगे कि अपना काम बन्द कर देंगे और जो खिड़कियों से झाँकती है वे धुँधली हो जायेगी ;

4) उस समय से पहले, जब बाहरी दरवाजे बन्द होंगे, चक्की की आवाज मन्द होगी, चिड़ियों की चहचहाहट धीमी पड़ जायेगी और सभी गीत मौन हो जायेंगे;

5) उस समय से पहले, जब ऊँचाई पर चढ़ने से डर लगेगा और सड़को पर खतरे-ही-खतरे दिखाई देंगे, जब बादाम का स्वाद फीका पड़ जायेगा, टिड्डियाँ नहीं पचेंगी और चटनी में रूचि नहीं रहेगी, क्योंकि मनुष्य परलोक सिधारने पर है और शोक मनाने वाले सड़क पर आ रहे हैं;

6) उस समय से पहले, जब चाँदी का तार टूट जायेगा और सोने का पात्र गिर पड़ेगा, जब घड़ा झरने के पास फूटेगा और कुएँ का पहिया टुकड़े-टुकड़े हो जायेगा;

7) उस समय से पहले, जब मिट्टी उस पृथ्वी में मिल जायेगी, जहाँ से वह आयी है और आत्मा ईश्वर के पास लौट जायेगी, जिसने उसे भेजा है।

8) उपदेशक कहता है: व्यर्थ ही व्यर्थ; सब कुछ व्यर्थ है।


सुसमाचार :लूकस 9:43b-45

सब लोग ईसा के कार्यों को देख कर अचम्भे में पड़ जाते थे; किन्तु उन्होंने अपने शिष्यों से कहा,

44) "तुम लोग मेरे इस कथन को भली भाँति स्मरण रखो-मानव पुत्र मनुष्यों के हवाले कर दिया जायेगा"।

45) परन्तु यह बात उनकी समझ में नहीं आ सकी। इसका अर्थ उन से छिपा रह गया और वे इसे नहीं समझ पाते थे। इसके विषय में ईसा से प्रश्न करने में उन्हें संकोच होता था।

📚 मनन-चिंतन

जीवन में बहुत कुछ है जो हम पूरी तरह से नहीं समझत पाते । दुख का अनुभव जीवन के उन रहस्यों में से एक है जिनसे हम थाह लेने के लिए कोशिश करते रहते हैं। घातक बीमारी, किसी को भी उनकी उम्र की परवाह किए बिना किसी भी समय अपना शिकार बना सकती है। आये दिन हम त्रासदियों और अनहोनी घटनाओं के बारे में सुनते हैं और यह देख कर हम आवाक रह जाते हैं कि ये सब निर्दोष क्यों बेमौत मारे जाते हैं। मानव दुःख हमारे लिए एक रहस्य बना हुआ है। हमारा कैथोलिक विश्वास हमें अपने दुख या किसी प्रियजन की पीड़ा से निपटने में मदद कर सकता है।

आज के सुसमाचार पाठ में, जब लोग येसु के महान कार्यों को देखकर विस्मित थे उन्हें एक बहुत शक्तिशाली व्यक्ति मानने लगे थे, उसी समय येसु अपने शिष्यों के सामने यह घोषणा करते हैं कि वे मनुष्यों के हवाले कर दिए जायेंगे और वे उन्हें मार डालेंगे। सुसमाचार हमें बतलाता है कि शिष्यों ने येसु की इस बात को समझा नहीं था, और वे उससे पूछने से डरते थे। वे समझ नहीं पा रहे थे कि ईश्वर का यह जन, जो इतने सारे लोगों द्वारा प्रशंसित था, दूसरों के हाथों कैसेअत्याचार सह सकता है। उन्होंने उसके अंतिम मुकाम या लक्ष्य के रहस्य को नहीं समझा, जो दुख और मृत्यु से घनिष्ठता से जुड़ा हुआ था। कोई इतना भला और निर्दोष जो की बहुत ही शक्तिशाली और चमत्कार करने वाला था कैसे वह उन लोगों के अधीन हो सकता है, जो उसे मरना चाहते थे? केवल येसु के पुनरुत्थान के बाद ही शिष्यों ने येसु के दुखभोग की प्रासंगिकता को समझा। उनकी मृत्यु उनके मिशन के प्रति उनकी प्रेममय निष्ठा का परिणाम थी। शायद, हम भी हमारे पुनरुत्थान के बाद के जीवन याने, अनंत काल के जीवन को निगाह में रखकर ही अपने जीवन में और दूसरों के जीवन में आने वाले दुखों के रहस्य को समझेंगे। इस बीच, पहला पाठ हमें विश्वास दिलाता है कि प्रभु हमारे बीच में निवास करने के लिए आए हैं और आग की दीवार की तरह हमारे चारों ओर हैं। हमारे अपने कलवारी अनुभव में, ईश्वर हमारे साथ हैं, जैसे कि ईश्वर येसु के साथ क्रूस पर थे। जब हम खुद को सबसे कमजोर अवस्था में पाते हैं, हमारा ईश्वर हमारे चारों ओर आग की दीवार की तरह उपस्थित रहता और हमारी रक्षा करता है।

- फादर प्रीतम वसुनिया (इन्दौर धर्मप्रांत)


📚 REFLECTION

There are many things in life that we do not fully understand. The experience of grief is one of the mysteries of life which we keep trying to fathom. A deadly disease can prey on anyone at any time, regardless of their age. Every day we hear about tragedies and unpleasant incidents and we are left stunned to see why the innocents are killed. Human grief remains a mystery to us. Our Catholic faith can help us deal with our suffering or the suffering of a loved one. In today's Gospel, when people were astonished to see the great works of Jesus, they considered Him to be a very powerful person, at the same time, Jesus announced to his disciples that he would be handed over to humans and that they would kill him. The gospel tells us that the disciples did not understand this, and they were afraid to ask him. They could not understand how this man of God, who was admired by so many people, could bear atrocities at the hands of others. They did not understand the secret of his final goal, which was intimately connected with suffering and death. How can someone so good and innocent who was very powerful and performed miracles be subject to those who wanted him dead? Only after the resurrection of Jesus did the disciples understand the relevance of the suffering of Jesus. His death was the result of his loving loyalty to his mission. Perhaps, we too will understand the mystery of the miseries that come in our lives and in the lives of others, when we understand the meaning of the life after death that is our resurrection. Meanwhile, the first reading assures us that the Lord has come to dwell among us and surround us like a wall of fire. In our own Calvary experience, God is with us, just as God was with Jesus on the cross. When we find ourselves in the weakest state of life, our God is present around us like a wall of fire and protects us.

-Fr. Preetam Vasuniya (Indore Diocese)


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!