वर्ष -1, बीसवाँ सामान्य सप्ताह, शुक्रवार

पहला पाठ : रूत 1:1.3-6.14b-16.22

1) न्यायकर्ताओं के समय देश में अकाल पड़ा, इसलिए यूदा के बेथलेहेम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और अपने दोनों पुत्रों के साथ मोआब के मैदान में बसने आया।

3) नोमी का पति एलीमेलेक मर गया और वह अपने दोनों पुत्रों के साथ रह गयी।

4) उन्होंने मोआबी स्त्रियों के साथ विवाह किया - एक ओर्पा कहलाती थी और दूसरी रूत। उन्होंने दस वर्ष तक वहाँ निवास किया।

5) इसके बाद महलोन और किल्योन भी मर गये और नोमी अपने दोनों पुत्रों और अपने पति से वंचित हो गयी।

6) तब उसने अपनी बहुओं के साथ मोआब के मैदान से चल देने का निश्चय किया; क्योंकि उसने सुना था कि प्रभु ने अपनी प्रजा की सुधि ली और उसे खाने के लिए रोटी दी थी।

14) दोनों बहुएँ फिर फूट-फूट कर रोने लगीं। ओर्पा अपनी सास को गले लगा कर अपने लोगों के यहाँ लौट गयी, किन्तु रूत अपनी सास से लिपट गयी।

15) नोमी ने उस से कहा, ‘‘देखो, तुम्हारी जेठानी अपने लोगों और अपने देवताओं के पास लौट गयी है। तुम भी अपनी जेठानी की तरह लौट जाओ।’’

16) किन्तु रूत ने उत्तर दिया, ‘‘इसके लिए अनुरोध न कीजिए कि मैं आप को छोड़ दूँ और लौट कर आप से दूर हो जाऊँ। आप जहाँ जायेंगी, वहाँ मैं भी जाऊँगी और आप जहाँ रहेंगी, वहाँ मैं भी रहूँगी। आपकी जाति मेरी भी जाति होगी और आपका ईश्वर मेरा भी ईश्वर होगा।

22) इस प्रकार नोमी अपनी मोआबी बहू रूत के साथ मोआब के मैदान से लौटी। वे जौ की कटनी के प्रारम्भ में बेथलेहेम पहॅुँची।

सुसमाचार : सन्त मत्ती 22:34-40

34) जब फरीसियों ने यह सुना कि ईसा ने सदूकियों का मुँह बन्द कर दिया था, तो वे इकट्ठे हो गये।

35) और उन में से एक शास्त्री ने ईसा की परीक्षा लेने के लिए उन से पूछा,

36) गुरुवर! संहिता में सब से बड़ी आज्ञा कौन-सी है?’’

37) ईसा ने उस से कहा, ’’अपने प्रभु-ईश्वर को अपने सारे हृदय, अपनी सारी आत्मा और अपनी सारी बुद्धि से प्यार करो।

38) यह सब से बड़ी और पहली आज्ञा है।

39) दूसरी आज्ञा इसी के सदृश है- अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार करो।

40) इन्हीं दो आज्ञायों पर समस्त संहिता और नबियों की शिक्षा अवलम्बित हैं।’’

📚 मनन-चिंतन

यद्यपि आज के सुसमाचार में येसु से पूछा गया प्रश्न उतने अच्छे उद्देष्य से नहीं पूछा गया था परन्तु वह प्र्श्न अपने आप में एक बहुत ही अच्छा प्रश्न है। येसु के समय यहूदी कानून में याने तोराह में 600 से अधिक आज्ञाएँ मानी जाती थीं। लोगों ने सवाल पूछा, 'क्या कोई एक आज्ञा थी जो अन्य सभी के ऊपर हो ?' फरीसियों के प्रश्न के उत्तर में यीशु ने जितना पूछा गया था उससे अधिक गहरा उत्तर दिया। उन्होंने न केवल सबसे महत्वपूर्ण आज्ञा दी, बल्कि जिसे वे स्वयं दो सबसे महत्वपूर्ण आज्ञा मानते थे।

दोनों आज्ञाओं में जो समान है वह है 'प्रेम' शब्द। ईश्वर के प्रति प्रेम हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए; केवल ईश्वर को ही हमारे पूरे अस्तित्व, हमें हमारे पूरे दिल, आत्मा और बुद्धि से प्यार करना है। येसु इस प्रथम आज्ञा को दूसरी महत्वपूर्ण आज्ञा से जोड़ते हैं और वो है, पड़ोसी के प्रति प्रेम। ऐसा लगता है कि येसु कह रहे हैं कि जो लोग पूरी तरह से ईश्वर से सच्चा प्रेम करते हैं, वे दूसरों के प्रति ईश्वर के प्रेम में बरबस ही बंध जाएंगे। वे दूसरों से उसी प्रकार प्रेम करेंगे जैसे ईश्वर उनसे प्रेम करता है। येसु अपने जीवन में प्रेम के इन दोनों पहलुओं को साकार करते हैं। इन दिनों में जब संसार में ईश्वर के नाम पर दूसरों को इतना कष्ट दिया जाता है, तो इन दो अविभाज्य आज्ञाओं को याद रखना अच्छा है। ये हमारे बपतिस्मा की बुलाहट का सार हैं तथा एक ही सिक्के के दो पहलु हैं। हम ईश्वर और एक दूसरे के प्रति प्यार में निरंतर बढ़ते रहें।

फादर प्रीतम वसुनिया - इन्दौर धर्मप्रांत

📚 REFLECTION


The motivation underpinning the question that the Pharisees ask Jesus in today's gospel reading left a lot to be desired. Yet, even though the motive for asking the question was suspect, the question itself was a very good one. There were considered to be over 600 commandments in the Jewish Law at the time of Jesus. Devout people asked the question, ‘Was there any one commandment that should stand above all the others?’ In answer to the question of the Pharisees Jesus gave more than he was asked for. He not only gave the most important commandment but what he considered to be the two most important commandments.

What is common to both commandments is the word ‘love’. God is to be the primary object of our love; God alone is to be loved with all our being, all our heart, soul and mind. Jesus seems to have been unique in linking this primary commandment with another commandment which was found in a different place in the Scriptures to that first commandment, the love of the neighbour. Jesus seems to be saying that those who truly love God with all their being will be caught up into God’s love of others, will love others in the way God loves them. Jesus is the one human being who fully embodies the two-fold love. His love for God was so total, his loving communion with God was so complete, that he became the perfect expression of God’s love for others. In these days when so much suffering can be inflicted on others in the name of God, it is good to be reminded of these two inseparable commandments. They are the essence of our baptismal calling.

-Fr. Preetam Vasuniya


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!